फारूक अब्बास। अगर आप बैंकिंग सिस्टम से जुडे हो या आपका बैंक में खाता है तो आप ने IFSC Code के बारे में जरूर सुना होगा। IFSC कोड की जरूरत ...
फारूक अब्बास। अगर आप बैंकिंग सिस्टम से जुडे हो या आपका बैंक में खाता है तो आप ने IFSC Code के बारे में जरूर सुना होगा। IFSC कोड की जरूरत ज्यादातर तब पडती है जब हम किसी को पैसे भेजते हैं। आइये जानते हैं कि आखिर ये IFSC कोड है क्या और कैसे किसी भी बैंक का IFSC कोड पता करते हैं।
IFSC कोड क्या होता है।
भारत वर्ष में लाखों बैंक शाखाऐं हैं और उन बैंक शाखाओं की पहचान के लिये एक विशिष्ट कोड जारी होता है। उसे IFSC कोड कहते हैं। इस कोड के जरिये आप किसी भी बैंक की शाखा तक पहुॅच सकते हो। IFSC कोड किसी भी शाखा की एक विशेष पहचान होती है जिसका इस्तेमाल NEFT, RTGS, IMPS जैसी Fund Transfer सेवाओं के साथ साथ बैंक के आतंरिक कार्यो के लिये भी किया जाता है।
IFSC कोड का पूरा नाम Indian Finance System Code है। जिसे हम हिन्दी में भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता कहते हैं। ये कोड 11 अंको का होता है जिसमें Alphabetic व Numeric शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। ये अंक एक खास क्रम में लगाये जाते हैं जो कि इसकी विश्ष्टिता जाहिर करते हैं। हर बैंक शाखा का अपना अलग कोड होता है। इस कोड के जरिये किसी भी बैंक शाखा का नाम, पूरा पता हासिल किया जा सकता है।
ये भी पढेंः-
IFSC कोड में ग्यारह अंक होते हैं जिनमें शुरूआत के चार अंक अंग्रेजी के अक्षरों में (Alphabetic) होते हैं वहीं पाॅचवा अंक जीरो होता है और बाकी के 6 अंक अल्फाबेटिक या नुमेरिक या दोनो हो सकते हैं।
शुरू के पाॅच अंक कई बैंक शाखाओं के समान हो सकते हैं लेकिन अन्तिम 6 अंक प्रत्येक बैंक शाखा के लिये अलग होते हैं। ये यूनिक होते हैं।
IFSC कोड का सही नाम IFSC ही है क्योंकि लास्ट का वर्ड 'C' कोड को ही रिप्रजेन्ट करता है लेकिन फिर भी IFSC की जगह IFSC कोड ही कहते है। जबकि ये शुध्द नही हैं।
IFSC कोड के क्या इस्तेमाल हैं
1. अगर आप किसी भी फण्ड ट्रान्सफर सेवा जैसे NEFT, RTGS या IMPS का इस्तेमाल करके कहीं दूर फण्ड भेजोगे तो आपको IFSC कोड की आवश्यकता पडेगी।
2. बैंक शाखाऐं कैश को मैनेजमेन्ट करने के लिये आपस में भी लेन-देन करती हैं जिनका हिसाब IFSC कोड के जरिये ही रखा जाता है।
3. आरबीआई सभी बैंक शाखाओं पर निगरानी रखती है, इसके लिये IFSC कोड जरूरी है।
4. बैंक अपने आंतरिक कार्यों के लिये भी IFSC कोड का इस्तेमाल करती है।
किसी भी बैंक का IFSC कोड कैसे पता करें
IFSC कोड पता करना बेहद आसान हैं। अगर आप अपना IFSC कोड जानना चाहते हो तो अपनी बैंक पासबुक का पहला पेज देखिये। इस पेज पर आपके नाम, बैंक अकाउण्ट के साथ साथ IFSC कोड भी प्रिन्ट होता है। वहीं आप अपनी चेक बुक पर भी IFSC कोड देख सकते हो ये चेकबुक पर भी प्रिन्ट होता है। इसके अलावा प्रत्येक बैंक के दीवारों पर IFSC कोड लिखा हुआ कागज चस्पा रहता है। फिर भी आप को IFSC कोड नही पता चल पा रहा है तो आप अपने बैंक के किसी भी कर्मचारी से IFSC कोड पूंछ सकते हो। इसके अलावा इण्टरनेट पर भी कई बेबसाइट मौजूद हैं जिन पर आप पूरे भारत वर्ष की किसी भी बैंक का IFSC Code सर्च कर सकते हो।

COMMENTS