फारूक अब्बास। दुनिया की सबसे बडी ई काॅमर्स कम्पनी अमेजन में त्यौहारों के सीजन में होने वाली भारी सेल को देखते हुये 22 हजार नई नौकरियाॅ नि...
फारूक अब्बास। दुनिया की सबसे बडी ई काॅमर्स कम्पनी अमेजन में त्यौहारों के सीजन में होने वाली भारी सेल को देखते हुये 22 हजार नई नौकरियाॅ निकाली हैं। ऐेसे में ये उन स्टूडेन्टस के लिये फायदेमन्द हैं जो कुछ महीने काम करके एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हैं।
बडे शहरों में हैं ज्यादा मौके
अगर आप अमेजन में काम करना चाहते हो तो यह आपके लिये एक उम्दा मौका हैं। हाॅलांकि ये जाॅब्स दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, बैंग्लुरू और अहमदाबाद जैसे बडे शहरों में हैं क्योंकि अमेजन की ज्यादातर सेल इन्ही शहरों मे होती है।
अमेजन इण्डिया के बाइस प्रेसीडेन्ट निखिल सक्सैना ने कहा कि शाॅपिंग का शानदार अनुभव देने के लिये हम अपनी टीम बढानें जा रहे हैं। अमेजन इण्डिया 22 हजार नई नौकरिया निकाल रहा है।
फेस्टीवल सीजन के लिये हैं जाॅब्स
यह जाॅब्स फेस्टीवल सीजन के लिये हैं। अमेजन नें देश भर में फैले फुलफिलमेंन्ट सेन्टर्स, डिलीवरी स्टेशन के लिये ये जाॅब निकाली हैं। इस फेस्टीवल वीक में यदि आप छुटटी नही लेना चाहते हो तो आप येे जाॅब कर सकते हो।

COMMENTS