फारूक अब्बास। अगर आप बेरोजगार हैं और कोई बिजनिस करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास है एक सुनहरा मौका। मोदी सरकार लाई है आपके लिये बिजनिस के...
फारूक अब्बास। अगर आप बेरोजगार हैं और कोई बिजनिस करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास है एक सुनहरा मौका। मोदी सरकार लाई है आपके लिये बिजनिस के अवसर। अगर आपके घर की छत खाली पडी है तो आप उसे अपना बिजनिस का आधार बना सकते हो। इसके लिये आपको अपनी छत पर सोलर प्लान्ट लगाना होगा। जिसमें सबसे बडी भारतीय बैंक श्रंखला एसबीआई आपकी मदद करेगी।
जब से मोदी सरकार सत्ता मे आई है तब से पावर प्रोडक्टशन का टारगेट लगभग पाॅच गुना बढा दिया गया है। जिससे नये रोजगार के अवसर पैदा हुये हैं। सरकार ने अपने टारगेट को पूरा करनें के जनमानस से अपील की है। जिसमे एसबीआई आपको फण्ड देगी। इसके तहत आपको अपने घर की छत पर सोलर प्लाट लगाकर बिजली पैदा करनी होगी और उसकी सप्लाई करनी होगी। इससे आपकी अच्छी इनकम हो सकती है।
इस योजना के तहत सोलर एनर्जी का प्लान्ट लगाने वाले लोगों को भारतीय स्टेट बैंक आपको लोन देगी। पूरे सोलर प्रोजक्ट में आने वाले खर्च का 75 फीसदी लोन आपको भारतीय स्टेट बैंक देगी। इसके लिये एसबीआई की सभी ग्रुप व एसोसियेटेड ब्रान्च आपको लोन देगी। लोेन चुकाने के लिये आपको 15 साल तक का समय मिलेगा।
कैसे कर सकते हैं शुरू
सोलर प्लान्ट को शुरू करनें के लिये आपको http://solarrooftop.gov.in/login पर लाॅग इन करना होगा। इसके अलावा आप एण्ड्रायड एप्पलीकेशन भी डाउनलोड कर के ज्यादा डिटेल ले सकते हो। कोई भी इन्सान अकेले, फर्म बनाकर इस काम को शुरू कर सकते हो।
किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
इस बिजनिस को शुरू करनें के लिये आपको आईडी प्रूफः- आधार कार्ड, वोटरकार्ड, पैनकार्ड, बैंक पासबुक आदि की जरूरत होगी। इसके अलावा आवेदनकर्ता का पिछले तीन साल से इनकम टैक्स रिर्टन दाखिल होना जरूरी है।
कितनी होगी इनकम
सोलर प्लाण्ट में आपको आपके प्लान्ट के हिसाब से इनकम हो सकती है। आपका जितना बडा प्लाण्ट होगा आपको उतनी ही इनकम होगी।

COMMENTS