फारूक अब्बास। यदि आप बेरोजगार हैं और थोडा सा निवेश करके खुद का कोई व्यापार खडा करना चाहते हैं तो आपके लिये एक सुनहरा मौका है। आप घर बैठे ...
फारूक अब्बास। यदि आप बेरोजगार हैं और थोडा सा निवेश करके खुद का कोई व्यापार खडा करना चाहते हैं तो आपके लिये एक सुनहरा मौका है। आप घर बैठे ही बेहद कम निवेश में यह बिजनिस शुरू कर सकते हो। सरकार द्वारा इसके लिये आपको मुद्रा लोन भी मिल सकता है।
पिछले कुछ सालांे में फास्टफूड का बिजनिस काफी बडा है। इसके साथ ही मार्केट में टमेटो साॅस बोतल और पाउच की भी काफी माॅग बढ गई है। यदि आप कोई बिजनिस करना चाहते हैं तो ये आपके लिये एक बेहतर मौका है आप टमेटो साॅस का बिजनिस शुरू कर सकते हो। सरकार आपको इसमें सपोर्ट भी करेगी और आपको बैंक से मुद्रा लोन भी मिल सकता है।
कैसे शुरू होगा बिजनिस
टमेटो साॅस का बिजनिस बेहद ही कम संसाधनों में शुरू हो सकता है। टमेटो साॅस के बिजनिस को शुरू करनें के लिये आपको पहले इसे तैयार करना सीखना होगा जिसके लिये आप किसी भी प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण ले सकते हैं। आप आॅनलाइन प्रशिक्षण भी ले सकते हैं आप चाहे तो किसी ट्रैण्ड व्यक्ति को सैलरी पर रख सकते हैं। इसके अलावा आपको बोलत और पाउच को पैक करनें के लिये मशीन लेनी पडेगी।
कितना होगा निवेश
इस बिजनिस को शुरू करनें के लिये आपको कम से कम 7 से 8 लाख रूपये का निवेश करना होगा। इस बिजनिस में आपके पास 2 लाख रूपये होने चाहिये। बाकी पैसे आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अन्तगर्त लोन ले सकते हो। आप 1.50 लाख रूपये टर्न और 4.36 लाख रूपये कैपीटल लोन ले सकते हो।
कितनी होगी इनकम
इस बिजनिस में आपकी इनकम आपकी मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई पर निर्भर करती है। यदि आपकी मार्केट सप्लाई ठीक ठाक है तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। शुरूआती दो महीनों की मेहनत के बाद आप औसन 30 से 40 हजार रूपये महीने आसानी से कमा सकते है जो कि बाद में बढकर लाख रूपये महीना भी हो सकती है।

COMMENTS