फारूक अब्बास। प्रधानमंत्री जनधन योजना के सभी खातों पर बैंको द्वारा निशुल्क रूपे एटीएम कम डेबिट कार्ड (Rupay Card) दिये गये हैं। इन कार्ड...
फारूक अब्बास। प्रधानमंत्री जनधन योजना के सभी खातों पर बैंको द्वारा निशुल्क रूपे एटीएम कम डेबिट कार्ड (Rupay Card) दिये गये हैं। इन कार्ड से आप एटीएम से नकदी निकालनें के साथ साथ ही आॅनलाइन भुगतान कर सकते हैं साथ ही कई अन्य बेनिफिटस भी इन कार्ड्स पर दिये गये हैं। आइये जानते हंै रूपे कार्ड के बारें में
रूपे कार्ड क्या हैं
रूप कार्ड दो शब्द रूपी और पेमेन्ट से मिलकर बनाया है। रूपे कार्ड भारत का देशी भुगतान प्रणाली पर आधारित एटीएम कार्ड है। इसे वाकी कार्ड जैसे वीजा व मास्टर कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जाता है। रूपे कार्ड को 26 मार्च 2012 में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के द्वारा विकसित किया गया था लेकिन ये प्रचलन में प्रधानमंत्री जनधन योजना के बाद आया है।
रूपे डेबिट कार्ड शुध्द रूप से भारतीय भुगतान कार्ड है। जिसका इस्तेमाल नगद निकासी व डिजीटल पेमेन्ट भुगतान के लिये किया जाता है। रूपे कार्ड के विकास के बाद भारत दुनिया का चाौथा ऐसा देश है जिसके पास खुद का पेमेन्ट गेटवे (Payment Gateway) है। इससे पहले सिर्फ अमेरिका, जापान और चीन के पास ही पेमेन्ट गेटवे था।
ये भी पढेंः-
रूपे कार्ड को कहा इस्तेमाल कर सकते हैं
एटीएम मशीन पर
रूपे कार्ड के इस्तेमाल से आप एटीएम मशीन से नगद निकासी कर सकते हो। वहीं बैलेंस इन्क्वायरी, मनीट्रान्सफर, पिन बदलना आदि कार्यों का आप एटीएम मशीन पर रूपे कार्ड के इस्तेमाल से कर सकते हो। रूपे कार्ड से आप एक दिन में 40 हजार रूपये तक निकाल सकते हो।
दुकानों पर भुगतान के लिये
आप रूपे कार्ड से दुकानों पर भुगतान कर सकते हो। इसके लिये दुकानों पर PoS मशीन लगी होती हैं जिनके जरिये आप किसी भी सेवा/प्रोडक्ट के बदले नगद भुगतान की जगह रूपे कार्ड से डिजीटल भुगतान कर सकते हो।
आॅनलाइन पेमेन्ट के लिये
रूपे कार्ड भारत मे लगभग हर बेबसाइट द्वारा स्वीकार किया जाता है। आप रूपे कार्ड के इस्तेमाल से सेवाओं/प्रोडक्ट के बदले आॅनलाइन भुगतान कर सकते हो।
रूपे कार्ड का वैश्विक स्तर
NPCI ने रूपे कार्ड को बेहतर बनाने के लिये दुनिया भर में कई टाइअप किये हैं जिसके कारण रूपे कार्ड विदेशों में भी स्वीकार किये जाते हैं। रूपे कार्ड के दुनिया भर में 25 लाख उपभोक्ता हैं।
एनपीसीआई ने कार्ड जारी करने वाली एक अमेरिकी कम्पनी डिस्कवर फाइनेंसियल सर्विस के साथ एक करार किया है जिसके तहत रूपे कार्ड को दुनिया भर में सभी डिस्कवर और डिनर पीाओएस और एटीएम नेटवर्क पर स्वीकार किया जाता है। NPCI और Japan Credit Bureau International के बीच हुये एक काॅन्ट्रेक्ट के अनुसार जेसीबीआई के सभी एटीएम नेटवर्क और पीओएस पर रूपे कार्ड स्वीकार किये जाते हैं। चाइना यूनियन पे से हुये गठबन्धन के तहत चाइना यूनियन पे के सभी एटीएम नेटवर्क और PoS पर रूपे कार्ड स्वीकार किये जाते हैं।
रूपे कार्ड के फायदे
1. रूपे कार्ड के इस्तेमाल से आप देश भर के किसी भी एटीएम से निशुल्क बैंेकिंग सेवाओं जैसे नगद निकासी, मनीट्रान्सफर, बैलेन्स इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट आदि सेवाओं का लाभ ले सकते हो।
2. रूपे कार्ड से आप देश भर की 10000 से ज्यादा बेबसाइट पर आॅनलाइन भुगतान भी कर सकते हो।
3. रूपे कार्ड विदेशों में भी स्वीकार किया जाता जिससे आप अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर भी लेन-देन कर सकते हो।
4. रूपे कार्ड से इण्टरनेट बंैकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाओं का लाभ ले सकते हो।
5. देश भर में 9 लाख से ज्यादा PoS पर रूपे कार्ड स्वीकार किये जाते हैं।

COMMENTS