फारूक अब्बास। अगर आप को किसी भी पर्सनल या प्रोफेशनल काम के लिये पैसे की आवश्यकता है तो आपके पास बैंक लोन (Bank Loan) एक अच्छा विकल्प हो स...
फारूक अब्बास। अगर आप को किसी भी पर्सनल या प्रोफेशनल काम के लिये पैसे की आवश्यकता है तो आपके पास बैंक लोन (Bank Loan) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये बैंको द्वारा दिया गया उधार होता है जिसे आप थोडा-थोडा करके किश्तों में चुका सकते हो। आइये जानते हैं बैंक लोन क्या होता है और कैसे मिलता है
बैंक लोन (Bank Loan) क्या होता है
बैंक लोन बैंकों द्वारा दिया गया एक प्रकार का उधार होता है। जो कि आपको अपने बिजनिस या किसी पर्सनल काम को पूरा करने के लिये दिया जाता है। इस पैसे को आप किश्तों में देे सकते हो। बदले में बैंक आप से ब्याज लेते हैं। बैंकों का मुख्य सोर्स आप इनकम ही लोन से प्राप्त होने वाला ब्याज होता है।
बैंक आपकी आमदनी और जरूरत के हिसाब से आपको पैसा उधार देती है। जिस पर आपसे कुछ ब्याज लेती है। ये ब्याज अलग अलग बैंकों में अलग हो सकती है।
बैंक लोन कितने प्रकार का होता है (Types of Loan)
भारत में अलग अलग कामों के लिये अलग अलग लोन दिया जाता है। इनमें ब्याज दर भी अलग अलग होती हैं। आइये जानते हैं विभिन्न प्रकार के लोन के बारे में
व्यक्तिगत लोन (Personal Loan)
इस लोन में आपको एक मुश्त पैसा मिल जाता है। इसका आप जैसे चाहो वैसे इस्तेमाल कर सकते हो। मसलन इस पैसे से आप शाॅपिंग कर सकते हो, छुट्टिया मना सकते हो। पर्सनल लोन आप किसी भी बैंक से ले सकते हो। पर्सनल लोन आपको आपकी सिविल स्कोर के हिसाब से दिया जाता है।
ऐजुकेशन लोन (Education Loan)
ये लोन भी सभी बैंको द्वारा दिया जाता है। ये लोन छात्रों को पढाई करने के लिये दिया जाता है। इस लोन पर ब्याज दर भी काफी कम होती है। वहीं जब तक आपकी पढाई पूरी नही हो जाती तब तक आपको कोई भी ब्याज या प्रीमीयम नही देना होता है। बल्कि आपको इसके लिये एक साल की और छूट मिलती है।
गोल्ड लोन (Gold Loan)
गोल्ड लोन आपको सबसे तेजी से मिलने वाला लोन है। अगर आपको पैसे की तत्काल जरूरत है तो आपको गोल्ड लोन मिल सकता है। इस लोन के लिये आपको बैंक के पास अपना गोल्ड जमा कराना होता है और आपके गोल्ड की क्वालिटी और कीमत के हिसाब से आपको गोल्ड लोन दे दिया जाता है। जब तक आप बैंक का पैसा नही चुका दे देते तब तक आपको आपका गोल्ड वापस नही मिलेगा।
सिक्योरिटी लोन अथवा गिरवी लोन (Mortgage Loan)
अगर आपके पास कोई म्युचुअल फण्ड, बाॅण्ड, शेयर बाॅण्ड या अन्य कोई ऐसे पेपर है जिनमे आपने पहले से ही इन्वेस्ट किया हो तो बैंक आपसे उन पेपर को जमा करके आपको लोन देती है। अगर आप लोन समय से नही चुका पाते हो तो बैंक आपके इन्वेस्टमेन्ट पेपर को बाजार में बेच देती है और अपना पैसा बसूल कर लेती है।
प्रोपर्टी लोन (Property Loan)
इस लोन में बैंक आपसे आपकी प्रोपर्टी जैसे घर, दुकान या प्लाॅट के पेपर जमा करवा लेती है और उसकी कीमत के हिसाब से आपको लोन दे देती है। अगर आप समय पर बैंक का पैसा वापस नही लौटा पाते तो बैंक आपकी प्रोप्रटी पर कब्जा करके बाजार में बेच देती है और अपना पैसा चुका लेती है। अगर आपकी प्रोपर्टी बैंक के लोन से ज्यादा की बिकती है तो बचा हुआ पैसा आपको वापस कर देती है।
होम लोन (Home Loan)
ये लोन आपको घर बनाने के लिये दिया जाता है। इस लोन में आपको कोई भी कागज गिरवीं नही रखने पडते हैं। ये लोन आपकी सैलरी या व्यापार के हिसाब से दिया जाता है। इस लोन में ब्याज अन्य लोन की अपेक्षा कम होती है। इस लोन को लेने के लिये आपका सिबिल स्कोर सही होना चाहिये। होम लोन लाॅग टर्म लोन होता है जिसको चुकाने की अवधि 5 वर्ष से 20 वर्ष तक होती है।
वाहन लोन (Vehicle Loan)
अगर आप कोई वाहन जैसे कार, या बाइक खरीद रहे हो तो बैंक आपको लोन देती है। इस लोन में आपके वाहन की मालिकाना हक बैंक के पास होता है। बैंक पुरानी या नई सभी प्रकार की गाढियों के लिये लोन देती है।
बिजनिस लोन (Business Loan)
ये लोन आपको व्यापार के लिये दिये जाने वाला लोन होता है। इस लोन में आपकी व्यापार और प्राफिट का एनलाइसिस किया जाता है उसके बाद आपको लोन दिया जाता है। ये लोन कई प्रकार से दिया जाता है इसमें सरकारी योजनाऐं भी होती हैं जिसके तहत इस लोन में कुछ छूट भी दी जाती है।
ये भी पढें
लोन लेने के फायदे
1. अगर आपके पास अपने बिजनिस या पर्सनल काम के लिये पर्याप्त पैसे नही हैं तो आप बैंक से लोन लेकर आपने कामों को पूरा कर सकते हो।
2. बैंक से लिये पैसो को आप धीरे धीरे चुका सकते हो। वहीं अगर आप किसी से कर्ज लेते हो तो आपको एकमुश्त पैसा देना होता है।
3. बैंक से लोन लेकर आप खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हो और एक बडे बिजनिस मैन बन सकते हो।
4. सामान्यतः बैंक का ब्याज आसान किश्तों मंे चुकाया जा सकता है।
बैंक लोन लेने के नुकसान
1. बैंक में आपको आसानी से लोन नही मिलता इसके लिये आपको बहुत सारे दस्ताबेज तैयार कराने पडते हैं।
2. कई बैंको की ब्याज दर बहुत ज्यादा होती हैं वहीं कुछ बैंक ग्राहक फ्रेण्डली न होने की वजह से लोन लेने वाले को काफी परेशान करती हैं।
3. अगर आप समय पर लोन नही दे पाते हो तो बैंक आपकी किसी भी प्रोपर्टी को बेचकर अपना पैसा बसूल कर सकती है।
4. बैंक से लोन लेन पर यदि आप सही समय पर किश्त जमा नही करते हो तो आपका सिविल स्कोर कम हो जाता है जिससे आपको भविष्य में लोन मिलने की सम्भावना कम हो जाती है।




COMMENTS