फारूक अब्बास । आज के डिजीटल युग में लगभग हर काम डिजीटल हो गया है। हर काम को कम समय में स्मार्ट तरीके से निपटाना होता है फिर चाहें वों एकाउ...
फारूक अब्बास। आज के डिजीटल युग में लगभग हर काम डिजीटल हो गया है। हर काम को कम समय में स्मार्ट तरीके से निपटाना होता है फिर चाहें वों एकाउण्टेसी ही क्यों न हो। ऐसे में कम्पयूटर अकाउंण्टेसी की माॅग बढती जा रही है। अगर आप बैकिंग एण्ड फाइनेन्स के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हो तेा आपके लिये यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
आज के डिजिटीलाइजेशन के दौर में मोटे मोट रजिस्टर रखनें की जगह सारा काम कम्पयूटर के जरिये डिजीटल रूप में किये जाता है। अब सभी लेखा जोखा रखनें के लिये फाइलों में रिकाॅर्ड मेंटेन करने का झंझड खत्म हो चुका है। अब हजारों फाइलों को एक साथ डिजीटल रूप में बिना किसी झंझट के स्टोर किया जा सकता है। यह सुविधा जनक भी है क्योंकि इसे जब चाहे तब देखा जा सकता है। लेकिन इसके लिये अब पुरानें जमानें के लेखाकार की जगह कम्प्यूटर चलाने वाले नये एकाउण्टेंट की भी जरूरत पढनें लगी है। इसलिये कम्प्यूटर एकाउण्टेसी में करियर की अपार सम्भावनाऐं मौजूद हैं।
आइसीए के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव के अनुसार कम्प्यूटर अकाउण्टेसी में युवाओं फ्यूचर काफी ब्राइट है। सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में एकाउण्टेझट की आवष्यकता है। इसके लिये आप एकाउण्टेसी में कोर्स कर सकते हो। आप किसी भी स्ट्रीम से इण्टरमीडियेट पास हो तो आप कम्पूयटर एकाअउण्टेंसी में ग्रेजुऐशन कर सकते हो। इसके लिये आपका काॅमर्स स्ट्रीम होने की कोई अनिवार्यता नही हैं।
आप कोर्स करनें के बाद किसी भी प्राइवेट कम्पनी में 15 से 20 हजार रूपये की सैलरी आसानी से मिल जायेंगी। वहीं आपके अनुभव और कम्पनी के प्रोफाइल के हिसाब से आपकी सैलरी इससे ज्यादा भी आसानी से कमा सकते हो ।
आज के डिजिटीलाइजेशन के दौर में मोटे मोट रजिस्टर रखनें की जगह सारा काम कम्पयूटर के जरिये डिजीटल रूप में किये जाता है। अब सभी लेखा जोखा रखनें के लिये फाइलों में रिकाॅर्ड मेंटेन करने का झंझड खत्म हो चुका है। अब हजारों फाइलों को एक साथ डिजीटल रूप में बिना किसी झंझट के स्टोर किया जा सकता है। यह सुविधा जनक भी है क्योंकि इसे जब चाहे तब देखा जा सकता है। लेकिन इसके लिये अब पुरानें जमानें के लेखाकार की जगह कम्प्यूटर चलाने वाले नये एकाउण्टेंट की भी जरूरत पढनें लगी है। इसलिये कम्प्यूटर एकाउण्टेसी में करियर की अपार सम्भावनाऐं मौजूद हैं।

COMMENTS