फारूक अब्बास । बैंक से लोन लेने के लिये ज्यादातर बैंक आपसे चक्कर कटवाते हैं। लेकिन अब आपको लोन लेने के लिये बैंक के चक्कर नही काटनें पडेंग...
फारूक अब्बास। बैंक से लोन लेने के लिये ज्यादातर बैंक आपसे चक्कर कटवाते हैं। लेकिन अब आपको लोन लेने के लिये बैंक के चक्कर नही काटनें पडेंगे। आप अपने एटीएम कार्ड से ही 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हो वो भी सिर्फ कुछ आसान से स्टेप फाॅलो करके। आइये जानते हैं विस्तार से।
मौजूदा समय में बैंक लोन लेने से पहले काफी इन्क्वाइरी करते हैं और ये इन्क्वाइरी करनें में इतना समय लगा लेते हैं कि कई बार लोन लेने का उद्देश्य ही खत्म हो जाता है। अगर आप भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिये ही है।
आईसीआईसीआई बैंक ने लोन देने के लिये एक नई स्कीम लाॅच की है अगर आप इस बैंक के ग्राहक हैं तो आपको आसानी के साथ लोन मिल सकता है वो भी सिर्फ एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके।
बैंक के मुताबिक कोई भी व्यक्ति चाहे उसनें पहले कभी आवेदन ही न किया हो वो भी एटीएम का इस्तेमाल करके 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकता है। आप अपने एटीएम के जरिये जब लोन अमाउण्ट एण्टर करते हो तो कुछ ही मिनट्स के अन्दर आपके खाते में लोन की रकम क्रेडिट कर दी जाऐगी।
अगर आप पर्सनल लोन के लिये एलिजिबल हो तो आपके एटीएम पर लोन की फैसलिटी एक्टिव कर दी जाऐगी। जिससे आप अपनें एटीएम का इस्तेमाल कर अपनें लिये लोन प्राप्त कर सकते हो। बैंक आपकी एलिजिबिलिटी जाॅचनें के बाद ही आपके एटीएम कार्ड पर यह फैसलिटी एक्टिव करेगी। इसके लिये आपको बैंक में कोई भी डाॅक्यूमेन्ट जमा करनें की जरूरत नही हैं। बैंक अपनें पास जमा डाक्यूमेन्ट के आधार पर ही आपको वैरिफाई करेगी।
जैसे ही आप अपने एटीएम पर लोन अमाउण्ट सेलेक्ट करोगे वैसे ही आपके फोन पर एक काॅल आयेगा जो आपको प्रोसेसिंग फी, टैन्यौर और इंटरेस्ट सहित कई जानकारियाॅ देगा। जैसे ही आप सभी नियम व शर्तों को मान लोगे वैसे ही कुछ ही मिनट्स में आपके खाते में लोन की रकम क्रैडिट कर दी जाऐगी। आप अपनें एटीएम से अधिकतम 5 साल की अवधि के लिये 15 लाख रूपये तक का लोन अमाउण्ट ले सकते हो।

COMMENTS