फारूक अब्बास। हर कोई चाहता है कि उसका खुद का एक बिजनिस हो। लेकिन उनका सपना किसी न किसी वजह से पूरा नही हो पाता है। कभी पैसे के समस्या खडी ...
फारूक अब्बास। हर कोई चाहता है कि उसका खुद का एक बिजनिस हो। लेकिन उनका सपना किसी न किसी वजह से पूरा नही हो पाता है। कभी पैसे के समस्या खडी होती है कभी सही मार्ग दर्शन न मिल पानें की। आपकी इस समस्या का हल हम लेकर आयें हैं। आज आपको बतानें जा रहे हैं ऐसे बिजनिस आईडियाज के बारें में कम निवेश में छोटे से स्तर से शुरू किये जा सकते हैं।
1. इवेन्ट आॅर्गनाइजर
पहले के दिन लद गये जब किसी शादी, जन्म दिन या किसी अन्य प्रोग्राम को लोग खुद ही आॅर्गनाइज कर लिया करते थे। अब लोग यह काम किसी प्रोफेशनल से करवानें लगे हैं । हिन्दुस्तान में यह बिजनिस नया है लेकिन समय को देखते हुये इस बिजनिस की भी डिमाण्ड हैं। आप एक इवेन्ट आॅर्गनाइजर की तरह काम कर सकते हो। यह काम कम निवेश में ज्यादा प्रोफिट देने वाला काम हैं। इस बिजनिस को करनें से पहले आपको किसी इवेन्ट आॅर्गनाइजर के साथ असिस्टेन्ट के रूप में काम करना होगा। इस करनें से आपको अनुभव व काम दोनो मिलेंगे।
2. गिफ्ट स्टोर
आज कल हर खास या आम मौके पर गिफ्ट देने का चलन हो गया है। या यूॅ मानिये लोग एक दूसरे को गिफ्ट देनें का मौका देखनें लगे हैं। ऐसे में अगर आप खुद का एक गिफ्ट स्टोर खोलते हो तो यह फायदे का सौदा होगा। आपके कुल निवेश से ज्यादा आप पहली साल में प्रोफिट कमा लोगे।
3. इण्टीरियर डेकोरेटर
सभी लोग चाहते हैं कि उनका घर जितना अन्दर से अच्छा लगे उससे ज्यादा ही बाहर से भी अच्छा लगे। इसके लिये लोग इण्टीरियर डिजाइयर की मदद ले सकते हैं। एक इण्टीरियर डिजाइनर बननें के लिये आपको कोई शाॅर्ट टर्म कोर्स करना होगा। इसके अलावा आप प्रोफेशनल डिग्री हासिल करके भी इस बिजनिस को शुरू कर सकते हो।
4. डेली नीड जनरल स्टोर
वैसे तो जनरल स्टोर कोई भी कभी भी खोल सकता है। लेकिन अगर आप जनरल स्टोर में मार्केटिंग स्ट्रेटजी के ऊपर काम करोगे तो आप को छोटा सा जनरल स्टोर भी कुछ समय में शापिंग माॅल में बदल सकता है।
5. जिम सेण्टर खोलकर
यह बिजनिस भी कम निवेश में अच्छा रिर्टन देने वाला हो बिजनिस है। आप जिम खोल कर आसानी से पैसे कमा सकते हो। इसमें निवेश में न के बराबर है। और बिना किसी झंझट के इनकम होती है।
6. इंश्योरेन्स ऐजेन्ट
आप इंश्योरेन्स ऐजेन्ट बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। इस काम में कोई इनवेस्टमेन्ट नही हैं। बस आपको एक टेस्ट क्वालिफाई करना होता है। उसके बाद आप लोगों को इन्श्योरेन्स आॅफर करते हो। आप जितना ज्यादा लोगों को इंश्योरेन्स बेच पाते हो आपको उतनी ही ज्यादा इनकम मिलती है। आज के दौर में कई इंश्योरेन्स ऐजेन्ट लाखों रूपये महीनें कमा रहे हैं।
