फारूक अब्बास। आपने डिजीटल करेन्सी बिटकाॅइन का नाम तो सुना ही होगा। बिटकाॅइन एक ऐसी वर्चुअल करेन्सी है जो अबतक की सबसे मॅहंगी करेन्सी है। ...
फारूक अब्बास। आपने डिजीटल करेन्सी बिटकाॅइन का नाम तो सुना ही होगा। बिटकाॅइन एक ऐसी वर्चुअल करेन्सी है जो अबतक की सबसे मॅहंगी करेन्सी है। बिटकाॅइन अपने लगातार बढते रेट के कारण अमीर निवेशकों में बेहद लोकप्रिय बनी हुई है। यदि आप भी किसी क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करना चाहते हैं लेकिन आप के पास इतने पैसे नही कि आप बिटकाॅइन को खरीद सकें तो आपके पास एक सुनहरा मौका है। मार्केट में एक ऐसी ही नई करेन्सी आई है जो बिटकाॅइन की तरह ही तेजी से लोकप्रिय हो रही है।
ATC COIN एक नई क्रिप्टोकरेन्सी है जिसकी शुरूआत भारत के जाने माने बिजनिस मैन सुभाष जेवरिया ने की है। सुभाष जेवरिया इससे पहले भी कई सफल बिजनिस भारत में कर चुके हैं। भारतीय रेलवे के लिये आईआरसीटीसी सेवा को शुरू करनें का क्रेडिट भी सुभाष जेविरया जी को जाता है। इसके अलावा सुभाष जेविरया जी के बिजनिस का एक हजार करोड रूपये का साल का टर्नओवर है।
ATC COIN अप्रेल 2017 मे लाॅच हुआ था लाॅचिंग के समय एक ATC COIN की कीमत 1 रूपये के बराबर थी। 11 सितम्बर 2017 तक एक ATC COIN की कीमत 110 रूपये की हो चुकी है। इसका रेट दिन व दिन बढता ही जा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक दिसम्बर 2018 तक इसका रेट 1000 रूपये तक जा सकता है। अब तक एटीसी काॅइन से 1 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड चुके हैं और अब तक के सबसे तेजी से ग्रोथ करनें वाले काॅइन में एटीसी पहले नम्बर पर है।
एक्सट्रा इनकम के मौके
आप को पहली बार में कम से कम 5000 रूपये के काॅइन खरीदने होंगे आप लाइव रेट के हिसाब से जो भी काॅइन मिलेंगे आपको 18 महीने तक उनके 10 प्रतिशत काॅइन एक्सट्रा मिलेंगे। सोचिये अगर आपने 50 काॅइन खरीदे तो आपको 18 महीनें में 90 काॅइन एक्स्ट्रा मिलेंगे।
ट्रैडिंग कर कमा सकते हो लाखों रूपये महीने
दोस्तो अगर आपको थोडी सी भी समझ है तो आप एटीसी काॅइन की ट्रैडिंग करके भी लाखों रूपये महीने कमा सकते हो। ट्रैडिंग का मतलब होता है कम पैसों में काॅइन खरीदना और मॅहगे दाम में बेचना। कम्पनी इसके लिये आपको अलग से ट्रैनिंग भी प्रोवाइड करवा रही है।
सोचिये मत जल्दी निवेश कीजिये
दोस्तो एटीसी काॅइन का काॅन्सेप्ट बिल्कुल क्लियर है। आप के पास सुनहरा मौका है। यदि आप भी निवेश करके पैसा कमाना चाहते हो आप बेझिझक निवेश कर सकते है। कहींे ऐसा न हो जब तक आप इस पर कोई विचार करें तब तक एटीसी का भी रेट बिटकाॅइन की तरह आसमान पर छा जाये और ये भी आपके हाथ से निकल जाये।
ATC COIN कैसे खरीदें
एटीसी काॅइन को नोवा एक्सचेंज व क्रप्टोइनबाॅक्स से खरीदा जा सकता है। आपको पहली बार में कम से कम 5000 रूपये के काॅइन खरीदने होंगे। इसके बाद आप जितने चाहो उतने काॅइन खरीद सकते हो। आप को एटीसी काॅइन खरीदनें के लिये यहाॅ क्लिक करके साइन अप करना होगा। उसके बाद आपके पास फोन काॅल आयेगा और आपको आगे की प्रोसेस पूरी करनी होगी। इसके अलावा आप अपने शहर में ही पहले से एटीसी काॅइन का काम कर रहे व्यक्ति से मिलकर कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिये आप काॅल कर सकते हो 9058393330 पर

COMMENTS