फारूक अब्बास। फिनो पेमेन्ट बैंक देश में तेजी से विस्तार कर रहा है। Fino Payment Bank ने 14 राज्यों में 410 शाखाऐं और 25000 कियोस्क बैंकिं...
फारूक अब्बास। फिनो पेमेन्ट बैंक देश में तेजी से विस्तार कर रहा है। Fino Payment Bank ने 14 राज्यों में 410 शाखाऐं और 25000 कियोस्क बैंकिंग प्वाइन्ट शुरू कर दिये हैं। फिनो बैंक आईसीआईसीआई बैंक की पार्टनर भी है। फिनो पेमेन्ट बैंक देश भर में ग्राहक सेवा केन्द्र खोलकर अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है। अगर आप भी फिनो पेमेन्ट बैंक से जुडना चाहते हो तो ये आपके लिये सुनहरा मौका है, आप फिनो बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र खोल सकते हो। FINO PAYMENT BANK KA GRAHAK SEWA KENDRA KAISE KHOLEN
फिनो पेमेन्ट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में आप क्या क्या सुविधाऐं दे सकते हो-
FINO PAYMENT BANK में आप ग्राहकों को बैंकिंग की सभी मूलभूत सेवाऐं जैसे खाता खोलना, पैसों का लेनदेन, इंश्योरेन्स, आरडी एफडी कर सकते हो। इसके अलावा फिनो पेमेन्ट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से आप अपने ग्राहकों को मनी डोमेस्टिक मनी ट्रान्सफर, इण्टरनेशनल मनी ट्रान्सफर, आधार इनेबल पेमेन्ट सिस्टम, बिल पेमेन्ट, मोबाइल रीचार्ज, कैश मैनेजमेन्ट सर्विस, ट्रैन, बस व होटल बुकिंग जैसी सुविधाऐं भी प्रोवाइड करा पाओगे।
ये भी पढेंः-
फिनो पेमेन्ट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र कैसे खालें-
फिनो पेमेन्ट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के लिये आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिये। आपके पास कम्प्यूटर का कोई सर्टिफिकेट होना चाहिये। वहीं आपके पास 200 वर्गफुट की जगह होनी चाहिये। इसके अलावा आपके पास आईडी प्रुफ आधार कार्ड व एड्रैस प्रुफ होना जरूरी है। FINO PAYMENT BANK के ग्राहक सेवा केन्द्र लेने के लिये आप को फिनो पेमेन्ट बैंक की आॅफिसियल बेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। आप यहाॅ क्लिक करके भी रजिस्टर कर सकते हो। रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में आपको अपना नाम, पता, मोबाइल व ईमेल पता, दुकान का पता व पिन कोड भरना होगा। उसके बाद आपको एक सप्ताह के भीतर कम्पनी आपसे सम्पर्क करेगी। आपको सभी दस्तावेजों की छायाप्रति जमा करानी होगी। 15 दिन में आपका फिनो पेमेन्ट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र का सेटअप पूरा हो जाऐगा।
ग्राहक सेवा केन्द्र खोलनें के लिये आपको किन-किन चीजों की जरूरत पडेगी
1. आपके पास कम से कम 200 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिये। जिसमें आप अपना पूरा सेटअप बना सकते हो।
2. एक बेहतर क्वालिटी का कम्प्यूटर या लैपटाप
3. एक रंगीन या ब्लैक एण्ड व्हाइट प्रिन्टर
4. फिंगर प्रिन्ट डिवाइस
5. एक अच्छी स्पीड वाला इण्टरनेट कनेक्शन
6. फिंगर प्रिन्ट डिवाइस (कुछ कम्पनियाॅ खुद ही आपको फिंगर प्रिन्ट डिवाइस उपलब्ध कराती हैं)
7. एक अलमारी जिसमें आप सभी दस्तावेज सुरक्षित रख सकते हो।
इसके अलावा फर्नीचर में आपको एक टेबिल, तीन कुर्सी व तीन लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिये एक बैंच होनी चाहिये। आप अपने सामथ्र्य अनुसार फर्नीचर को ज्यादा बेहतर बना सकते हो।
ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के लिये कितने रूपयों की जरूरत पडेंगी
ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के लिये आपको 1 से 1.5 लाख रूपयों की आवश्यकता पडेगी। जिसके लिये आपको बैंक या किसी प्राइवेट कम्पनी से लोन भी आसानी से मिल जाता है। बैंक आपको ग्राहक सेवा केन्द्र खोलनें के लिये 2 लाख रूपये तक का लोन आसानी से दे देती है।
फिनो पेमेन्ट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में कितनी इनकम होती है
FINO PAYMENT BANK बैंकिंग सेक्टर में नई है। इसलिये ये अपना नेटवर्क जमाने के लिये अपने बैंक मित्रों को जमकर कमीशन दे रही है। फिनो पेमेन्ट बैंक के साथ काम करके आप आसानी से 20 हजार रूपये से 50 हजार रूपये महीने तक कमा सकते हो।
फिनो पेमेन्ट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने का फायदा
1. फिनो पेमेन्ट बैंक बैंकिंग सेक्टर में नई बैंक है। इसलिये अभी ये अपने बिजनिस को बढाबा देने के लिये अपने बैंक मित्रों को ज्यादा आकर्षक कमीशन पैकेज दे रही है। वहीं ये मार्केटिंग पर काफी ध्यान दे रही है इसलिये आपको सीखने को मिलेगा।
2. फिनो पेमेन्ट बैंक पूरे भारत में अपनी बैंक शाखाऐं खोल रही है, जब आपके पास ज्यादा कस्टयूमर होंगे तो ये भी सम्भव है कि आपके शहर में खुलने वाली शाखा में आपको भी काम दिया जाऐ, जो कि एक अच्छी भविष्य की सम्भावना हैं।

COMMENTS