फारूक अब्बास। अगर आप के अन्दर टैलेन्ट है और आप किसी ऐसे बिजनिस की तलाश में हो जिसके अवसर कभी खत्म न हो तो आप इवेन्ट मैनेजमैन्ट के करियर म...
फारूक अब्बास। अगर आप के अन्दर टैलेन्ट है और आप किसी ऐसे बिजनिस की तलाश में हो जिसके अवसर कभी खत्म न हो तो आप इवेन्ट मैनेजमैन्ट के करियर में हाथ आजमा सकते हैं। ये एक अनोखा बिजनिस होता है। इसमें अच्छी कमाई के साथ साथ लोगों को बीच में घुलने मिलनें का भी मौका मिलता है। इवेन्ट मैनेजमेन्ट का बिजनिस उत्साह व रोमांच से भरपूर होता है।
क्या है इवेन्ट मैनेजमेन्ट
हिन्दुस्तान में लगभग हर खुशी की बात पर समारोह का आयोजन होता रहता है। चाहे शादी-ब्याह हो, बर्डडे पार्टी हो या अन्य कोई सेलीब्रेशन। समारोह तो होते ही हैं। बस यहीं से मौके निकल कर आते हैं इवेन्ट मैनेजमेन्ट के। इवेन्ट मैनेजमेन्ट शादी समारोह के आयोजनों का अंग्रेजी शब्द है। आज कल लोग आधुनिक होते जा रहे हैं। समारोह का आयोजन खुद न करके किसी कम्पनी को पैसे देकर उसी के हवाले कर देते हैं। कम्पनी भी उनके मनमाफिक ही आयेाजन करती है। इसके अलावा म्यूजिक नाइटस या अन्य प्रकार के शोज भी इवेन्ट मैनेजमेन्ट का हिस्सा हैं। फूल, स्टेज से लेकर कुर्सी, टैन्ट सबका इन्तेजाम इवेन्ट कम्पनी को ही करना होता है। कुल मिलाकर इवेन्ट नये जमाने का बिजनिस है।
योग्यता
इवेन्ट मैनेजमेन्ट के बिजनिस के लिये किसी खास शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नही होती है। इसके लिये आपके अन्दर खास स्किल्स होना जरूरी है। आपके अन्दर शादी समारोह के प्रति उत्साह होना चाहिये। इसके साथ ही आपको खुशमिजाज होना भी जरूरी है क्योंकि इस काम में आपको मानसिक दबाब ज्यादा पडता है। आप को इवेन्ट के दौरान खुद के लिये भी समय नही मिलेगा। इसके अलावा विशेष परिस्थितयों में सही निर्णय लेने का कौशल भी आपके अन्दर होना चाहिये। तभी आप इस बिजनिस में सफल हो सकते हो। एक खास बात और इस बिजनिस को सफल होने के लिये आपके पास एक क्रिऐटिव टीम की भी आवश्यकता पडेगी। यदि आप क्रियेटिव टीम में क्रियेटिव लोगों की जगह अपने पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों पर भरोसा करके बिजनिस शुरू करोगे तो आपका बिजनिस फेल होने से कोई नही बचा सकता।
सम्भावनाऐं
इवेन्ट मैनेजमेन्ट क बिजनिस में अपार सम्भावनाऐं हैं। क्योंकि समारोह का आयोजन होना कभी खत्म नही हो सकता। बल्कि इस क्षेत्र में नये नये तरीके ईजाद हो रहे हैं। इस बिजनिस में आप किसी इवेन्ट कम्पनी में काम कर सकते हो। अनुभव होने के बाद आप खुद की इवेन्ट कम्पनी भी खोल सकते हो। स्वरोजगार की दृष्टि से भी ये बिजनिस बेहतर है।
कितनी होगी कमाई
इस बिजनिस में यदि आप किसी कम्पनी में एक एम्पलाॅई की तरह काम कर रहे हो और आपके अन्दर योग्यता है तो आप को आसानी से 20 से 30 हजार रूपये की सैलरी मिल सकती हैं। वहीं खुद की कम्पनी शुरू करनें के बाद आप प्रत्येक इवेन्ट में 10 से 50 हजार रूपये तक कमा सकते हो।

COMMENTS