फारूक अब्बास। आज भारत की आबादी लगभग एक सौ तीस करोड है। वहीं भारत का साक्षरता प्रतिशत 75 प्रतिशत है यानी भारत मे करीब 97 करोड लोग पढे लिखे...
फारूक अब्बास। आज भारत की आबादी लगभग एक सौ तीस करोड है। वहीं भारत का साक्षरता प्रतिशत 75 प्रतिशत है यानी भारत मे करीब 97 करोड लोग पढे लिखे हैं। उन लोगों मे एक चीज है जो सबसे पास काॅमन हैं वो है पैन। अगर आप बेरोजगार हो और कोई बिजनिस करना चाहते हो तो आप कलम का बिजनिस कर सकते हो। ये कभी न खत्म होने वाला बिजनिस है। वहीं इस बिजनिस मे कम्पटीशन भी न के बराबर है और मार्केट भी बहुत बडा।
कलम बनाने का बिजनिस बहुत आसानी से शुरू हो सकता है और इसमे निवेश भी ज्यादा नही हैं। अब अपने घर से ही इस बिजनिस को शुरू कर सकते हो। आज कल यूज एण्ड थ्रो बाले पैन चल रहे हैं जिसका बिजनिस आप कम लागत मे घर बैठकर शुरू कर सकते हो।
पैन बनाने के बिजनिस को कैसे शुरू करें।
पैन बनाने के बिजनिस को आप 200 वर्गफुट के एरिया मे शुरू कर सकते हो। छोटे शहरों मे ये जगह आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इसके लिये जरूरी नही आपको कोई इन्ड्रस्टियल ऐरिया मे जगह तलाशो आप इसे अपने घर से शुरू कर सकते हो। पैन बनाने के लिये आपको मशीनों की जरूरत पडती है। इसमें आपको पाॅच से छः प्रकार की मशीन लगानी पडेंगी। ये सारी मशीनें आपको 80 से 90 हजार रूपये में मिल जाऐंगी। वहीं यदि आप आॅटोमेटिक मशीन लगवाते हो तो आपको 3 से 4 लाख रूपये तक खर्च करने होंगे। आप मशीनें किसी भी बडे होल सेल मार्केट से खरीद सकते हो वहीं इण्डिया मार्ट या अन्य किसी बेबसाइट से आॅनलाइन भी मॅगवा सकते हो।
पंजीकरण कहाॅ से कराऐं
पैन बनाने के लिये आपको सरकारी रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता पडेगी। जिसके लिये आपको फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के नाम से रजिस्ट्रैशन कराना होगा। जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है। वही इसके लिये आपको अपने शहर की लोेकल अथाॅरिटी से लाइसेन्स भी लेना होगा। वहीं आपको इसके लिये जीएसटी पंजीकरण भी कराना होगा। इसके अतिरिक्त एक बैक खाते (चालू खाता) व कम्पनी के नाम से पैन कार्ड की भी आवश्यकता होगी।
प्रचार-प्रसार कैसे करें
कोई भी बिजनिस शुरू करने के बाद उसके सफल बनाने का पूरा दारोमदार प्रचार-प्रसार को होता था। इसलिये आपको इसकी मार्केटिंग भी दमदार करनी होगी। इसके लिये आपको कम मार्जिन मे अच्छी क्वालिटी के पैन मार्केट मे देने होंगे। आप रिटेलर, छोटे दुकानदारों को मार्जिन ज्यादा रखिये। इससे आपके पैन की सेल ज्यादा रहेगी। वहीं आप छोटे-मोटे सोशल कैम्पेन चला सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने बिजनिस के लिये एक बेबसाइट भी बनबा सकते हैं जहाॅ से आप स डिस्ट्रीब्यूटर, रिटेलर या ग्राहक से सीधे आॅर्डर भी ले सकते हैं।
कितनी हो सकती है इनकम
इस बिजनिस मे आपकी इनकम आपकी सेल के ऊपर है। आपकी सेल जितनी ज्यादा होगी आपकी इनकम उतनी ही होगी। लगभग 6 माह बाद तक जब आपका बिजनिस मार्केट मे जम जायेगा तो आपको 25 से 30 हजार रूपये प्रतिमाह की इनकम आसानी से हो जायेगी। वहीं कुछ टाइम सही बिजनिस चलने पर आपको बैंक से लोन भी आसानी से मिल जायेगा जिससे आप अपने बिजनिस को बडे स्तर पर चला सकते है और आपको लाखों रूपये महीनें की इनकम होने लगेगी।

COMMENTS