फारूक अब्बास। अगर आप एक नेटवर्कर हैं और एमएलएम मार्केट में लगातार असफल हो रहे हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं। कई बार हम एमएलएम प्लान या ...
फारूक अब्बास। अगर आप एक नेटवर्कर हैं और एमएलएम मार्केट में लगातार असफल हो रहे हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं। कई बार हम एमएलएम प्लान या एमएलएम कम्पनी को दोष देते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि उसी प्लान और कम्पनी के सहारे जो लोग बडे लीडर बन जाते हैं आखिर उनके पास ऐसा कौन सा मंत्र होता है। दरअसल उनके पास कोई मंत्र नही होता बल्कि हम में ही कमी होती है जिसकी वजह से हम परास्त हो जाते हैं। आइये जानते हैं मल्टीलेवल मार्केटिंग में असफल होने को 10 कारण-
1.नेटवर्क मार्केटिंग को सीरियल नही लेना
ज्यादातर नेटर्वकर मल्टीलेवल मार्केटिंग प्लान को सीरियस ही नही लेते हैं। उनके पास दुनिया का सबसे बेस्ट प्लान होने के बाबजूद भी वे कभी सफल नही हो पाते जिसका एक अहम कारण ये भी है कि वो इस बिजनिस को कभी गम्भीरता से लेते ही नही हैं बल्कि वो इसे पार्टटाइम या टाइम पास की तरह लेते हैं। उनका मन कहीं न कहीं किसी दूसरे काम में लगा होता है।
आपने देखा होगा कि छोटे से छोटा व्यापारी, एक पान की दुकान बाला, केन्टीन लगानें वाला, एक ठेला लगाने वाला अपने बिजनिस को बेहद गम्भीरता से लेता है। सुबह उठ कर अपने व्यापार को शुरू करता है और शाम तक कडी मेहनत करता है और तब जाकर कुछ मुनाफा घर लेकर आता है। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा नही होता हैं। कुछ पैसे डालकर प्लान तो ज्वाइन कर लेता है लेकिन फिर काम के प्रति उतना गम्भीर नही होता। मन किया तो किसी को प्लान दे दिया नही तो घर पर ही बैठे हैं। कुछ लोगों ने मना कर दिया तो निराश होकर घर बैठ गये।
वहीं इसके विपरीत एक छोटा दुकानदार रोज अपनी दुकान खोलता है, चाहे ग्राहक आये या न आये। ग्राहकों को सामान उलट पलट कर दिखाता है। इसके बाद भी यदि ग्राहक को उसका सामान पसन्द न आये तो भी वह ग्राहक से बडी शालीनता से बात करता है। वहीं एक नेटवर्कर से कुछ लोगों ने मना कर दिया तो वो निराश हो जाते हैं।
अगर आप एक नेटवर्कर हैं तो आपको नेटवर्किंग को एक पारम्पारिक व्यापार की तरह ही काम करना होगा। रोज नये नये व्यक्तियों से मिलकर उन्हे प्लान समझाना होगा फिर चाहे वे आपकोे लगातार मना करते रहें।
2. एमएलएम को कभी भी अपना बिजनिस नही मानना
मल्टीलेवल मार्केटिंग में ज्यादातर लोग अपने अपलाइन से उम्मीद लगाकर बैठे जाते हैं कि उनका अपलाइन इस बिजनिस को आगे बढायेगा। वहीं कुछ दिन बाद जब डाउनलाइन बढ जाती है तो ये आस लगाने लगते हैं कि अब सारा बिजनिस डाउनलाइन ही करेगा। लेकिन ऐसा नही होता है। जब चैन में जुडा हर व्यक्ति ये सोच लेगा कि काम करनें की जिम्मेदारी अपलाइन और डाउनलाइन की है तो फिर कोई काम ही नही करेगा और दुनिया का अच्छे से अच्छा बिजनिस प्लान धराशायी हो जाऐगा।
हमें अपने हिस्से का काम खुद करना चाहिये। अपलाइन से सीख कर डाउनलाइन को सिखाना चाहिये।
3. खुद पर भरोसा नही होता
बहुत से लोग नेटवर्क मार्केटिंग में किसी से प्रेरित होकर जाते हैं। जब सामने वाला व्यक्ति उनको बिजनिस प्लान समझाते समय घर, गाडी और विदेश यात्रा के सपने दिखाने लगता है तो वे उत्सुकतावश प्लान को ज्वाइन कर लेते हैं। लेकिन असल में उनके पास सपने नही होते हैं। उन्हे खुद पर यकीन नही होता है कि क्या वो ऐसा कर पाऐंगें। आप कोई भी बिजिनिस शुरू कर लीजिये जब तक आपके पास सपने नहीं होगें, उन्हे पूरा करनें का भरोसा नही होगा आप कभी सफल नही हो पाओगे।
4. मन की अन्दर संकोच भरा होता है
नेटवर्क मार्केटिंग करने ंवाले लोग दूसरों को अपने काम के बारे में बताते समय संकुचाते हैं उन्हे लगता कि अपने बिजनिस के बारे में बताने से समाज में उनकी छवि खराब हो जाऐगी। ये लोग अपने बिजनिस को दूसरे को अपने काम को बताते समय शर्माते हैं जब कोई व्यक्ति उनसे उनके काम के बारे में पूंछता है तो वे कोई दूसरा काम बता देते हैं। सबसे पहले हमें अपने मन से ये निकालना होगा कि हम कोई गलत या छोटा काम कर रहे हैं, हमें ये सोचना चाहिये कि हम जितना चैलेंजिग काम कर रहे हैं उसे दुनिया में हर कोई व्यक्ति नही कर सकता। हो सकता है आपको बहुत से लोग आपके काम को लेकर व्यंग्य करें या कटाक्ष करें तो ऐसे लोगों से नजरे चुराने से बेहतर है उन्हे अनदेखा करें। और फर्क के साथ लोगों से कहंें कि आप नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं।
5. प्रोडक्टस की जानकारी नही होती
एमएलएम में प्रोडक्ट की मार्केटिंग होती है। आप को लोगों को प्रोडक्ट के बारें में बताना होता है। कि कैसे वे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करके अपने दैनिक जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ अपने सपने भी पूरा कर सकते हैं। लेवल मार्केटिंग में सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को आगे रखा जाता है। लेकिन कई बार हम ज्वाइन होकर प्रोडक्ट तो ले लेते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल नही करते या फिर प्रोडक्ट खत्म होने के बाद दोबारा नही मंगाते जिससे उनको प्रोडक्ट की पूरी जानकारी नही होतीं। जब तक आपको खुद ही प्रोडक्ट की पूरी जानकारी नही होगी तब तक आप किसी दूसरे को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी कैसे दे पाओंगे।
इसलिये बेहतर है कि नेटवर्क मार्केटिंग में जुडने के बाद पहले प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर के उनका रिव्यू करें उसके बाद जाकर किसी को प्लान दें जिससे आपके अन्दर एक आत्मविश्वास जागेगा।
6. सही ट्रैनिंग ने मिल पाती है
कई बार अपलाइन आपको जोड तो देते हैं लेकिन आपको सही ट्रैनिंग नही मिल पाती है। जुडने के बाद आपको पता चलता है कि आपका अपलाइन पर भी आपसे एक या दो दिन पहले ही ज्वाइन हुआ है और उसे भी इतनी ही जानकारी है जितनी आपको। ऐसे में कई बार सहीं ऐजुकेशन नही मिल पाती है। इसलिये किसी भी बिजनिस प्लान से जुडने के लिये अपने अपलाइन के बारे में पक्की जानकारी करे लें। वही ज्यादा से ज्यादा ट्रैनिंग लेने की कोशिश करें।
7. नेटवर्कर को सब्र नही होता
आज कल नेटवर्कर प्लान को ज्वाइन करते ही इनकम आने की उम्मीद लगाऐं बैठते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नही होता है। एमएलएम ही नही कोई भी नया व्यापार शुरू करनें के बाद आपको उस बिजनिस में थोडा टाइम देना पडता है उसके बाद ही रिर्टन शुरू होता है। शुरूआती दौर आपको उस बिजनिस को सीखने और समझने में लग जाता है।
कई बार बिजनिस प्लान ज्वाइन करवाने वाला आपको बिजनिस को इतना आसान बना कर पेश करता है कि आपको लगने लगता है कि इसमें जल्दी ही पैसों की वारिश होने लगेगी। लेकिन एमएलएम भी अन्य किसी पारम्पारिक बिजनिस की तरह थोडा टाइम माॅगता हैं।
8. एमएलएम को प्राथमिकता न देकर किसी और काम को प्राथमिकता देना.
एमएलएम में ज्यादातर लोग पहले से कोई दूसरा काम कर रहे होते हैंे, या फिर कुछ लोग यह सोच कर आते हैं कि जब तक उनके पास काम नही तब तक इसे कर लेते हैं। वो एमएलएम को कभी प्राथमिकता देते ही नही। वो अपने सपने तो एमएलएम से पूरे करना चाहते हैं लेकिन काम कोई और करना चाहते हैं।
आप कोई भी बिजनिस करो यदि आप उसमें पूरी शिद्दत के साथ नही जुटोगे तब तक आपको किसी भी बिजनिस में सफलता नही मिलती है। इसलिये एमएलएम को प्राथमिकता देकर काम करो, कम समय में जल्दी ही अच्छा मुकाम हासिल होगां।
9. हमेशा किसी दूसरी कम्पनी की तलाश में रहते हैं
कुछ लोग एमएलएम में हमेशा दूसरी कम्पनी की तलाश मे रहते हैं। जब भी कोई प्लान करते हैं तब उन्हे पता चलता है कि मार्केट में इससे भी अच्छा प्लान हैं और वो उसे ज्वाइन कर लेते हैं। इससे वो अपना पैसा तो खराब करते ही हैं इसके साथ साथ वो अपनी मार्केट वैल्यू भी खत्म कर लेत हैं। फिर कोई भी व्यक्ति उनके साथ काम करने को तैयार नही होता है। इसलिये किसी भी प्लान को करो उसे पहले पूरा जान लो फिर उसको एक लम्बे समय तक करते रहे इसके बाद ही आप एमएलएम में सफल बन पाओगे।
10. टीम के साथ सही तरीके से मैनेज नही कर पाना
नेटवर्किंग में सफल होने के लिये ज्यादा जरूरी है टीम को अपने साथ जोड रखना, प्लान आते जाते रहते हैं लेकिन टीम हमेशा आपके साथ रहती है। जब भी आप कोई प्लान किसी को ज्वाइन कराते हो तो वो व्यक्ति आपको उस प्लान का बडा जानकार मान लेता है और हर छोटी से छोटी व बडी से बडी समस्या आपके साथ शेयर करता है। अगर आप अपनी टीम को सही ऐजुकेशन, मोटीवेशन नही दे पाओगे तो आपकी टीम टूट जाऐगी।
ये वो 10 कारण थे जिसकी वजह से एक नया व्यक्ति एमएलएम में कामयाब नही हो पाता है। अगर आप एक नेटवर्कर हैं तो आपको इन बातों पर गौर करना होगा। यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी, या कोई सुझाव देना हैं तो आप कमेन्ट बाॅक्स में हमे बता सकते हो।

COMMENTS