फारूक अब्बास। रोबोटिक साइंस कम्पूयटर साइंस की वह शाखा है, जिसमें मशीनों को मनुष्यों जैसी बुध्दि दी जाती है। रोबोटिक्स का लक्ष्य ऐसा रोबोट...
फारूक अब्बास। रोबोटिक साइंस कम्पूयटर साइंस की वह शाखा है, जिसमें मशीनों को मनुष्यों जैसी बुध्दि दी जाती है। रोबोटिक्स का लक्ष्य ऐसा रोबोट या मशीन बनाना हैं जिससे मनुष्य की समस्यों का हल किया जा सके और वह स्वसंचालित हो। अगर आप भी रोबोटिक्स में करियर बनाना चाहते हो तो यह एक लाभप्रद क्षेत्रों में से एक है। रोबोटिक्स इंजीनियर को आसानी से प्रारम्भिक वेतन 5 से 6 लाख रूपये प्रति वर्ष से शुरू होता है और 5-6 साल के अनुभव के बाद वो 10 से 15 लाख रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं।
रोबोटिक्स के क्षेत्र में अपार सम्भावनाऐं
आनें वाले भविष्य में रोबोट का इस्तेमाल लगभग हर जगह होगा। मिलट्री, सुरक्षा, मौसम और पर्यावरण, परिवहन के अलावा घरेलू कार्यों में रोबोट का इस्तेमाल शुरू हो जाऐगा। भविष्य में रोबोटिक्स इंजीनियरिंग का भविष्य काफी सुनहरा है। विदेशों में वर्तमान मे भी रोबोटिक्स इंजीनियरों की माॅग ज्यादा है। हाॅलांकि भारत में अभी रोबोटिक्स तकनीकि में नौकरी की सम्भावनाऐं कम हैं लेकिन निकट भविष्य में यहाॅ भी क्राॅन्ति आनें वाली है।
आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्था में आसानी से रोबोटिक् इंजीनयरिंग के पद पर कार्य कर सकते हो। वहीं रोबोटिक्स साइंस में अध्यापकों की भी माॅग बढेगी। रोबोटिक्स डिग्री लेनें के बाद इसरो और नासा में भी काम मिल सकता है।
आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्था में आसानी से रोबोटिक् इंजीनयरिंग के पद पर कार्य कर सकते हो। वहीं रोबोटिक्स साइंस में अध्यापकों की भी माॅग बढेगी। रोबोटिक्स डिग्री लेनें के बाद इसरो और नासा में भी काम मिल सकता है।
शैक्षिक योग्यता
यदि आप रोबोटिक्स में करियर बनाना चाहते हो तो आपके अन्दर तकनीकि को लेकर जुनून होना चाहिये। आप 12वीं के बाद से ही रोबोटिक्स से ग्रेजुएट कर सकते हो। लेकिन इसके लिये आपके पास 12वीं में पीसीएम सबजेक्ट का होना जरूरी है। इसके बाद आप रोबोटिक् ग्र्रेजुएड डिग्री बीटेक कर सकते हो। बीटेक के बाद आप एमटेक भी कर सकते हो।
कितनी होगी इनकम
रोबोटिक इंजीनीयर की आमदनी उनके कौशल वर्क एक्सीपीरिंयस और कम्पनी पर निर्भश्र करती है। जो लोग रोबोटिक्स में करियर बनाना चाहते हैं उन्हें आसानी से 5-6 लाख रूप वार्षिक सैलरी मिलनें लगती है और 5-6 साल के अनुभव के बाद वो 10 से 15 लाख रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं।
