फारूक अब्बास। भारत में रहने के लिय आधार कार्ड होना जरूरी हो गया है। हिन्दुस्तान में लगभग प्रत्येक व्यक्ति पर आधार कार्ड है। आधार कार्ड के...
फारूक अब्बास। भारत में रहने के लिय आधार कार्ड होना जरूरी हो गया है। हिन्दुस्तान में लगभग प्रत्येक व्यक्ति पर आधार कार्ड है। आधार कार्ड के अनेको फायदे हैं उनमें से ही एक है आधार इनेवल पेमेन्ट सिस्टम । आइये जानते हैं आधार इनेवल पेमेंट सिस्टम (AEPS) के बारे में।
एईपीएस (AEPS) क्या है
भारत सरकार द्वारा 25 दिसम्बर 2016 को लाॅच की गई आधार इनेवल पेमेन्ट सिस्टम (AEPS) एक नई भुगतान प्रणाली है जिसमें न डेबिट कार्ड की जरूरत है और न ही बैंक में जाकर लम्बी लाइन लगाने की। ये एनसीपीआई द्वारा विकसित नई तकनीकि है। जिसके जरिये आप आधार कार्ड के इस्तेमाल से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। इसमें आपको अपना बायोमेट्रिक अथाॅटिकेशन देना होता है।
ये भी पढेंः-
एईपीएस (AEPS) कैसे काम करता है
एईपीएस लेन-देन के लिये आधार की जानकारी का इस्तेमाल करता है। इसके लिये आपको अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करना होता है। इसके बाद आप लेन-देन के लिये किसी भी एईपीएस सेण्टर पर जाकर आप लेन-देन करना होगा। आपको अपना 12 अंको का आधार कोड व बैंक का नाम बताना होता है। इसके बाद आपको फिंगर स्कैनर डिवाइस पर अपनी उंगली रखकर अनुमति देनी होती है। इसके बाद आपके खाते से लेन-देन हो जाता है।
फिंगर प्रिन्ट स्कैनर के अलावा भारत में विभिन्न पीओएस पर भी आधार इनेवल पेमेन्ट सिस्टम उपलब्ध है। वहीं कुछ एटीएम नेटवर्क में भी इस सेवा को शामिल किया जा रहा है। एईपीएस सिस्टम में बिना किसी पेपर वर्क और डेबिट कार्ड के ही लेन-देन किया जा सकता है। यह बेहद सुरक्षित है।
आधार इनेवल पेमेन्ट सिस्टम के जरिये आप पैसो की निकासी, जमा बैलेन्स इन्क्वाइरी आदि बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हो। वहीं आप इसका रिकाॅर्ड भी डिजीटली सेव रख सकते हो जिसे आप आधार कार्ड की बेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हो।
एईपीएस (AEPS) के फायदे।
1. आधार इनेवल पेमेन्ट सिस्टम से बिना पेपर वर्क, डेबिट कार्ड व बैंको की लाइन में लगे आप लेन-देन कर सकते हो।
2. आधार कार्ड से पेमेन्ट प्रक्रिया एक दम सुरक्षित है क्योंकि इसमें आपके फिंगर प्रिन्ट की आवश्यकता पडती है, कोई भी व्यक्ति आपके फिंगर प्रिण्ट की नकल नही कर सकता है।
3. ये बेहद आसान और तेज है।
4. आधार इनेवल पेमेन्ट सिस्टम के इस्तेमाल से कैशलैश लेन-देन को बढाबा मिलता है।
5. एईपीएस की जरिये लेन-देन करते वक्त आपको किसी को भी अपना खाता सख्या और आइएफएससी कोड बताने की जरूरत नही हैं।
6. आपको बैंक पासबुक साथ रखने की जरूरत नही हैं बस आपको अपना 12 अंको का आधार कार्ड नम्बर याद होना चाहिये।
7. आप अगर कहीं जा रहे हो तो आपको डेबिट कार्ड, बैंक पासबुक, चैकबुक साथ रखनी की जरूरत नही है। सिर्फ आप अपना आधार कार्ड नम्बर याद रख सकते हो।
एईपीएस (AEPS) के नुकसान
1. इसके लिये आपको अपनी बैंक खाते से अपना आधार नम्बर लिंक करवाना होगा। अगर आपके खाते से आपका आधार लिंक नही हैं तो आप एईपीएस का लाभ नही ले सकते हो।
2. कई बार आपके फिंगर प्रिन्ट सही तरीके से स्कैन नही हो पाते हैं जिसकी वजह से लेन-देन करते में कठिनाई होती है।
3. आधार इनेवल पेमेन्ट सिस्टम से लेन-देन करने के लिये आपको कुछ चार्ज पे करना पडता है।
4. अगर आप एईपीएस सिस्टम से पैसे निकाल रहे हो तो सावधानी बरते, केन्द्र संचालक आपके बताये गये पैसों से ज्यादा पैसों का विड्राल कर सकते हैं, बायोमैट्रिक अथोन्टिकेशन होने के कारण आप उन पर क्लेम भी नही कर सकते।
5. एईपीएस अभी भारत में सभी जगह प्रचलन में नही हैं।
एईपीएस सेवा का लाभ कहाॅ से लें
सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक जनसेवा केन्द्र व शहरी क्षेत्र में प्रत्येक पाॅच किमी पर एक जनसेवा केन्द्र की स्थापना की है। ज्यादातर जनसेवा केन्द्रों पर एईपीएस सेवा उपलब्ध होती है। वहीं बैंको के ग्राहक सेवा केन्द्र पर भी ये सेवा उपलब्ध होती है। इसके अतिरिक्त भी कई मोबाइल, कम्प्यूटर जाॅब वर्क की दुकानांे पर भी ये सुविधा उपलब्ध है।

COMMENTS