फारूक अब्बास। देश भर में 1 लाख 55 हजार से भी ज्यादा पोस्ट आॅफिस हैं लेकिन फिर भी पोस्ट आॅफिस की डिमाण्ड बढती ही जा रही है। अपनी बढती डिमा...
फारूक अब्बास। देश भर में 1 लाख 55 हजार से भी ज्यादा पोस्ट आॅफिस हैं लेकिन फिर भी पोस्ट आॅफिस की डिमाण्ड बढती ही जा रही है। अपनी बढती डिमाण्ड की देखते हुये पोस्ट आॅफिस नें अपनी फ्रैंचाइजी बाॅटनें का फैसला लिया है। अगर आप भी बेरोजगार हैं तो पोस्ट आॅफिस के साथ जुडकर अपना बिजनिस शुरू कर सकते हैं।
इण्डिया पोस्ट द्वारा ये मौका दिया जा रहा है जिसके तहत आप पोस्ट आॅफिस की फ्रैंन्चाइजी लेकर अपने गाॅव में एक मिनी पोस्ट आॅफिस खोल सकते हो जहाॅ पोस्ट आॅफिस की सेवाऐं आप दे सकते हो। इण्डिया पोस्ट ने एक नया माॅडल तैयार किया है जिसके तहत आम लोगों को फ्रैन्चाइजी आउटलेट खोलनें के लिये इनवाइट किया है। इण्डीव्यूजुअल से लेकर इन्सटीटयूशन, आॅर्गनाइजेशन तक इस फ्रैन्चाइजी के लिये आवेदन कर सकते हैं। अगर आप पहले से कोई बिजनिस कर रहे हैं फिर भी आप फ्रैन्चाइजी खोल सकते हैं।
क्या क्या सर्विसेज दे सकते हैं
मिनी पोस्ट आॅफिस पर आप पोस्ट आॅफिस की तरह ही सर्विसेज दे सकते हैं। यहाॅ से आप स्टाम्प और स्टेशनरी की सेल, रजिस्टर्ड आर्टिकल, स्पीड पोस्ट आर्टिकल और मनी आॅर्डर की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा बिल, टैक्स फाइल कलेक्शन, पेमेन्ट कलेक्शन भी आप मिनी पोस्ट आॅफिस से कर सकते हो। आप मिनी पोस्ट आॅफिस से ई गर्वनेन्स व सिटीजन सर्विर्से भी आप दे सकते हो। इसके अलावा विभाग द्वारा भविष्य में अन्य कार्य भी दिये जा सकते हैं।
क्या होगी कमाई
मिनी पोस्ट आॅफिस पर आपकी इनकम कमीशन बेसिस पर होगी। आइये जानते हैं क्या है कमीशन
सर्विसेज कमीशन
रजिस्टर्ड आर्टिकल 3 रूपये
स्पीड पोस्ट आर्टिकल की बुकिंग 5 रूपये
बुकिंग आॅफ मनी आॅर्डर 5 रूपये
1000 से अधिक आर्टिकल रजिस्ट्री करनें पर 20 प्रतिशत एडिशनल कमीशन
ट्रैनिंग भी दी जाऐगी
मिनी पोस्ट आॅफिस खोलनें पर आपको इण्डिया पोस्ट की तरफ से पूरी ट्रैनिंग भी दी जाऐगी। जहाॅ पर आपको आॅपरेट करना सिखाया जाऐगा। इसके अलावा आप को बिजनिस को बढानें के गुर भी सिखाये जाऐंगे। वहीं समय समय पर अच्छा काम करनें वालों को सम्मानित भी किया जाऐगा।
कैसे मिलेगा फ्रैन्चाइजी आउटलेट
इसके लिये आपको एक फार्म भरकर जमा करना होगा जिसकी विस्तृत जानकारी आपको इण्डिया पोस्ट की बेबसाइट से मिल जाऐगी। मिनी पोस्ट आॅफिस के लिये आपको कुछ सिक्योरिटी भी जमा करनी होगी। जो कि कम से कम 5000 रूपये हो सकती है और डेली रेवेन्यू के हिसाब से बढ भी सकती है। जिन ग्राम पंचायत में पंचायत संचार सेवा केन्द्र संचालित हैं वहाॅ फ्रैन्चाइजी नही दी जाऐगी।
Keyword: How Open A Mini Post Office, Open Post Office Franchisee, Post office
