फारूक अब्बास। मोबाइल फोन के बढते उपयोग से भारत में एक नई बिजनिस इण्डस्ट्री का जन्म हुआ है। जिससे भारत में रोजगार के अवसर बढे हैं। आज कल मो...
फारूक अब्बास। मोबाइल फोन के बढते उपयोग से भारत में एक नई बिजनिस इण्डस्ट्री का जन्म हुआ है। जिससे भारत में रोजगार के अवसर बढे हैं। आज कल मोबाइल फोन की खरीदारी के साथ मोबाइल की स्क्रीन की सुरक्षा के लिये स्क्रीन गार्ड या टैम्पर्ड ग्लास की भी खरीददारी बडी है। ये ग्लास आपको फोन के साथ नही मिलते इन्हे आपको मार्केट से खरीदा जाता है। एक ग्लास की कीमत मार्केट मंे 40 रूपये से शुरू होकर 150 रूपये तक होती है वहीं कुछ खास ब्राॅण्ड के ग्लास की कीमत 1500 रूपये तक होती है।
आइये जानते हैं कि कैसे आप घर पर ही टैम्पर्ड ग्लास का बिजनिस शुरू करके मुनाफा कमा सकते हो। घर पर ही कम लागत में मोबाइल के लिये स्क्रीन गार्ड या टैम्पर्ड ग्लास बनाये जा सकते हैं। एक टैम्पर्ड ग्लास को बनाने में करीब 9 रूपये का खर्चा आता हैं वही ज्यादा बेहतर क्वालिटी के ग्लास बनाने में करीब 20 रूपये का खर्चा आता है जिसे आप मार्केट में अच्छे रेट पर बेच सकते हो।
मोबाइल टैम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनिस कैसे शुरू करें
इस बिजनिस को शुरू करनें से पहले आपको एक फर्म का पंजीकरण कराना होगा जिसके बाद आपको आईएसआई प्रमाणित कराना होगा। इसके बाद आपके पास एक आॅफिस होना चाहिये। वैसे तो टैम्पर्ड ग्लास बनाने की मशीन काफी छोटी होती है। जिसे एक डेस्क पर रख कर चलाया जा सकता है। लेकिन राॅ मैटेरियल, कम्प्यूटर, पैकिंग का सामान आदि रखने क लिये जगह चाहिये। इसके लिये आपको कम से कम 200 वर्ग फुट के स्पेश की आवश्यकता होगी। आप ये काम अपने घर से भी कर सकते हो। इसके लिये अलग से कोई आॅफिस या गोदाम बनाने की आवश्यकता नही हैं।
मशीन कहाॅ से मिलेगी।
टैम्पर्ड ग्लास बनाने वाली मशीन की कीमत अलग अलग होती हैं। आपको डेढ लाख से लेकर दो लाख रूपये तक में आपको ये मशीन मिल जायेगी। ये मशीन आप दिल्ली के बाजार से ले सकते हो या फिर आॅनलाइन विदेश से भी मॅगवा सकते हो। इसके अलावा इण्डिया मार्ट पर जाकर भी आप इस मशीन को खरीद सकते हो।
टेम्पर्ड ग्लास कैसे बेचे
बिजनिस शुरू करनें के बाद सबसे पहला काम सेल करने का होता है। आप को अपने ग्लास सीधे ग्राहक को बेचने की आवश्यकता नही हैं। आप छोटे-छोटे दुकानदार, रिटेलर्स के पास जाकर अपने ग्लास बेच सकते हो। आप के पास जितने ज्यादा रिटेलर्स होंगे आपको उतना ही मुनाफा होगा। इसके अतिरिक्त आप इण्टरनेट के माध्यम से रिटेलर्स व सीधे ग्राहक को भी ग्लास सप्लाई कर सकते हो लेकिन इसके लिये आपको उत्पादन क्षमता बढानी होगी।
कितनी होगी कमाई
एक टैम्पर्ड ग्लास बनाने में 9 रूपये से 20 रूपये तक की लागत लगती है। ऐसे में आपकी इनकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी सेल कितनी हैं। आपकी जितनी ज्यादा सेल होगी आपकी उतनी ही इनकम होगी। लेकिन फिर भी अनुमानित आप महिने में 25 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हो। वहीं यदि आपकी उत्पादन क्षमता व बिक्री क्षमता ज्यादा है तो आप महीने में लाखों रूपये भी कमा सकते हो।
COMMENTS