फारूक अब्बास। इण्टरनेट की इस दुनिया में अब मनोरंजन भी आॅनलाइन हो गया है। वो जमाने गये जब घर के सभी लोग एक टीवी के आगे बैठते थे और एक ही च...
फारूक अब्बास। इण्टरनेट की इस दुनिया में अब मनोरंजन भी आॅनलाइन हो गया है। वो जमाने गये जब घर के सभी लोग एक टीवी के आगे बैठते थे और एक ही चैनल देखते थे। कई बार चैनल बदलनें को लेकर भी घर में बहस होती थी। जब मम्मी को फेवरेट सीरियल का समय होता तब पापा न्यूज लगाकर बैठ जाते या फिर जब क्रिकेट आता तो छोटा भाई कार्टून लगाकर परेशान करता। दादा-दादी को इस बात से शिकायत रहती कि उन्हे कोई धार्मिक कार्यक्रम नही देखने दिया जाता। वहीं अगर किसी कारणवश घर से बाहर जाना पडता तो अफसोस रहता कि फलाॅ सीरियल या ऐपिसोड मिस हो गया। लेकिन अब इण्टरनेट ने इन सभी चीजों को किनारे लगा दिया है। क्योंकि अब सबके पास एण्ड्रायड फोन हैं। सब अपने मन चाहे प्रोग्राम यूटयूब या अन्य किसी बेबसाइट पर लाइव व लोडेड देख सकते हैं। अब टेलीविजन सिर्फ दादा-दादी के लिये रह गया है।
दोस्तो जैसे जैसे दौर बदलता जा रहा है वैसे वैसे व्यापार में भी क्रान्ति आ रही है। डिजीटल एण्टरटेन्मेट के चलते नये नये मौके सामने आ रहे हैं। पहले खुद को टीवी पर देखना एक बडी चुनौती होती थी। अब खुद के वीडियो बनाओ और सेलिब्रेटी बन जाओ। पहले बडे बडे प्रोडक्शन हाउस ही ऐण्टरटेन्मेट के जरिये पैसे कमा पाते थे। अब तो जिसके अन्दर टैलेण्ट है वो पैसा कमा सकता है। यूटयूब ने लोगों की मुश्किले हल की हैं। एक तरफ लोगों को नये नये प्रोग्राम्स भी मिल जाते हैं वहीं दूसरी तरफ टैलेन्टेड लोगों को एक अच्छा प्लेटफाॅर्म भी।
यूटयूब दुनिया की सबसे बडी वीडियो शेयरिंग बेबसाइट है। यूटयूब पर हर रोज 5 बिलियन से ज्यादा वीडियोज देखी जाती हैं। वहीं यहाॅ हर मिनट सैकडो नई वीडियोज अपलोड भी की जा सकती हैं। यूटयूब पर वीडियो अपलोड करके लोग हजारो मिलियन डाॅलर्स कमा रहे हैं। यदि आप भी यूटयूब से पैसा कमाना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा पढें।
यूटयूब पर कन्टेन्ट क्रियेट करनें वाले हजारों लाखों रूपये महीने कमाते हैं। लेकिन ये इतना आसान भी नही है कि यूटयूब चैनल बनाया, वीडियो अपलोड की और पैसे आना शुरू हो गये। अगर आपको यूटयूब से वाकई पैसा कमाना है तो आपको यूटयूब के मुताबिक और प्रोफेशनल तरीक से काम करना होगा। यूटयूब पर पैसा कमानें के तरीकों को जानने से पहले आइये जानते हैं दूनिया के टाॅप पाॅच यूटयूबर्स के बारे में।
1- PewDiePie
इनकम - 15 मिलियन डाॅलर
सबस्क्राइबर - 55 मिलियन
यदि आप यूटयूब चैनल शुरू करनें जा रहे हो और आप च्मूक्पमच्पम के बारे में नही जाते हो तो आपको पहले इसके बारे में जान लेना चाहिये। Felix Arvid Ulf Kjellberg जो कि PewDiePie के नाम से जाने जाते हैं, एक स्वीडिश गेमर हैं जो कि वीडियो गेम खेलते हैं और उसे रिकाॅर्ड कर के यूटयूब पर डालते हैं। उनकी वीडियो पर लाखो व्यूज आते हैं और वे 55 मिलियन सबस्क्राइबर के साथ टाॅप यूटयूबर हैं।
2- Roman Atwood
इनकम - 8 मिलियन डाॅलर
सबस्क्राइबर 13 मिलियन
Roman Atwood प्रैंक वीडियोज के लिये जाने जाते हैं। इनके प्रैंक खुद में यूनिक होते हैं। और वे दुनिया के बेस्ट प्रैंकबाज माने जाते हैं।
3- Lily Singh
ये सूपरबूमेन के नाम से भी जानी जाती हैं। इन्होने अपने चैनल की शुरूआत म्यूजिक वीडियोज के साथ की थी। उनकी वीडियोज में विक्टोरिया जस्टिस, मिशेल ओबामा और अन्य सेलिब्रेटीज भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
4- Smosh
सबस्क्राइबर - 22 मिलियन
इनकम - 7 मिलियन डाॅलर
यह एक यूटयूब चैनल हो जो कि भ्मगवद और ।दजीवदल च्ंकपससं के द्वारा चलाया जाता है। ये काॅमेडी वीडियोज बनाते हैं। इनकी काॅमेडी वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं।
5- Rosanna Pansino
सबस्क्राइबर - 9 मिलियन
इनकम - 6 मिलियन डाॅलर
Rosanna Pansino एक कुकिंग चैनल चलाती हैं। इनकी रेसिपीज दुनिया भर में फेमस हैं। हाल ही में इन्होने अपनी एक कुकबुक लाॅच की है। जो कि बेस्ट सेलर बुक है।
ये दुनिया के पाॅच यूटयूबर्स तो जो यूटयूब से जुड कर पैसे कमा रहे हैं। आइये अब जानते है कि यूटयूब से पैसे कमाये जा सकते हैं।
यूटयूब से पैसे कमानें के लिये आपको सबसे पहले एक यूटयू चैनल बनाना होगा। जिस पर आप वीडियो अपलोड कर सकते हो। यूटयूब पर चैनल कैसे बनाये ये जाननें के लिये आप यहाॅ क्लिक कर सकते हो।
यूटयूब पर चैनल बनानें से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस विषय पर वीडियो बना सकते हो जिसमें आपको सफलता मिले। क्योंकि यूटयूब पर लाखों चैनल्स हैं और लाखों वीडियोज रोज अपलोड होती हैं। इसलिये यूटयूब पर कम्पटीशन भी ज्यादा हैं लेकिन अगर आप यूनिक कन्टेण्ट क्रियेट करते हो तो आप आसानी से अपनी पहचान बना सकते हो।
आइये जानते है यूटयूूब पर किस विषय पर ब्लाॅग बनाया जाये जिससे आप आसानी से सफल हो सकें।
यूटयूब पर आपको अपने इण्टरेस्ट के हिसाब से ही वीडियो बनानें होगें। यदि आप को गाने को शौक है तो आप गानें का वीडियो बना सकते हो नये नये गानें अपने तरीके से कम्पोज करके यूटयूब पर डाल सकते हो। जिससे आपको नाम और शोहरत दोनो मिलेंगी। यदि आप के पास एक अच्छी टीम हैं और आपको एक्टिंग का शौक है तो काॅमिक या ड्रामा वीडियोज बना सकते हो। जिससे आपको अच्छी पोपूलरिटी मिलेगी। वहीं यदि आप को तकनीकि ज्ञान हैं तो ये ज्ञान आप यूटयूब पर लोगों को बाॅट सकते हो। जिससे भी आप की आसानी से पहचान बन जायेगी।
ध्यान रखिये यूटयूब पर ऐसी ही वीडियोज अपलोड कीजिये जिनमें आपको महारत हासिल हो। यदि आप दूसरे चैनल्स की वीडियोज को देखकर वीडियो बनाने लगे तो शायद ही आप यूटयूब पर सफल हो पाओगे।
यूटयूब पर वीडियो बनाने के कुछ आइडियाज
व्लाॅग
व्लाॅगिंग इण्टरनेट पर बहुत पोपूलर है। यदि आप के पास कोई रीजन नही हैं वीडियो बनानें का तो आप व्लाॅगिंग कर सकते हो। लेकिन ये इतना भी आसान नही हैं। क्योंकि अच्छे व्लाॅगर रोजाना कुछ नया करते रहते है और उसकी जानकारी वीडियोज के माध्यम से हमे देते रहते हैं। जैसे किसी अच्छी जगह घूमने जाना, किसी इवेन्ट में जाकर वीडियोज बनाना इत्यादि।
कुकिंग रेसिपी
यदि आप को खाने-पकानें का शौक है तो आप कुकिंग वीडियोज भी बना सकते हो। इस विषय पर अभी कम्पटीशन कम है। इस तरह की वीडियोज आप बनाते हो तो आप आसानी से नाम और पैसा दोनो कमा पाओगे।
गेमिंग वीडियोज
यदि आपको गेम खेलने का शौक है तो आप गेमिंग वीडियोज भी बना सकते हो। इन वीडियोज में आप अपने गेम खेलकर रिकाॅर्ड करके बना सकते हो। इसके अलावा गेम्स के बारे तकनीकि जानकारिया भी दे सकते हो।
रिव्यू
यदि आप रिव्यू वीडियोज बनाते हो तो इसमें आपको डबल फायदा होगा। क्योंकि इसमें आपको यूटयूब से तो पैसे मिलेगे ही साथ ही साथ जिस प्रोडक्ट का आप रिव्यू करोगे वो प्रोडक्ट कम्पनी भी आपको पैसे देगी। लेकिन ये शुरूआत में थोडा खर्चीला हो सकता है।
ज्ञानवर्धक चैनल
इस तरह के चैनल भी खासे पोपूलर हैं। यदि आपको किसी विषय मे महारत हासिल है तो आप ज्ञानवर्धक वीडियोज बना सकते हो। जिसमें आप लोगों को गिटार बजाना, बागबानी करना इत्यादि बता सकते हो।
रोचक तथ्यों पर वीडियो बनाना
इण्टरनेट पर इस तरह की वीडियोज ज्यादा वायरल होती हैं। जैसे क्या होगा यदि परमाणू हमला हो जाये। इस तरह की वीडियोज ज्यादातर अपने टाइटल की वजह से फेमस होती हैं। यदि आप में ऐसी वीडियोज को बनाने का कौशल है तो आप ऐसी वीडियोज बना सकते हो। अन्य वीडियोज की अपेक्षा ये वीडियोज ज्यादा वायरल होती हैं। लेकिन ऐसी वीडियोज बनानें के लिये आपको रिसर्च करना जरूरी है।
कुछ जरूरी बातेंः-
कुछ लोग शौक शौक में चैनल तो बना लेते हैं लेकिन उनके पास कन्टेन्ट नही होता फिर वो इण्टरनेट या यूटयूब से ही कन्टेट काॅपी करके नये तरीके से बनाते हैं। ऐसी वीडियो मुश्किल से ही वायरल होती हैं। क्योंकि लोग पहले से ऐसी वीडियोज देख चुके होते हैं।आकर्षक या डिफरेंट टाइटल की वजह से लोग उन वीडियोज की तरफ आकर्षि तो होते हैं लेकिन फिर जब वो वीडियोज देखते हैं तो समझ जाते हैं कि ये वीडियो वो पहले भी देख चुके हैं और वापस चले जाते हैं।
वहीं दूसरी बात ये भी है कि यदि आप यूटयूब से पैसा कमाना सिर्फ पार्टटाइम समझते हो तो फिर तो आपकी किस्मत ही है जो आप यूटयूबस से पैसा कमा पाओ। ये जरूरी नही कि आप इसे फुल टाइम करो लेकिन इसके लिये पर्याप्त समय देना भी जरूरी है।
दोस्तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो आप कमेन्ट बाॅक्स के माध्यम से हम बता सकते हो। यदि आपके मन में कोई सबाल है तो आप हमे कमेन्ट में पूछ सकते हो।

COMMENTS