फारूक अब्बास । किसी भी घर या दफ्तर की परिकल्पना बिना फर्नीचर के नही की जा सकती है। प्रत्येक घर व दफ्तर की जरूरी आवश्यकता होने के फर्नीचर क...
फारूक अब्बास। किसी भी घर या दफ्तर की परिकल्पना बिना फर्नीचर के नही की जा सकती है। प्रत्येक घर व दफ्तर की जरूरी आवश्यकता होने के फर्नीचर के कारोबार में अपार सम्भावनाऐं हैं। कन्सट्रक्शन व्यवसाय में आये उछाल के कारण भी फर्नीचर के व्यवसाय में भी गति आयी है। लोगो की रचनात्मक पसन्द और बाजार में बेहतरीन डिजाइन ने फर्नीचर व्यवसाय के क्षेत्र में एक सुनहरा भविष्य खडा कर दिया है।
करियर के लिहाज से फर्नीचर डिजायनिंग का क्षेत्र युवाओं के लिये नया है। सामान्य फर्नीचर का काम करनें वाले व्यक्ति को मजदूर की श्रेणी में रखा जाता है और ज्यादातर कम पढे लिखे लोग इस व्यवसाय को अपनाते हैं। लेकिन फर्नीचर डिजाइनिंग में नयी नयी डिजाइन व तकनीकि के बाद अब पढे लिखे युवक भी इसकी ओर रूझान कर रहे हैं अपनी रूचि और शौक को युवा अपनें करियर में बदल रहे हैं।
फर्नीचर डिजाइनिंग में करियर बनानें के लिये आपमें रचनात्मक और कलात्मक क्षमता का होना बेहद जरूरी है। फर्नीचर डिजाइनिंग का काम अब केबल बढई तक ही सीमित नही रह गई। बल्कि अब यहाॅ भी कुशल डिजाइनरों की माॅग व्यापक स्तर पर बढी है। विशेषज्ञों के अनुसार आनें वाले पाॅच वर्ष में करीब 1 लाख से ज्यादा फर्नीचर डिजाइनरों की माॅग बढेगी।
कर सकते फर्नीचर डिजाइनिंग में काेर्स
फर्नीचर डिजाइनिंग का करियर आज युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। किसी प्रतिष्ठित संस्थान फर्नीचर डिजाइनिंग का कोर्स करनें के बाद आप किसी डिजाइनर के साथ काम कर सकते हो। आपके काम व अनुभव के आधार पर आप एक कुशल डिजाइनर के तौर पर उभर सकते हो। फर्नीचर डिजाइनिंग का कोर्स करनें के बाद आप खुद का अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकते हो। इस क्षेत्र में असीम सम्भावनाओं को देखते हो अनेक संस्थानों फर्नीचर डिजाइनिंग के कोर्स शुरू किये हैं। कुछ कोर्स को आप 10वीं पास करनें के बाद ही कर सकते हो जबकि कुछ कोर्स के लिये 12वीं पास होना जरूरी होता है।
कहॉ मिल सकती है जॉब
आप कोर्स करनें के बाद खुद का बिजनिस शुरू कर सकते हो या फिर किसी कम्पनी के साथ काम कर सकते हो। कम्प्यूटर वर्क की मदद से आप इस कार्य का अंजाम दे सकते हो। खुद का बिजनिस शुरू करनें के लिये आप बैंक से से लोन भी ले सकते हो। फर्नीचर डिजाइनिंग में कई बडी बडी मल्टीनेशनल कम्पनियाॅ अपनें यहाॅ नियुक्तियाॅ भी निकालती हैं।
कितनी होती है इनकम
फर्नीचर डिजाइनर का शुरूआती वेतन 10 से 20 हजार रूपये तक होता है। लेकिन कुशलता और अनुभव के आधार पर यह बढता जाता है। अगर आप स्वतन्त्र रूप से काम करते हैं तो आपकी इनकम लाखों में हो सकती है। फर्नीचर डिजाइनिंग में आपकी इनकम आपके काम पर निर्भर करती है।

COMMENTS