फारूक अब्बास । अगर आप कम पैसों में खुद का कोई बिजनिस शुरू करना चाहते हो तो आप टीशर्ट प्रिन्टिंग के बिजनिस में हाथ आजमा सकते हो। प्रिन्टेड ...
फारूक अब्बास। अगर आप कम पैसों में खुद का कोई बिजनिस शुरू करना चाहते हो तो आप टीशर्ट प्रिन्टिंग के बिजनिस में हाथ आजमा सकते हो। प्रिन्टेड टीशर्टस की इन दिनों बाजार में काफी माॅग हैं। और यह बिजनिस कम लागत में शुरू हो जाता है।
कुछ लोग अपनी खुद की प्रिन्टेड टीशर्टस पहना पसन्द करते हैं वहीं कुछ स्कूल, काॅलेज, कम्पनी या अन्य संस्थान भी अपनें प्रिन्टेड टीशर्ट को छपवाते हैं। ऐसे में इस बिजनिस में सुनहरे भविष्य की सम्भावनाऐं हैं। वहीं इस बिजनिस में कम्पटीशन भी न के बराबर है।
टीशर्टस प्रिन्टिंग के बिजनिस में आपको किसी बडे इन्वेस्टमेन्ट की जरूरत नही पडती। एक्सपर्टस के मुताबिक केवल 50 से 70 हजार रूपये के निवेश से इस बिजनिस को शुरू किया जा सकता है। जिसमें आपको प्रिन्टर, हीट प्रेस, कम्पयूटर, कागज व राॅ मैटेरियल पर खर्च होता हैं। वहीं अगर आप इस बिजनिस को बडे स्तर से शुरू करना चाहते हो तो आप 5 से 8 लाख के के इनवेस्ट में इस बिजनिस को शुरू कर सकते हो और आपको लाखों करोडो का मुनाफा हो सकता है।
क्या क्या खरीदना होगा।
इस बिजनिस को शुरू करनें से पहले आपके पास पर्याप्त जगह होनी चाहिये। आप इसे किराये पर भी ले सकते हैं। वही आप इसे अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आपको कुछ सामान खरीदना होगा जैसे टीशर्ट प्रिन्टिंग, हीट प्रेस, कम्पयूटर, कागज व राॅ मैटेरियल के रूप में कुछ टीशर्टस इत्यादि।
कैसे होगी आॅपरेट
यह एक मैनुअल मशीन होती है। जिसे आॅपरेट करना बेहद आसान होता है। वहीं आपको मशीन के साथ आॅपरेट करना भी सिखाया जाता है। इस मशीन से एक टीशर्टस प्रिन्ट करनें में करीब 70 सेकण्ड का समय लगता है। वहीं आप इस मशीन को यदि खुद आॅपरेट नही कर सकते हो तो एक आॅपरेटर रख सकते हो। इस मशीन के लिये आपको 7 से 8 हजार रूपये में आॅपरेटर मिल जाऐगा।
कितनी होती है इनकम
मार्केट एक्सपर्टस के अनुसार एक टीशर्ट प्रिन्ट करनें में करीब 20 से 30 रूपये का खर्च आता है वहीं टीशर्ट को प्रिन्ट करनें का मार्केट रेट 150 से 200 रूपये है। यदि बल्क में भी आॅर्डर्स आते हैं फिर भी एक टीशर्ट पर कम से कम 80 से 100 रूपये बच जाते हैं। अगर आप पूरे महीनें में 1000 टीशर्ट भी प्रिन्ट करते हो तो भी आप 80 हजार से 1 लाख रूपये महीनें तक कमा सकते हो।

COMMENTS