फारूक अब्बास। वो एक साधारण परिवार से था। लेकिन उसके अन्दर सपने देखनें और उन्हे पूरा करनें का जुनून था। न जाने कितनी बार असफल हुआ लेकिन उस...
फारूक अब्बास। वो एक साधारण परिवार से था। लेकिन उसके अन्दर सपने देखनें और उन्हे पूरा करनें का जुनून था। न जाने कितनी बार असफल हुआ लेकिन उसने हार नही मानी और आखिर मैं वो एक मिशाल बन गया न जाने कितने युवाओं के लिये। एक आदर्श बन गया उन लोगों के लिये जो बडे सपने देखते हैं। हिम्मत बन गया उन लोगों के लिये जो फेल हो गये हर बार। उसने कर दिया सब कुछ आसान। हम बात कर रहे हैं संदीप माहेश्वरी की।
संदीप माहेश्वरी एक सफल व्यापारी के तौर पर जाने जाते हैं। वे इमेज बाजार डाॅट काॅम बेबसाइट के संस्थापक और सीईओ है। उनकी बेबसाइट पर आज 10 लाख से ज्यादा इमेज अपलोड हैं और 45 देशों से 7000 से ज्यादा ग्राहक हैं। आज विज्ञापन की मार्केट में 60 प्रतिशत से ज्यादा इमेज उन्ही की कम्पनी की हैं। उनकी कम्पनी का सलाना टर्नओवर करोडों का हैं। लेकिन संदीप माहेश्वरी अपनी इमेज बाजार के कारण इतने प्रसिध्द नही हुये जितने अपने मोटीवेशन विचारों की वजह से हुये।
संदीप माहेश्वरी का परिवार एल्यूमिनियम का बिजनिस करता था। जो किसी कारणवश बन्द होगया। उस समय संदीप माहेश्वरी की उम्र 19 साल थी और वे बीकाॅम की पढाई कर रहे थे। संदीप माहेश्वरी नें अपना पारिवारिक बिजनिस संभाला लेकिन संदीप माहेश्वर उसे नही बचा पाये और बिजनिस बन्द हो गया। संदीप नें एक मल्टीलेवल मार्केटिंग कम्पनी की शुरूआत की और इसके बाद प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग में भी हाथ आजमाया लेकिन वो असफल ही रहे।
गर्दिश के इन दिनांे में संदीप माहेश्वरी को समझ आया कि पढाई से ज्यादा जरूरी है जीवन के असली महत्व को जानना हैं। उन्होने पढाई छोड दी और फोटोग्राफी व माॅडलिंग का काम शुरू किया। माॅडलिंग की दुनिया में जब संदीप माहेश्वरी आये तो उन्हे पता चला कि पोर्टफोलियो के नाम पर माॅडल्स से काफी फीस बसूली जाती है। इस को लेकर उन्होने माॅडल्स की सहायता के लिये एक कम्पनी शुरू की। उन्होने मैश आॅडिया विजुअल्स के नाम से कम्पनी शुरू की जो बेहद कम रेट में माॅडल्स के लिये पोर्टफोलियो तैयार करती थी। लेकिन उनकी ये कम्पनी फेल हो गईं। उसके बाद उन्होने एक दोस्त के साथ मिलकर एक और कम्पनी शुरू की और वो फेल हो गयी। संदीप माहेश्वरी नें अपनी असफलताओं को लेकर एक किताब लिखी और वो भी ज्यादा लोकप्रिय नही हुई। बहुत कम लोग जानते हैं कि संदीप माहेश्वरी नें म्यूजिक वीडियो एलबम भी की लेकिन वो भी फ्लाॅप हो गई।
लगातार असफल होने के बाद भी संदीप माहेश्वरी अपने काम मे लगे रहे और उन्होने एक इवेन्ट की जिसमें उन्होने महज 10 घण्टे 45 मिनट में 122 माॅडल्स की 10 हजार फोटो क्लिक की। जो कि विश्व रिकाॅर्ड बन गया और उन्हे काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद संदीप ने पीछे मुडकर नही देखा और उन्होने 2006 में अपनी इमेज बेबसाइट शुरू की। शुरूआत में इस पर कुछ ही फोटोग्राफर काम करते थे। लेकिन आज 10 लाख से ज्यादा फोटो इस पर अपलोड हैं और हजारो फोटोग्राफर इसपर काम कर रहे हैं। संदीप की इस कम्पनी का टर्नओवर करोडों में हैं।
सफलता मिलनें के बाद संदीप रूके नही उन्होने लोगों को प्रोत्साहित करना शुरू किया। वे असफल लोगों को प्रोत्साहित करनें लगे। आज वे मोटीवेशन सेमीनार करते हैं जहाॅ लाखों लोग उन्हे सुनने आते हैं। खास बात ये है कि ये सेमीनार बिल्कुल मुफ्त करते हैं। संदीप माहेश्वरी आज दुनिया के टाॅप मोटीवेटरर्स में से एक हैं। उनके करोडों फोलोअर्स हैं।
संदीप माहेश्वरी ने अपनी असफलताओं से हार नही मानी और आगे बडते रहे और आज एक सफल बिजनिस बनकर अपने सपने पूरे कर रहे हंैं। संदीप का कहना कि जिन्दगी में सब कुछ आसान हैं और वे अपने हर सेमिनार में ये वाक्य दोहराते हैं आसान है।

COMMENTS