फारूक अब्बास। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तगर्त खाता खुलवाना बेहद ही आसान हैं। आज की पोस्ट में आप जानोगे के जनधन योजना के अन्तगर्त खा...
फारूक अब्बास। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तगर्त खाता खुलवाना बेहद ही आसान हैं। आज की पोस्ट में आप जानोगे के जनधन योजना के अन्तगर्त खाते कैसे खुलवाऐं। जनधन योजना के अन्तगर्त खाते खुलवाना बेहद आसान हैं। जनधन योजना के अन्तगर्त खाता किसी बैंक अथवा बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र/आउटलेट में खुलवाया जा सकता है। प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है जानने के लिये यहाॅ क्लिक करें।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तगर्त खाता खुलवाने के फायदेः-
जनधन योजना उन छोटे तबके के लोगों के लिये हैं जिनकी आय सामान्य हैं वे अपनी छोटी मोटी जरूरतों के लिये मुफ्त बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं और बैंकिंग सिस्टम से जुड सकते हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तगर्त वे लोग अपनी बचत कर सकते हैं ओर बैंकिंग सेवाओं का फायदा ले सकते हैं। जिसमे फण्ड ट्रान्सफर, लोन, ओवरड्राफ्ट, डेबिट कार्ड आदि शामिल हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों के आधार से लिंक कर दिया जाता है और सरकार द्वारा मिलने वाले सभी लाभ सब्सिडी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर स्कीम के जरिये सीधे लाभार्थी के खाते में भेज दिया जाता है। जिससे काफी हद तक भ्रष्टाचार पर रोक लगती है। इसके अतिरिक्त जनधन योजना के खातों पर इश्योरेन्स का लाभ भी दिया जाता है।
जनधन के खाते खुलवाने के लिये आवश्यक दस्तावेजः-
जनधन के खाते खुलवाने के लिये आपके पास पहचान का प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, पहचान पत्र, बैंक द्वारा मान्य अन्य कोई पहचान प्रमाण पत्र आदि होनी चाहिये। इसके अतिरिक्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर स्कीम का लाभ उठाने के लिये आपको अपने खाते से आधार लिंक करना होगा। यदि आपके पास कोई भी पहचान प्रमाण पत्र नही हैं तो आप किसी भी अ वर्ग के अधिकारी, विधायक या सांसद द्वारा जारी प्रमाणित पत्र को जमा कराके भी खाता खुलवा सकते हो लेकिन आपको इसके 6 माह के भीतर कोई भी एक सरकारी अथाॅरिटी द्वारा जारी पहचान पत्र जमा कराना होगा।
जनधन योजना के अन्तगर्त आप बैंक या बैंक मित्र/ग्राहक सेवा केन्द्र पर जाकर खाता खुलवा सकते हो।
बैंक में खाता खुलवाने की प्रक्रिया
इसके लिये आपको बैंक मे जाकर जनधन योजना के अन्तर्गत खाता खोलने का फार्म माॅगना होगा। जिसे आप यहाॅ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हो। उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज आपको जमा कराने होते हैं। जनधन योजना का खाता जीरो बैंलेंस से खोला जा सकता है इसलिये कोई भी राशि जमा करवाना अनिवार्य नही हैं। लेकिन आप अपनी सुविधा के अनुसार इसमें पैसे जमा करवा सकते हो। बैंक में फार्म जमा करने के बाद आपको बैंक अकाउण्ट नम्बर व पासबुक जारी कर दी जाऐगा। कुछ बैंक आपको उसी दिन बैंक अकाउण्ट जारी कर देती हैं लेकिन कुछ बैंक एक सप्ताह तक का समय लगाती हैं। बैंक अकाउण्ट नम्बर जनरेट होने के 15 से 20 दिन के भीतर आपके घर के पते आप आपका रूपे डेविट कार्ड पहुॅच जाता है। यदि आपको डेविट कार्ड तय समयावधि में आपके घर नही पहुॅचता तो आप बैंक जाकर आपका रूपे डेविट कार्ड प्राप्त कर सकते हो।
ग्राहक सेवा केन्द्र पर खाता खोलने की प्रक्रियाः-
ग्राहक सेवा केन्द्र पर खाता खोलने की प्रक्रिया थोडी आसान हैं। लेकिन यहाॅ खाता खोलने के लिये आपको सरकारी अथाॅरिटी द्वारा जारी प्रमाण पत्र देना अनिवार्य हैं। कुछ बैंको के ग्राहक सेवा केन्द्र पर आधार कार्ड देना जरूरी होता है। बैंक के ग्राहक सेवा केन्द पर खाता खोलने के लिये आपको खाता का फाॅर्म भरकर और आईडी प्रुफ जमा कराने होंगें। वहाॅ पर आपके फिंगर की बायोमेट्रिक ली जाऐगी उसके बाद आपका खाता व पासबुक जारी कर दिया जाऐगा। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवाऐं आप ग्राहक सेवा केन्द्र से सकते हो। यह बिल्कुल एक मिनी बैंक जैसा होता है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिये खाता खुलवाने के लिये आप बैंक की बेबसाइट से फाॅर्म डाउनलोड कर सकते हो। इसके अलावा आप बैंक की बेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हो। प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिये आप निम्न बैंको में खाता खुलवा सकते हो।
Public Banks List
इलाहाबाद बैंक
आंध्रा बैंक
बैंक ऑफ बडौदा
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
भारतीय महिला बैंक
केनरा बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
कॉर्पोरेशन बैंक
देना बैंक
आइडीबीआई बैंक
इंडियन बैंक
ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
सिंडिकेट बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
विजया बैंक
Private Banks List
एक्सिस बैंक लिमिटेड
धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
फेडरल बैंक लिमिटेड
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
इंडसइंड बैंक लिमिटेड
कर्नाटक बैंक लिमिटेड
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
यस बैंक लिमिटेड

COMMENTS