फारूक अब्बास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1 मई 2015 में अटल पेंशन योजना के नाम से एक नई शुरूआत की। इस योजना का उद्देश्य मध्यम व निम...
फारूक अब्बास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1 मई 2015 में अटल पेंशन योजना के नाम से एक नई शुरूआत की। इस योजना का उद्देश्य मध्यम व निम्न वर्ग के लोगों को पेंशन का लाभ देने का है। इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद निधन तक 1000रूपये से 5000 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाऐगी और आपकी मृत्यु के बाद आपके पति/पत्नी को पेंशन दी जाऐगी और उसकी मृत्यु के बाद आपके द्वारा बनाऐ गये नाॅमिनी का आपके द्वारा जमा की गई राशि वापस कर दी जाऐगी। आइये जानते हैं इस स्कीम के बारे में।
क्या है अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना जनसुरक्षा योजना का ही एक हिस्सा है। यह योजना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर चलाई गई है। जिसके तहत अटल पेंशन योजना के लिये आवेदन करना होता है। जिसके बाद आपके बैंक खाते से कुछ पैसे हर महीने कटते हैं। ये राशि आपकी उम्र के हिसाब से कटती है। जब आप की आयु 60 वर्ष हो जाती है तो आपको 5000 रूपये तक पेंशन मिलने लगती है। यह पेंशन आपको आजीवन मिलती है। इस पेंशन योजना के धारक की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलती रहेगी। सबसे खास बात यह है कि जीवनभर पेंशन पाने के लिए आपको आजीवन इस खाते में पैसे जमा नहीं करवाने होते हैं। साथ ही पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी। सरकार ने इस योजना में गारण्टी ली है कि अगर बैंक आपको पेंशन नही देती है तो फिर सरकार अपने खाते से आपको ये पैसा देगी।
अटल पेंशन योजना में कैसे आवेदन करें
अटल पेंशन योजना में आवेदन करनें के लिये आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये। इसके लिये आपके पास बैंक में एक बचत खाता होना बेहद जरूरी है। इसके बाद आपको बंैक में जाकर एक अटल पेंशन योजना का फाॅर्म भरकर देना होगा। इसके बाद आपके खाते से कुछ पैसे हर माह कटेंगे। यह पैसे निम्न चार्ट के अनुसार कटेंगे।
कौन उठा सकते हैं इस योजना के फायदा
1. प्रत्येक व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष तक हैं , वे आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
2. प्रत्येक वर्ग जो निजी संस्थान अथवा ऐसे विभाग में कार्य करते हैं, जहां सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन नहीं मिलती है, वे इस योजना द्वारा पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
3. वह व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय कम हो एवं जो आयकर चुकाने के दायरे में नहीं आता हो।
4. किसी भी बैंक का खाताधारक इस योजना का आसानी से लाभ उठा सकता है।
अटल पेंशन योजना के फायदे
1. मध्यम व निम्न वर्गीय लोगों को को बुढापे में पेशन काफी लाभदायक होगी।
2. अटल पेंशन योजना में पेशन धारक की मृत्यु के बाद उसके पति/पत्नी को पेंशन दी जाती है व उसकी भी मृत्ये के बाद उसके नाॅमिनी को भी पेंशन दी जाऐगी।
3. अगर किसी कारण वश पेंशनधारक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले ही हो जाती है तो नाॅमिनी का 8.5 लाख रूपये की धनराशि दे दी जाऐगी।
अटल पेंशन योजना के नुकसान
1. अगर आप 18 साल के हैं तो आपको कम प्रीमियम भरना होता लेकिन अगर आपकी उम्र 40 साल है तो आपको बहुत ज्यादा प्रीमियम भरना पडता है।
2. अटल पेंशन योजना एक लम्बा निवेश प्लान हैं ऐसे में इसको लेकर काफी शंकाऐं हैं।
3. अगर कोई व्यक्ति आज 18 साल की आयु में में अटल पेंशन योजना को लेता है तो उसे 2058 में जाकर 5000 रूपये प्रतिमाह मिलेगी। लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार 2058 मंे 5000 रूपये की वैल्यू 1000 रूपये के बराबर होगी। ऐसे में ये निवेश लाभदायक नही दिखता।


COMMENTS