फारूक अब्बास। आज के इण्टरनेट के युग में आॅनलाइन कमाई के भी काफी साधान आ गये हैं। आज आप को एक क्लिक करनें के या एक वीडियो देखनें के भी पैस...
फारूक अब्बास। आज के इण्टरनेट के युग में आॅनलाइन कमाई के भी काफी साधान आ गये हैं। आज आप को एक क्लिक करनें के या एक वीडियो देखनें के भी पैसे मिल जाते हैं। आज हम आपको बताऐंगे आॅनलाइन पैसे कमानें के कुछ बेसिक तरीकों के बारें में जिससे आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हो।
1. कोई वायरल वीडीयो बनाकर
अगर आप के पास कोई ऐसा आईडिया है जिसका वीडियो बनाकर अगर आप इण्टरनेट पर डालोगे तो वो वायरल हो जाये तो तुरन्त ही वीडियो बना डालिये। इण्टरनेट पर वीडियो अपलोड करनें से भी अच्छी इनकम होती है। आज लिलि सिंह और भुवन्त बाम जैसे कई लोग वीडियो से करोडों रूपये कमा रहे हैं।
2. अपना सामान आॅनलाइन बेचकर
अगर आप हस्त निर्मित आकर्षक बस्तुये वनाते हो या ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हो जो इन चीजों को बनाता है तो आप उनकी आॅनलाइन सेल कर सकते हो। आॅनलाइन सेल करनें से आपको पूरे देश से आॅर्डर मिल सकते हैं।
3. फोटो बेचकर
आज डिजीटल मीडिया को फोटोग्राफ्स की जरूरत होती है। ऐसे में आप के अन्दर अगर एक अच्छा फोटोग्राफर है तो आप उनके साथ काम कर सकते हो इण्टरनेट पर ऐसी कई बेबसाइट हैं जहाॅ पर आप फोटो बेच सकते हो।

COMMENTS