फारूक अब्बास। हमस ब लोग जिन्दगी में सफल होना चाहते हैं। कई बार देखा जाता है कि एक व्यक्ति जो बहुत देर से बिजनिस की शुरूआत करता है और काफी...
फारूक अब्बास। हमस ब लोग जिन्दगी में सफल होना चाहते हैं। कई बार देखा जाता है कि एक व्यक्ति जो बहुत देर से बिजनिस की शुरूआत करता है और काफी कम समय में ऊॅचाईयों तक पहुॅच जाता है। ऐसे में एक सवाल मन मंे आता है कि आखिर उनके पास ऐसा क्या था कि वे उस बिजनिस में शिखर तक पहुॅच गये और हम अभी भी वहीं हैं। आज हम बात करेंगे ऐसे ही बिजनिस के टाॅप सीक्रेट के बारे में जिन्हे फाॅलो कर आप भी सफलताओं की सीढियाॅ चढ पाओगे।
1. दमदार आईडिया आपको एक सफल बिजनिस मैन बना सकता है।
आपने बिजनिस में एक चीज नोट की होगी कि यदि कोई व्यक्ति कुछ अलग और दमदार आईडिया के साथ काम करता है तो उसके सफल होने के अवसर ज्यादा हैं। आपका आईडिया जितना दमदार होगा आपके लिये उतना ही फायदेमन्द होगा। आपके आईडिया का दारोमदार इस बात पर टिका होता है कि आपके उस आईडिया से बाकी लोगों को क्या फायदा होगा।
2. बिजनिस शुरू करनें से पहले करले अच्छी तैयाॅरियाॅ।
आप कोई भी बिजनिस शुरू करने जा रहे हो तो उससे पहले पूरी तैयारियाॅ कर ले। कुछ भी ऐसा न छोडे जिससे आपको आगे जाकर नुकसान हों। जो बिजनिस शुरू करनें जा रहे हो उसके बारे में पहले सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर ले। हो सके तो एक बार किसी और के साथ काम करके उस बिजनिस के बारे में सीख लें और मार्केट बनानें की कोशिश करें। उस बिजनिस के सभी लीगल दस्तावेजों को तैयार रखें। उस बिजनिस में खपने वाले सभी संसाधन जैसे स्टाफ, सीए, मशीनरी, तकनीकि आदि पहले से ही तैयार कर लें। जिससे बिजनिस शुरू होने के बाद आपको कोई दिक्कत न आये।
3. अपने फायदे से ज्यादा ग्राहक के फायदे का सोचे
यदि आप सिर्फ अपने फायदे के लिये सोचते हैं तो आपका बिजनिस तेजी से ग्रो नही करेगा। वहीं यदि आप अपने ग्राहक के फायदे के बारे में सोचते हैं तो आपका बिजनिस तेजी के साथ ग्रो करेगा। आप अपने ग्राहक को जितनी अच्छी सर्विस दे पाएंेगे ग्राहक के साथ आपका रिश्ता उतना ही मजबूत होता जायेगा। आप कम मार्जिन पर भी काम करंेगे तो भी आप ज्यादा प्रोफिट कमा पायेंगे क्योंकि आपके पास कस्टयूमर बेस ज्यादा होगा।
4. फण्ड का इस्तेमाल करनें की रणनीति बनाऐं
यदि आप बिजनिस शुरू कर रहे हैं तो आपकोे फण्ड को सही निवेश करनें की रणनीति बनानी होगी। आपको स्टाफ से लेकर मशीनरी तक के लिये खर्च करनंे की एक रणनीति बनानी होगी। जिससे आपको वित्तीय समस्या उत्पन्न नही होगी और आप बिना कोई झटका खाये सही तरीके से बिजनिस चला पाओगे।
5. प्रमोशन पर ध्यान देना जरूरी है।
ज्यादातर बिजनिस सही प्रमोशन न होने की वजह से ही ठप्प होते हैं। प्रमोशन बिजनिस का एक अहम हिस्सा है। इसलिये सिर्फ क्वालिटी और सर्विस पर देने के अलावा यदि प्रमोशन पर ध्यान दिया जाये तो आपके बिजनिस को नई ऊॅचाईयाॅ मिल सकती हैं।
6. पर्याप्त पूॅजी का रखे अरेन्जमेट
कई बार हम कम पूॅजी के साथ ही एक बडा बिजनिसस शुरू कर देते हैं और सोचते हैं कि इस बिजनिस से जो कमाई होगी उसे ही इस बिजनिस में लगाकर भरपाई कर देेंगे तो ये तरीका सही नही हैं। क्योंकि परिस्थियाॅ हमेशा हमारे मनमाफिक नही होती हैं। इसलिये यदि आप कोई बिजनिस शुरू कर रहे हैं तो उसके लिये पर्याप्त पूॅजी का अरेंजमेन्ट पहले ही कर लें।
7. लोन के अलावा तलाशें फण्डिंग के अन्य स्त्रोत
कोई भी बिजनिस शुरू करनें के लिये यदि फण्डिंग की बात की जाये तो एक सबसे आसान तरीका जहन में आता है कि बैंक से लोन ले लंेगे। लेकिन आपको ये पता होना चाहिये कि ये तरीका प्राइमरी नही हैं ये अन्तिम विकल्प है। लोन लेने के बाद आपके ऊपर पहले दिन से ही ईएमआई शुरू हो जायेगी। फिर चाहे आपको बिजनिस में फायदा हो या घाटा आपको बैंक की ईएमआई भरनी ही होगी। इसलिये लोन लेने की बजाय आप ऐसे विकल्प तलाश सकते हो जिसमें ईएमआई का झंझट न हो। जैसे आप अपने दोस्तों की मदद ले सकते हो। चाहे तो उन्हे पार्टनर बना सकते हो। वहीं आप अपने लिये कोई निवेशक ढूढ सकते हो जो एक अच्छे रिर्टन के बदले आप के बिजनिस में निवेश कर सकता है। मार्केट में ऐसे भी कई फायनेन्सर है जो आपके आईडिया पसन्द आने पर उसमें निवेश करने को तैयार हो जाते हैं।
8. आत्म विश्वास बनायें रखें।
किसी भी बिजनिस को चलानें के लिये आत्म विश्वास ज्यादा जरूरी है। यदि आपको कोई बिजनिस शुरू कर रहे हो तो सम्भव है आपको कई उतार चढाव से होकर गुजरना पडे। ऐसे स्थिति में आपकी सही मानसिक दशा और आत्म विश्वास ही आपके काम आयेगा। वहीं सही निर्णय लेने का क्षमता का विकास करें।

COMMENTS