फारूक अब्बास । अगर आप रचनात्मक प्रवत्ति के हैं और वीडीयोज को एडिट करनें व साॅफ्टवेयर में रूचि रखते हो हो आपके लिये वीडियो एडिटिंग में एक ब...
फारूक अब्बास। अगर आप रचनात्मक प्रवत्ति के हैं और वीडीयोज को एडिट करनें व साॅफ्टवेयर में रूचि रखते हो हो आपके लिये वीडियो एडिटिंग में एक बेहतर करियर हो सकता हैं। इस करियर में नाम व पैसा दोनों में मिलते हैं। एक अनुमान के मुताबिक भविष्य में 1 लाख से ज्यादा प्रशिक्षित वीडीयो एडिटर्स की डिमाण्ड होगी।
इन दिनों वीडियो एडिटर्स की डिमाण्ड काफी बढ रही है, क्योंकि किसी भी फिल्म या टीवी प्रोग्राम की कल्पना वीडियो एडिटिंग के बिना करना सम्भव ही नही हैं।
वीडियो एडिटिंग के अन्तगर्त पहले एडिटिंग के काॅन्सपेट को समझना पडता है। अगर आप किसी प्रोग्राम की एडिटिंग कर रहे हो तो आपको उसकी स्क्रिप्ट के हिसाब से काम करना होगा। वीडियो एडिटिंग में वीडीयो के साथ साउण्ड मिक्सिंग का भी ख्याल रखा जाता है।
कोर्स व शैक्षिक योग्यता
वैसे तो वीडियो एडिटिंग के लिये शैक्षिक योग्यता से ज्यादा रचनात्मक सोच मायने रखती है। लेकिन अगर किसी नामी इण्डस्ट्री के साथ जुडना है तो सर्टिफिकेट की जरूरत तो पडेगी है। सामान्यतः आप 12वीं के बाद से ही वीडियो एडिटिंग में कोर्स कर सकते हो। लेकिन अगर आप वीडियो एडिटिंग में डिग्री या डिप्लोमा करना चाहते हो तो उसके लिये ग्रेजुऐशन जरूरी है। वहीं शाॅर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेस इण्टरमीडियेट के बाद ही किये जा सकते हैं।
अवसर व संभावनाऐं
कोर्स करनें के बाद आप किसी भी न्यूज, इंटरटेनमेंट चैनल, प्रोडक्शन हाउस, बेब डिजाइयनिंग कम्पनी, म्यूजिक वीडियो कम्पनी, विज्ञापन कम्पनी और बीपीओ आदि में काम कर सकते हो। इसके अलावा अब तो यूटयूब चैनल्स के लिये भी प्रोफेशनल वीडियो एडिटर्स की आवश्यकता पडती है।
कितनी इनकम होती है।
वीडियो एडिटिंग में आपको बहुत कम ही लोग सैलरी बेस पर काम करनें वाले मिलेंगे जयादातर लोग प्रोडक्ट बेस पर काम करते हैं। वीडियो एडिटिंग में आपकी 20 हजार रूपये महीनें से शुरूआत हो जाऐगी और अनुभव के साथ साथ ये 50 तक पहुॅचती है। अगर आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटर हैं और आप एक बेहतरीन तरीके से वीडियो एडिट कर सकते हैं तो आपको मुॅह माॅगी कीमत मिल सकती है।
