फारूक अब्बास। नये नियम के अनुसार फरवरी 2018 तक अपने सिम कार्ड को आधार से वेरिफाई कराना जरूरी है। यदि आपनें अपने सिम कार्ड को आधार से वेरि...
फारूक अब्बास। नये नियम के अनुसार फरवरी 2018 तक अपने सिम कार्ड को आधार से वेरिफाई कराना जरूरी है। यदि आपनें अपने सिम कार्ड को आधार से वेरिफाई नही किया तो आपका सिम बन्द हो जायेगा। लेकिन सिम को आधार से वेरिफाई करानें की जल्दी में कुछ बातों को ध्यान दें कहीं ऐसा न हो कि टेलीकाॅम कम्पनी आपके साथ फ्राॅड न कर दें।
ट्राई के नियमानुसार फरवरी 2018 तक अपने सिम को आधार से वेरिफाई न करानें पर आपका सिम कार्ड बन्द हो जायेगा। ऐसे मे टेलीकाॅम कम्पनी और उपभोक्ता दोनों में सिम से आधार को वेरिफाई कराने की जल्दी है।
हाॅल ही में यूआईडीएआई ने ऐयरटेल को नोटिस भेजा है जिसमें ऐयरटेल नें बिना कस्टूमर के मर्जी के सिम वेरिफाई करानें के बहाने पेमेन्ट बैंक में खाता खोल दिया था।
इन बातों का ध्यान रखें।
आपका सिम वेरिफाई करनें के बहाने आपको किसी भी पेमेन्ट बैंक में खाता खोला जा सकता है। वहीं एक बार वेरिफिकेशन फेल होने की कहकर आपसे दोबारा वेरिफिकेशन के लिये कहा जायेगा और फिर किसी अन्य व्यक्ति के सिम कार्ड को आपके आधार से वेरिफाई कर दिया जायेगा। ऐसे में उस व्यक्ति के द्वारा किये गये किसी क्राइम के लिये आप फॅस सकते है। ये भी हो सकता है। वेरिफाई करनें वाला आॅपरेटर अपने टारगेट को पूरा करनें के लिये आपके आधार से कई सिमर्काड वेरिफाई कर ले और बाद में उन्हे किसी भी अन्य व्यक्ति को बेच दे। ये ठीक वैसे ही है जैसे पूर्व में एक आई डी से कई सिमकार्ड एक्टिवेट कर के मार्केट में बेच दिये जाते हैं। इसके अलावा सिम कार्ड वेरिफाई करनें के बहाने किसी स्कीम या सर्विस को एक्टिवेट किया जाये।
ऐेसे रखें नजर
अपने आधार में अपने मोबाइल नम्बर या ईमेल को जरूर जोड कर रखें जिससे आपके आधार द्वारा किये गये किसी गतिविधि का मैसेज या मेल आप तक आ सके। यदि आपका आॅपरेटर आपसे कहता है कि सिम वेरिफिकेशन फेल हो गया है दोबारा वेरिफाई करना पडेगा तो खास ऐतिहात रखें। किसी भी शक की स्थिति में किसी जानकार को सूचित करें।

COMMENTS