फारूक अब्बास। अगर आप बैंक खाता धारक हैं तो आपने क्रेडिट कार्ड के बारे में जरूर सुना होगा। क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक नुमा कार्ड होता है ...
फारूक अब्बास। अगर आप बैंक खाता धारक हैं तो आपने क्रेडिट कार्ड के बारे में जरूर सुना होगा। क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक नुमा कार्ड होता है जिससे बैंकिंग कार्यों को पूरा किया जाता है। यह देखने में बिल्कुल डेबिट कार्ड के जैसा होता है। पिछले कुछ वर्षों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी बडा है। आइये जानते हैं क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी
क्रेडिट कार्ड क्या होता है
बैंको द्वारा अपने ग्राहकों का एक कार्ड जारी किया जाता है जो कि देखने में बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह होता है। क्रेडिट कार्ड धारक को बैंक द्वारा क्रेडिट दिया जाता है। बैंक में पैसे न होने की स्थिति में भी क्रेडिट धारक नगद भुगतान, बिल पेमेन्ट, मनी ट्रान्सफर जैसी सेवाओं का लाभ ले सकता है। बदले में बैंक उससे कुछ ब्याज चार्ज करती है।
क्रेडिट कार्ड एक तरह से डेबिट कार्ड ही की तरह होता है लेकिन डेबिट कार्ड में आप उतने पैसों का ही इस्तेमाल कर सकते हो जितने आपके बैंक खाते में जमा हैं। लेकिन के्रडिट कार्ड के जरिये आप बैंक में जमा पैसों से ज्यादा का भी इस्तेमाल कर सकते हो। यह एक तरह से आपको बैंक के द्वारा दिया जाना वाला उधार है।
क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी उधार की सुविधा है, जिसमें आप खुद के पास से नकद पैसे खर्च करने की बजाय बैंक की तरफ से आपको दिए गए क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के जरिये आप तरह-तरह की खरीदारी और अन्य जरूरी भुगतान कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है
जब आप क्रेडिट कार्ड के जरिये किसी मर्चेन्ट को भुगतान करते हो तो बैंक द्वारा उस मर्चेन्ट को भुगतान कर दिया जाता है और बैंक का आप पर उधार हो जाता है। जिसे आप बाद में अपने बैंक में जमा कर सकते हो। बैंक इसके बदलें मंे आपसे मामूली सा ब्याज होता है। यह ब्याज राषि और चुकाऐ गये समय पर निर्भर करता है।
बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड पर एक लिमिट तय की जाती है। के्रडिट कार्ड होल्डर उस लिमिट के हिसाब से ही भुगतान कर सकता है। यह लिमिट मासिक या वार्षिक हो सकती है। बैंक लिमिट का निर्धारण खाताधारक के लेन-देन, सैलरी के हिसाब से करते हैं।
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार का होता है।
बैक कुछ कम्पनियों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं वे कम्पनियाॅ निम्न प्रकार हैं इन कम्पनियों के क्रेडिट कार्ड के चार्ज, सुविधाऐं अलग अलग होती हैं।
इन क्रेडिट कार्ड पर पैसों निकालनी की सुविधा, षाॅपिंग की सुविधा, डिस्काउण्ट आदि अलग अलग कैटगरी के हिसाब से होती है।
ये भी पढेंः-
क्रेडिट कार्ड के फायदे
1. क्रेडिट कार्ड का सबसे बडा फायदा यह है कि आपके बैंक में पैसे न होने की स्थिति मंे भी आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर भुगतान आदि सेवाओं का लाभ ले सकते हो।
2. के्रडिट कार्ड बहुत हल्का और पतला होता है आप इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हो।
3. क्रेडिट कार्ड के जरिये आप नकद भुगतान भी कर सकते हो।
4. क्रेडिट कार्ड पर आपको बहुत ज्यादा ब्याज नही देना होता है।
5. क्रेडिट कार्ड शाॅपिंग करने का एक अच्छा विकल्प है, कई कम्पनियाॅ क्रेडिट कार्ड पर षाॅपिंग करनें पर आपको अच्छा खासा डिस्काउण्ट देती हैं।
6. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आप कोई भी मंहगी चीज जैसे आईफोन या अन्य को किश्तों में खरीद सकते हो।
7. क्रेडिट कार्ड के जरिये आप इमरजेंसी में लोन भी ले सकते हो।
8. अगर आप के्रडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करते हो, सभी भुगतान सही समय पर करते हो तो आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है जिससे भविष्य में आपको लोन मिलने की सम्भावना अधिक रहती है।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान
1. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करनें पर आपको चार्ज देना होता है। कुछ बैंक इसके लिये बहुत ज्यादा चार्ज लेती हैं।
2. क्रेडिट कार्ड के सेवाओं के लिये बैंक आपसे चार्ज लेती हैं। कई बैंक बहुत ज्यादा चार्ज लेती हैं।
3. क्रेडिट कार्ड से आप महीनें कुछ निश्चित लेन-देन ही बैंक से फ्री कर सकते हो, इसके बाद आपको हर ट्रान्जेक्शन पर चार्ज देना होता है।
4. क्रेडिट कार्ड के साथ आपको एक गुप्त कोड दिया जाता है अगर वो कोड किसी को पता चल जाऐ तो आपको क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपके सारे पैसे निकाल सकता है।
5. कई बार आपका क्रेडिट कार्ड इण्टरनेट कनेक्टिीविटी की वजह से काम नही करता है जिसकी वजह से आपको मुश्किलों का सामना करना पड सकता है।
6. सर्वे में पाया गया है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करनें वाले लोग ज्यादा खर्चीले होते हैं जिसकी वजह से उनकी सेविंग्स पर फर्क पडता है।
7. आप के साथ बैंक खाते से किये गये फ्राॅड में अपराधी का पता लगाना सम्भव होता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड से किये गये फ्राॅड में अपराधी का पता लगाना काफी मुश्किल होता है।
8. कई बार के्रडिट कार्ड के ज्यादा इस्तेमाल करनें के कारण हम पर बैंक का काफी कर्ज हो जाता है। जिसकी हमें भारी कीमत अदा करनी होती है।
क्रेडिट कार्ड कैसे बनबाऐं
क्रेडिट कार्ड बनबानें के लिये आपको अपने बैंक में जाकर अप्पलाई करना होगा। आप आॅनलाइन के्रडिट कार्ड भी अप्पलाई कर सकते हो। बैंक आप खाते में लेन-देन व आपके सिविल स्कोर के आधार पर आपको क्रेडिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड की लिमिट जारी करेगी। क्रेडिट कार्ड के लिये आपके खाते में सही लेन-देन होना चाहिये। कई प्राइवेट कम्पनियाॅ भी बैंक के अलावा आपको क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं। लेकिन उनके षुल्क थोडे ज्यादा होता हैं।
ये भी पढें
1. बैंक आॅफ बडौदा का क्रेडिट कार्ड कैसे बनबाऐं
2. आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनबाऐं
3. आॅनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे अप्पलाई करे

COMMENTS