फारूक अब्बास। अगर आप बैंक आॅफ बडौदा से जुडकर काम करना चाहते हैं तो आपके लिये सुनहरा मौका है। आप बैंक आॅफ बडौदा का ग्राहक सेवा केन्द्र खोल...
फारूक अब्बास। अगर आप बैंक आॅफ बडौदा से जुडकर काम करना चाहते हैं तो आपके लिये सुनहरा मौका है। आप बैंक आॅफ बडौदा का ग्राहक सेवा केन्द्र खोल कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से आपको अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाऐं देनी होती है। जिसके एवज में बैंक आपको कमीशन देती हैै। अगर आप सही तरीके से बैंकिंग सेवाऐं अपने ग्राहकों को दे पाते हो तो आप महीनें में 50 हजार रूपये तक ग्राहक सेवा केन्द्र से कमा सकते हो।
बैंक आॅफ बडौदा के ग्राहक सेवा केन्द्र में आप क्या-क्या सुविधाऐं दे सकते हो-
ग्राहक सेवा केन्द्र के इंचार्ज/प्रभारी को बीसी/बैंक मित्र/विजनिस काॅरोपेडेन्स/व्यवसाय सम्पर्की भी कहा जाता है। बैंक आॅफ बडौदा के ग्राहक सेवा केन्द्र में बैंक से जुडी सभी मूलभूत सुविधाऐं आप अपने ग्राहकों को प्रोवाइड करवा सकते हो। जैसे खाता खोलना, पैसों का लेन-देन करना, आधार कार्ड को खाते से लिंक करना, मोबाइल नम्बर को खाते से लिंक करना, इंश्योरेन्स, आरडी, एफडी व लोन अन्य बैंकिंग सेवाऐं। ग्राहक सेवा केन्द्र प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुडी सभी सेवाऐं अपने ग्राहकों को प्रोवाइड कराते हैं।
बैंक आॅफ बडौदा का ग्राहक सेवा केन्द्र कैसे खोलेः-
बैंक आॅफ बडौदा का ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के लिये आपकी शैक्षिक योग्यता 12वीं पास व कोई कम्पयूटर कोर्स का सार्टिफिकेट होना चाहिये। इसके बाद आप ग्राहक सेवा केन्द्र प्रोवाइड कराने वाली ऐजन्सी से सम्पर्क कर सकते हो। जिनमें वयमटेक, फिया ग्लोबल, वक्रांगी आदि प्रमुख हैं। ये ऐजेन्सी आपको ग्राहक सेवा केन्द्र दिलाती हैं। इनके बारे में आप इण्टरनेट से जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसके अतिरिक्त आप सीधे बैंक जाकर बैंक मैनेजर से बात करके भी ग्राहक सेवा केन्द्र ले सकते हो। ग्राहक सेवा केन्द्र प्रोवाइड कराने वाली एजेन्सी आपसे कुछ रूपयों का डिमाण्ड ड्राफ्ट माॅगती हैं। जिसके बदलें में वो आपको फिंगर प्रिन्ट डिवाइस, बैंक साफ्टवेयर, ट्रैनिंग व टैक्नीकल सपोर्ट भी प्रोवाइड कराती हैं।
गा्रहक सेवा केन्द्र खोलनें के लिये आपको किन-किन चीजों की जरूरत पडेगी
1. आपके पास कम से कम 200 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिये। जिसमें आप अपना पूरा सेटअप बना सकते हो।
2. एक बेहतर क्वालिटी का कम्प्यूटर या लैपटाप
3. एक रंगीन या ब्लैक एण्ड व्हाइट प्रिन्टर
4. फिंगर प्रिन्ट डिवाइस
5. एक अच्छी स्पीड वाला इण्टरनेट कनेक्शन
6. फिंगर प्रिन्ट डिवाइस (कुछ कम्पनियाॅ खुद ही आपको फिंगर प्रिन्ट डिवाइस उपलब्ध कराती हैं)
7. एक अलमारी जिसमें आप सभी दस्तावेज सुरक्षित रख सकते हो।
इसके अलावा फर्नीचर में आपको एक टेबिल, तीन कुर्सी व तीन लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिये एक बैंच होनी चाहिये। आप अपने सामथ्र्य अनुसार फर्नीचर को ज्यादा बेहतर बना सकते हो।
ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के लिये कितने रूपयों की जरूरत पडेंगी
ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के लिये आपको 1 से 1.5 लाख रूपयों की आवश्यकता पडेगी। जिसके लिये आपको बैंक या किसी प्राइवेट कम्पनी से लोन भी आसानी से मिल जाता है। बैंक आपको ग्राहक सेवा केन्द्र खोलनें के लिये 2 लाख रूपये तक का लोन आसानी से दे देती है।
बैंक आॅफ बडौदा के ग्राहक सेवा केन्द्र में कितनी इनकम होती है
बैंक आॅफ बडौदा के ग्राहक सेवा केन्द्र में आप आसानी से 30 से 50 हजार रूपये महीने कमा सकते हो। बैंक आॅफ बडौदा का कमीशन चार्ट निम्नलिखित है।
|
सेवाऐं
|
कमीशन
|
|
आधार
कार्ड
के साथ (ईकेवाइसी)
खाता
खोलने
पर
|
रू0
25 कमीशन
|
|
जमा
निकासी
|
0.40 प्रतिशत
अधिकतम
40 रूपये
|
|
खाते
में
आधार
लिंक
|
रू0
5
|
|
प्रधानमंत्री
जीवन
ज्योति
बीमा
योजना
|
रू0
30
|
|
प्रधानमंत्री
सुरक्षा
बीमा
योजना
|
रू0
1
|
|
बैंक
के लोन की रिकवरी
करानें
पर
|
10 प्रतिशत
|
|
लोन
अप्रूव
करानें
पर
|
0.6 प्रतिशत
|
|
आरडी
या एफडी
पर
|
रू0
5 या
0.4 प्रतिशत
अधिकतम
100 रूपये
|
इसके अलावा बैंक आप से अन्य कार्य भी कराती है जैसे सर्वे, फील्ड के अन्य काम आदि, उसके एवज में बैंक आपको अलग से पैसा देती है। आपको पहले 6 महीने में 2500 रूपये महीना प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेगा।
बैंक आॅफ बडौदा का ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने का फायदा
1. बैंक आॅफ बडौदा के ग्राहक सेवा केन्द्रो पर खोले जाने वाले खातों का खाता संख्या तुरन्त मिल जाती है।
2. बैंक आॅफ बडौदा अपने ग्राहकांे कोई अतिरिक्त सेवा शुल्क नही लेती है जिससे ग्राहक खुश रहते हैं।
3. बैंक आॅफ बडौदा के ग्राहक सेवा केन्द्र में एईपीएस (आधार इनरोलमेन्ट पेमेन्ट सिस्टम) पहले से होता है जिसकी वजह से आप किसी भी बैंक के ग्राहक के पैसों का लेन-देन कर सकते हो।

COMMENTS