फारूक अब्बास। बिल गेट्स ने काफी संघर्ष के बाद दुनिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब हासिल किया है। बिल गेट्स की रोज की इनकम 99 करोड रूपये है ...
फारूक अब्बास। बिल गेट्स ने काफी संघर्ष के बाद दुनिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब हासिल किया है। बिल गेट्स की रोज की इनकम 99 करोड रूपये है फिर भी बिल गेट्स बेहद सादगी से जीवन जीते हैं। बिल गेट्स 650 रूपये की घडी पहनते हैं।
फोब्र्स मैग्जीन के अुनसार गेट्स की कुल सम्पति लगभग 6 लाख करोड रूपये है और रोजाना बिल गेट्स की दौलत 99 करोड रूपये बढ रही है। पिछली साल बिल गेट्स की कुल दौलत में 36000 करोड रूपये का बढोत्तरी हुई है।
बिल गेट्स का पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स तृतीय है। गेट्स के बचपन का नाम ट्रे था। बिल गेट्स के पिता एक सीनियर वकील थे। वहीं माॅ एक बिजनिस बूमेन। बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को हुआ था। बिल गेट्स हावर्ड यूनीवर्सटी में पढाई की लेकिन हैरत की बात यह है कि उन्होने अपने कोर्सेज की क्लासेज कभी अटैण्ड नही की वे हमेशा दूसरे कोर्सेज की क्लास अटेण्ड करते थे।
बिल गेट्स की इच्छा थी कि बे 30 साल की उम्र तक करोडपति बन जाऐं लेकिन बिल गेट्स महज 31 साल की उम्र में अरब पति बन गये थे।
बिल गेट्स नये युवाओं में काफी लोकप्रिय रहे हैं। नये बिजनिस मैन उन्हे प्रेरणास्त्रोत भी मानते हैं उनके कई विचार काफी मोटीवेशनल हैं। आइये जानते हैं उनके कुछ विचारः-
1. आपके सबसे असंतुष्ट कस्टमर आपके सीखने का सबसे बड़ा श्रोत हैं।
2. सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।
3. कंप्यूटर के के कीड़ों के साथ अच्छा व्यवहार करिए। सम्भावना है आपको इन्ही में से किसी एक के लिए काम करना पड़े।
4. हम हमेशा अगले दो वर्षों में होने वाले परिवर्तन को अधिक महत्व देते हैं और अगले 10 वर्षों में होने वाले परिवर्तन को कम करके देखते हैं। अपने आप को निष्क्रिय नहीं होने दें।
5. अगर तुम्हे लगता है कि तुम्हारी टीचर कठोर हैए तो तब तक इंतज़ार करो जब तक तुम्हे बॉस नहीं मिल जाता।

COMMENTS