फारूक अब्बास। भारत में बैकिंग सुविधाओं को आसान बनाने के लिये कई सेवाऐं शुरू की गई हंै। जिनमें से IMPS भी एक है। IMPS कहीं भी तत्काल मे पै...
फारूक अब्बास। भारत में बैकिंग सुविधाओं को आसान बनाने के लिये कई सेवाऐं शुरू की गई हंै। जिनमें से IMPS भी एक है। IMPS कहीं भी तत्काल मे पैसे भेजने की तकनीकि है। इसकी शुरूआत 2010 मे हुई थी। यह मूलतः मोबाइल उपभोक्ताओं के लिये शुरू की गई है। आइये जानते हैं IMPS के बारे में।
IMPS क्या है।
IMPS की फुल फाॅर्म Immediate Payment System है। हिन्दी में इसे तत्काल भुगतान सेवा कहते हैं। IMPS नेशनल पेमेन्ट काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया (NCPI) द्वारा प्रदत्त सेवा है। इस सेवा के जरिये आप तत्काल एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो। ये पैसे ट्रान्सफर करनंे का सबसे तेज तरीका है। आपके खाते से पैसे डेबिट होते ही रियल टाइम में दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे क्रेडिट हो जाऐंगे। IMPS से पैसे ट्रान्सफर करनें के लिये आपके पास Account Number और IFSC CODE होना जरूरी है। IMPS से आप 24×7 पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो।
इस सेवा को अगस्त 2010 में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लाॅच किया गया था बाद में 22 नवम्बर 2010 को इसे फुल लाॅच कर दिया गया। IMPS सेवाऐं सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र की सभी प्रमुख बैंक प्रोवाइड करवाती हैं। जिनकी सूची निम्न लिखित है।
ये भी पढेंः-
IMPS कैसे काम करता है।
IMPS के इस्तेमाल के लिये आपके पास नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग होनी चाहिये। इसके बाद आप IMPS का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये बेनिफिसरी का अकाउण्ट व आईएफएसी कोड जोडना होगा। उसके बाद आप अपने बैंक खाते से बेनिफिसरी के खाते पर चुटकियों मे पैसा ट्रान्सफर कर सकते हो।
इसके अतिरिक्त आप एटीएम कार्ड से भी IMPS सेवा का लाभ ले सकते हो। आप बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र, AEPS सुविधा केन्द्र से भी IMPS का लाभ ले सकते हो। वहीं भीम से भी आप तत्काल में पैसा भेज सकते हो।
IMPS के फायदे
1. IMPS से आप कभी भी किसी के भी बैंक के खाते में पैसे भेज सकते हो। ये छुटटी वाले दिन भी काम करता है।
2. IMPS किसी भी भुगतान के लिये अतिरिक्त शुल्क नही लेता। यह एक दम निःशुल्क सेवा है।
3. इसके लिये आपके पास सिर्फ बैंक का खाता संख्या और आईएफसी कोड होना चाहिये इन्ही दो चीजांे के माध्यम से आप पैसा भेज सकते हो।
4. IMPS के इस्तेमाल से आप अपना समय बचा सकते हो।
IMPS के नुकसान
1. IMPS इण्टरनेट होने की स्थिति में ही काम करता है, खराब कनेक्टविटी होने से ये काम नही करता, कई बार पैसे फंस जाते हैं।
2. IMPS एक दम निःशुल्क है लेकिन इसके जरिये पैसे भेजनें की लिमिट है आप एक खाते पर एक दिन में 10 हजार रूपये व पूरे दिन में सिर्फ 50 हजार रूपये ही भेज सकते हो।
3. अगर आप गलती से किसी दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज देते हो तो बैंक की कोई जिम्मेदारी नही होती है। आपको पैसा वापस लेने के लिये उसी व्यक्ति से सम्पर्क करना होगा जिसके खातेे में पैसे गये हैं।
List of participating banks in IMPS
Airtel Payments Bank Limited
Apna Cooperative Bank Ltd.
Allahabad Bank
Andhra Bank
Axis Bank
Adarsh Co-Operative Bank Ltd.
Bandhan Bank
Bank of Baroda
Bank of India
Bank of Maharashtra
Bassein Catholic Co-op Bank
BNP Paribas
Canara Bank
Catholic Syrian Bank
Central Bank of India
Citibank
City Union Bank
Corporation Bank
Cosmos Co-operative Bank
Dena Bank
Development Bank of Singapore
Development Credit Bank
Dhanalakshmi Bank
UNION BANK OF INDIA
Dombivli Nagarik Sahakari Bank
Federal Bank
HDFC Bank
HSBC
ICICI Bank
IDBI Bank
IDFC Bank
Indian Bank
Indian Overseas Bank
IndusInd Bank
ING Vysya Bank
Jammu & Kashmir Bank
Janata Sahakari Bank, Pune
Karnataka Bank
Karur Vysya Bank
Kerala Gramin Bank
Kotak Mahindra Bank
Lakshmi Vilas Bank
Mehsana Urban Co-operative Bank
Nainital Bank
NKGSB Co-operative Bank
Oriental Bank of Commerce
Paytm Payments Bank [3]
Pragathi Krishna Gramin Bank
Punjab and Maharashtra Co-op Bank
Punjab and Sind Bank
Punjab National Bank
Rajkot Nagrik Sahkari Bank Ltd
RBL Bank
Saraswat Bank
South Indian Bank
Standard Chartered Bank
State Bank of Bikaner and Jaipur
State Bank of Hyderabad
State Bank of India
State Bank of Mysore
State Bank of Patiala
State Bank of Travancore
Syndicate Bank
Tamilnad Mercantile Bank
Thane Janata Sahakari Bank
The A.P Mahesh Urban Co-op Bank
The Greater Bombay Co-op Bank
UCO Bank
Union Bank of Mandya
United Bank of India
Vijaya Bank
Yes Bank

COMMENTS