फारूक अब्बास। हमारे समाज मे बैकिंग सेक्टर में कार्यरत लोगों को सम्मान की नजरों से देखा जाता है। बैकिंग सेक्टर में काम करने वाले लोगों की ...
फारूक अब्बास। हमारे समाज मे बैकिंग सेक्टर में कार्यरत लोगों को सम्मान की नजरों से देखा जाता है। बैकिंग सेक्टर में काम करने वाले लोगों की तनख्वाह भी अन्य सेक्टर की अपेक्षाकृत ज्यादा होती है। इसलिये युवाओं का रूझान इस ओर ज्यादा रहता है। बैंक मे ज्यादातर पीओ (प्रोबेशनरी आॅफिसर्स) की वैकेन्सी निकलती हैं। आइये जानते हैं कि कैसे बन सकते हैं बैंक पीओ।
कब से शुरू करें तैयारी
ज्यादतार लोगों के मन मे यह सवाल उठता है कि बैंक पीओ की तैयारी कब से शुरू करें और कितने समय में तैयारी पूरी हो जायेगी। तो इसका सही जबाब यह है कि इसके लिये स्नातक प्रथम वर्ष से ही तैयारी शुरू कर दें। क्योंकि पीओे के लिये स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। इसलिये आप प्रथम वर्ष से तैयारी शुरू करेंगे तो तीन वर्ष में आपके पास पर्याप्त समय होगा इसको पूरा करने का।
परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा में चार विषय रीजनिंग, क्वाटिटेटिव, एप्टिटयूड, इंगलिश लैंग्वेज और सामान्य ज्ञान से 50-50 प्रश्न पूछें जायंेगे। प्रत्येक प्रश्न के लिये एक अंक निर्धारित है। इसी परीक्षा के लिये उम्मीदवारों को 2 घण्टे का समय मिलेगा। हाॅलांकि उम्मीदवारों के पास इंगलिश लैंग्वेज को छोडकर अन्रू सभी विषयों को हिन्दी मीडियम मे सोल्व करनें का विकल्प होगा। इस परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान हैं इसलिये सही वही प्रश्न चुने जिनका आपको ज्ञान हो।
शैक्षिक योग्यता
बैंक पीओ बनने के लिये उम्मीदवारों पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री 60 प्रतिशत अंक क साथ होनी चाहिये। लेकिन आरक्षित वर्ग के लिये 55 प्रतिशत अंको से स्नातक होना जरूरी है। आयु सीमा भी 20 से 30 वर्ष होनी चाहिये और आरक्षित वर्ग के लिये पाॅच वर्ष की छूट होती है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में पहले आॅनलाइन टेस्ट होता है उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिये बुलाया जाता है। साक्षात्कार में आपके ज्ञान को नही परखा जाता बल्कि आपके बाॅडी लैंग्वेज व नजरिये को देखा जाता है। दोनो प्रक्रिया के बाद आपको चयनित किया जाता है।
आकर्षक वेतनमान
बैंक पीओ में आकर्षक वेतनमान हैं। शुरूआत में 23000 मिलती है। लेकिन प्रमोशन होते होते ये 70000 तक पहुॅच जाती है।
COMMENTS