फारूक अब्बास । यदि इण्टरनेट की बात की जाऐ तो एक नाम सबसे पहले जहन में आता है। वो है गूगल। गूगल इण्टरेट की दुनिया का बेताज बादशाह है। दूरदर...
फारूक अब्बास। यदि इण्टरनेट की बात की जाऐ तो एक नाम सबसे पहले जहन में आता है। वो है गूगल। गूगल इण्टरेट की दुनिया का बेताज बादशाह है। दूरदराज इलाकों के ऐसे लोग जिन्होने अभी अभी इण्टरनेट चलाना सीखा है उन लोगों के लिये इण्टरनेट का मतलब ही गूगल है। इण्टरनेट की दुनिया में अपना अद्भुत वर्चस्व खडी करनें वाली कम्पनी में आपके लिये एक सुनहरा मौका है। यदि आप चाहंे तो गूगल जैसी बडी कम्पनी में काम करके अपने सपने पूरे कर सकते हो।
गूगल दुनियाॅ की टाॅप कम्पनी में शामिल है। वहीं यहाॅ काम करनें का एक अनूठा ही अनुभव है। आपको एहसास ही नही होगा कि आप किसी कम्पनी में काम कर रहे हो या घर पर। ऐसे में गूगल में काम करने का आपके पास अनोखा मौका है। गूगल ने कई क्षेत्र मंे आपके लिये नौकरी निकाली हैं। हाॅलांकि जाॅब लोकेशन अमेरिका है।
गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर टूल ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वचरुअल रियलिटी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर वचरुअल रियलिटी, यूट्यूब आदि की वैकेंसी निकली है। आप careers.google.com पर जाकर इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चुने हुए कैंडिडेट्स को सिस्टम डिजाइन, नेटवर्किग और डाटा स्टोरेज, नेचुरल लैंग्वेज, यूआइ डिजाइन ऐंड मोबाइल, कंप्यूटिंग, सिक्योरिटी से जुड़े फील्ड में अपने आइडिया देने होंगे। चुने हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को गूगल के कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर काम करने का भी मौका मिलेगा। चुने हुए कैंडिडेट्स को डेवलप, डिजाइन और मेंटेन ऐंड इंप्रूव सॉफ्टवेयर की जिम्मेदारियां संभालनी होंगी। आपको गूगल के अलग-अलग ऑफिस में निकली वैकेंसीज की जानकारी भी मिल जाएगी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के वास्ते निकली वैकेंसीज के लिए अप्लाई करने वालों के पास कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए।

COMMENTS