फारूक अब्बास। बैंकिंग सिस्टम से जुडने के लिये बैंक खाता होना जरूरी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत आज लगभग हर भारतीय का अपना बैंक खात...
फारूक अब्बास। बैंकिंग सिस्टम से जुडने के लिये बैंक खाता होना जरूरी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत आज लगभग हर भारतीय का अपना बैंक खाता है। प्रत्येक आम आदमी को एक बचत खाता (Saving Account) खुलवाना जरूरी होता है। जिससे वह अपनी धनराशि को जमा करता है और बचत करता है, साथ ही उस धनराशि पर ब्याज भी प्राप्त करता है।
बचत खाता क्या होता है
नाम से स्पष्ट हैं कि यह खाता बचत करनें के लिये खोला जाता है। कोई भी व्यक्ति सिंगल या ज्वाइन्ट तरीके से खाता खुलवा सकता है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार, छात्र, नौकरीपेशा, पेंशसनर, आदि इस खाते को खोलते हैं। इस खाते में खाताधारक को ब्याज (Interest) भी दिया जाता है।
इन खातों में आपको लेन-देन पर भी कोई चार्ज नही देना होता है। लेकिन आप ऐसे खातों को व्यापार या बडे लेन-देन के लिये इस्तेमाल नही कर सकते हो। इन खातों के संचालन पर कुछ लिमिट है, जैसे एटीएम से 6 महीने के अन्दर तीस बार से ज्यादा पैसे नही निकाल सकते। इस से ज्यादा ट्रान्जेक्शन पर आपको कुछ चार्ज देना होता है। बचत खाते खुलवाने पर आपको एक न्यूनतम धनराशि 100 रूपये से 1000 रूपये तक बैंक में जमा करवानी होती है।
ये भी पढें
1. बैंक क्या होती है, कैसे करती है काम।
2. प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है।
3. खाते क्या होते हैं, खाते कितने प्रकार के होते हैं।
1. बैंक क्या होती है, कैसे करती है काम।
2. प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है।
3. खाते क्या होते हैं, खाते कितने प्रकार के होते हैं।
बचत खाते का उपयोग एक सीमित बैंकिंग जरूरत वाले लोग करते हैं। आइये जानते हैं बचत खाता किसके लिये जरूरी है। अगर आप भी इनमें से एक हो तो आपके पास एक बचत खाता होना चाहिये।
1. छात्र
2. ग्रहणी
3. नौकरीपेशा व्यक्ति
4. रिटायर्ड व्यक्ति
बचत खाता खुलवानें के फायदे
1. आपके द्वारा बचत खाते (Saving Account) मंे जमा किये गये पैसे पर बैंक द्वारा ब्याज (interest) दिया जाता है। बैंक इस पर 6 प्रतिशत तक ब्याज देती हैं। जिससे आपको कुछ मुनाफा होता है।
2. बचत खाते पर एटीएम (ATM) और नेटवेकिंग (NET BANKING) की फ्री सुविधा दी जाती है। जिससे आप बिना बैंक जाऐ भी बैंकिंग कार्य निपटा सकते हो।
3. अगर आपके बचत खाते (Saving Account) पर अच्छा लेन-देन होता है तो बैंक द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड (Credit Card) भी जारी किया जाता है जिससे आप अपने खाते में पैसे न होने पर भी शाॅपिंग कर सकते हो और पैसे निकाल सकते हो।
4. बचत खाता (Saving Account) पर आपको चेकबुक (Cheque Book) प्राप्त होती है, जिसे आप नाॅन कैश ट्रान्जेक्शन (Non Cash Transaction)भी कर सकते हो। नाॅन केश ट्रान्जेक्शन सुरक्षित माना जाता है।
5. बचत खाता (Saving Account) पर आप मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) का इस्तेमाल करके जहाॅ चाहो वहाॅ बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. बचत खाते (Saving Account) में आपको पासबुक दी जाती है जिससे आप अपने बैंक में किये गये सभी लेन-देन का ब्यौरा देख सकते हो।
बचत खाता कैसे खुलवाऐं
बचत खाता (Saving Account) खुलवाना बेहद आसान है। आप किसी भी बैंक में जाकर अकाउण्ट ओपनिंग फाॅर्म भरकर दे सकते हो। एकाउण्ट ओपनिंग फाॅर्म में आपको बताना होता है कि आपको बचत खाता (Saving Account) खोलना हैं।अकाउण्ट ओपनिंग फाॅर्म खुलवानें के लिये आपको आवश्यक पहचान व पते के प्रमाण के दस्ताबेज देने होंगे। इसके अलावा अब आप घर बैठे ही विभिन्न बैंको में बचत खातों (Saving Account) के लिये आवेदन कर सकते हो। कई बैंक सिर्फ एक मोबाइल एप्पलीकेशन के माध्यम से ही खाता खोल देती हैं। वही आप प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तगर्त भी बचत खाता खुलवा सकते हो।
बचत खाता खुलवानें के लिये आवश्यक दस्तावेज
बचत खाता खोलने के लिये आपको पहचान के प्रमाण के लिये आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आादि में से किसी एक की आवश्यकता होगी। वहीं पते के प्रमाण के लिये आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड बिजली का बिल, किराए की रसीद, प्रधान, वार्ड मेम्बर द्वारा लिखित प्रमाण पत्र आदि में से किसी एक की आवश्यकता होगी।
1. State Bank Of India में बचत खाता (Saving Account) कैसे खुलवाऐं
2. Bank Of Baroda में बचत खाता (Saving Account) कैसे खुलवाऐं
3. ICICI बैंक में बचत खाता (Saving Account) कैसे खुलवाऐं
4. Punjab National Bank में बचत खाता (Saving Account) कैसे खुलवाऐं
5. Bank Of India में बचत खाता (Saving Account) कैसे खुलवाऐं

COMMENTS