फारूक अब्बास। बैंकिंग सिस्टम से जुडने के लिये बैंक खाता होना जरूरी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत आज लगभग हर भारतीय का अपना बैंक खात...
फारूक अब्बास। बैंकिंग सिस्टम से जुडने के लिये बैंक खाता होना जरूरी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत आज लगभग हर भारतीय का अपना बैंक खाता है। अपने बिजनिस को बैकिंग सिस्टम से जोडने के लिये आपको बैंक खाता खुलाना जरूरी है। जानिये बचत खाता क्या होता है, बचत खाता कैसे खुलवाऐं
चालू खाता क्या होता है
कई प्रकार के खातों में चालू खाता (Current Account) भी एक प्रकार का खाता होता है। ये खाता बचत खाते से अलग काम करता है। बचत खाते में लेन-देन की एक सीमा होती है। लेकिन चालू खाते में लेन-देन की कोई सीमा नही होती है। वहीं चालू खाते पर आपको कोई ब्याज नही मिलता है।अगर आप एक व्यापारी हैं तो आप के पास चालू खाता होना चाहिये। चालू खाता (Current Account) व्यापारियों के लिये काफी फायदेमंद होता है।
ये भी पढें
चालू खाता कौन खुलवा सकता है
चालू खाता वे लोग खुलवा सकते हैं जिनके लेन-देन बडे होते हैं और वे एक दिन मंे एक से ज्यादा लेन-देन करते हैं। कोई भी व्यक्ति पर्सनल इस्तेमाल के लिये भी चालू खाता खुलवा सकता है लेकिन इसमें उसे कोई फायदा नही होता इसलिये सलाह दी जाती है कि पर्सनल इस्तेमाल के लिये बचत खाता ही खुलवाया जाऐ। व्यापारी, फर्म या कम्पनी के लिये चालू खाता ही खुलवाया जाता है।
चालू खाते के फायदे
1. चालू खाते पर लेन-देन की कोई लिमिट नही होती है। इसलिये अगर आप बडे या एक से ज्यादा लेन-देन करते हैं तो चालू खाता आपके लिये फायदेमंद हैं।
2. चालू खाते पर चेकबुक जारी की जाती है जिसमें बचत खाते पर जारी की गई चेकबुक से ज्यादा चेक होते हैं। आप चेक बुक के इस्तेमाल से नाॅन कैश ट्रान्जेक्शन कर सकते हैं।
3. चालू खाते पर इण्टरनेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है जिससे आप घर बैठे ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हो और इस पर भी कोई लिमिट नही होती है।
4. चालू खाते पर आपके ट्रान्जेक्शन के अनुसार बैंक ओवरड्राफ्ट या लिमिट की सुविधा देती हैं जिसके इस्तेमाल से आप खाते में जमा पैसों से ज्यादा पैसा बैंक से निकाल सकते हो।
चालू खाते के नुकसान
1. चालू खाते में आपको एक न्यूनतम धनराशि 10000 रूपये या इससे अधिक जमा करने होते हैं। जिन्हे आप निकाल नही सकते। अगर आप की खाते में न्यूनतम धनराशि के कम धनराशि होती है तो बैंक आप से चार्ज बसूलना शुरू कर देते हैं।
2. चालू खाते पर किसी भी प्रकार का ब्याज नही मिलता है। इसलिये किसी भी व्यक्ति को पर्सनल इस्तेमाल के लिये ये खाते नही खुलवाने चाहिये।
चालू खाता कैसे खुलवाऐं
अगर आप व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिये चालू खाता खुलवा रहे हो तो आपको बचत खाते की तरह ही पहचान व पते का प्रमाण देना होगा। लेकिन अगर आप किसी बिजनिस, संस्था, क्लब, फर्म या कम्पनी के लिये चालू खाता खुलवा रहे हो तो आपको उस बिजनिस, संस्था, क्लब, फर्म या कम्पनी के लीगल डोक्यूमेंन्ट की छायाप्रति भी बैंक में जमा करवानी होगी।
चालू खाता खुलवानें के लिये आवश्यक दस्तावेज
चालू खाता खुलवानें के लिये खाताधारक को अपनी पहचान के प्रमाण के लिये आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक प्रुफ और पते के प्रमाण के लिये आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मूल निवास, राशन कार्ड, बिजली का बिल, किराये की रसीद आदि में से कोई एक प्रुफ देना होता है। वहीं अगर आप किसी बिजनिस, संस्था, क्लब, फर्म या कम्पनी के लिये चालू खाता खुलवा रहे हो तो आपको उस बिजनिस, संस्था, क्लब, फर्म या कम्पनी के लीगल डोक्यूमेंन्ट की छायाप्रति भी बैंक में जमा करवानी होगी।
1. भारतीय स्टेट बैंक में चालू खाता कैसे खुलवाऐं
2. आईसीआईसीआई बैंक में चालू खाता कैसे खुलवाऐं
3. पंजाब नेशनल बैंक में चालू खाता कैसे खुलवाऐं
4. बैंक आॅफ इण्डिया में चालू खाता कैसे खुलवाऐं

COMMENTS