फारूक अब्बास । रिलायन्स जियो ने अब तक का सबसे सस्ता फोन लाॅच कर दिया है। कम्पनी का दावा है कि 12 महीनें देश के 99 प्रतिशत यूजर्स जियो के फ...
फारूक अब्बास। रिलायन्स जियो ने अब तक का सबसे सस्ता फोन लाॅच कर दिया है। कम्पनी का दावा है कि 12 महीनें देश के 99 प्रतिशत यूजर्स जियो के फोन को खरीद लेंगे। कम्पनी के मुताबिक ये फोन कुछ खास फीचर्स के साथ है जो किसी अन्य किसी फोन में नही होंगी। फोन की प्रीबुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। इस फोन को 1500 रूपये की डिपाॅजिट के साथ खरीदा जा सकता है।
कम्पनी के मुताबिक कम्पनी इस फोन को 1500 रूपये के डिपाॅजिट के साथ बेचेगी। 3 साल बाद कम्पनी 1500 रूपये रिफण्ड दे देगी। इस तरह से ये फोन बिल्कुल फ्री हो जाऐगा।
ये हैं इसके कुछ खास फीचर्स
1. इस फोन से बोलकर मैसेज भेजे जा सकते हैं।
2. कम्पनी के मुताबिक ये दुनिया का सबसे इंटेलीजेन्ट फोन होगा।
3. जियो फोन में 22 भाषाऐं होगीं। आप बोलकर गानें भी सर्च कर सकते हैं।
4. वाॅयस कमाण्ड से होगी इण्टरनेट सुविधा। वहीं जियो के सभी एप्प इसमें इनबिल्ट होंगे।
5. जियो फोन पर वायर काॅल पूरी तरह से फ्री होगा।
6. कम्पनी इस फोन पर 153 रूपये महीनें में जियो धनाधन आॅफर देगी।
7. वहीं जियो फोन पर केवल 309 रूपये महीनें में टीवी देख पाओगे।
8. फोन के साथ 1500 रूपये का डिपाॅजिट जमा करना होगा जो कि 3 साल बाद रिफण्ड मिल जाऐगा।
9. कम्पनी हर सप्ताह 50 लाख फोन बेचेगी।

COMMENTS