फारूक अब्बास । जमाना अब डिजीटल हो चुका है। डिजीटल जमानें के साथ कमाई के तरीके भी डिजीटल हो चुके हैं। निरन्तर कमाई के नऐ नऐ तरीके आऐं हैं। ...
फारूक अब्बास। जमाना अब डिजीटल हो चुका है। डिजीटल जमानें के साथ कमाई के तरीके भी डिजीटल हो चुके हैं। निरन्तर कमाई के नऐ नऐ तरीके आऐं हैं। कई कम्पनियों ने डिजीटल कमाई के क्षेत्र में इतिहास गढ दिया है। इसी श्रंखला में हम आपको बताऐंगे कि कैसे आप व्हाटस एप्प से पैसे कमा सकते हो।
दोस्तो व्हाटस एप से पैसे कमाऐं जा सकते हैं लेकिन यह कोई तरीका नही है ये सिर्फ जुगाड है। सभी जानतें हैं कि आपसी कम्यूनिकेशन के लिये आज के दौर में व्हाटस एप से अच्छी कोई चीज नही हैं। यह एक ऐसा मैसेन्जर है जिसकी वजह से हम पलक झपकते ही अपनी बात हजारों लोगों के बीच पहुॅचा सकते हैं। इसी बात का फायदा उठाकर आप व्हाटस एप से पैसे कमा सकते हो।
मार्केटिंग का आसान तरीका है व्हाटस एप्प
व्हाटस एप्प से पैसे कमानें का एक ही तरीका है वो मार्केटिंग। आप चाहो तो खुद के बिजनिस को प्रमोट करके अपने बिजनिस ग्रोथ को बढा सकते हो। अगर आप का खुद का बिजनिस नही हैं तो आप किसी दूसरे के बिजनिस को प्रमोट करके उससे पैसे ले सकते हो।
कुछ ऐसी होनी चाहिये तैयारी
ऐसा नही हैं कि आप व्हाटस एप्प चलाते हो तो आप पैसे कमा सकते हो। इसके लिये कुछ तैयारी भी होनी चाहिये। आप के पास काॅन्टेक्टस की लिस्ट लम्बी होनी चाहिये। अगर आप की काॅन्टेक्ट की लिस्ट लम्बी नही हैं तो आप पैसे नही कमा सकते हो। आपके पास जितने ज्यादा काॅन्टेक्ट और ग्रुप होंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
कैसे मिलेगा काम
आप किसी भी व्यक्ति से पर्सनल काॅन्टेक्ट कर सकते हो। इसके अलावा आप किसी भी एफिलियेट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड कर उसका प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो। एफिलियेट मार्केटिंग वाला तरीका ज्यादा अच्छा है। क्योंकि इसमें ज्यादा पैसे कमाने के चाॅन्स हैं। इसके अलावा आप किसी एमएलएम कम्पनी से जुड कर उसका भी प्रचार व्हाटस एप्प के जरिये कर सकते हो। इसमें आपको ज्यादा समय तक प्रोफिट मिलेगा। अगर आप खुद किसी एमएलएम से ज्वाइन नही होना चाहते हो तो आप किसी और के एमएलएम को प्रमोट कर सकते हो। ऐसे कई लोग हैं जो एमएलएम के प्रचार के लिये पैसे देते हैं
खुद भी मिलेंगे मौके
अगर आप के पास अच्छा नेटवर्क है तो आप को धीरे धीरे खुद ही काम मिलने लगेगा। अगर आपको खुद काम मिलनें लगे तो समझ लो यह आपके अच्छे दिन हैं। आप को मुॅह माॅगी कीमत मिल सकती है।

COMMENTS