फारूक अब्बास। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बननें के बाद खादी का प्रचलन तेजी से बढा है। ऐसे में अगर खादी की फ्रेंचाइजी लेकर बिजनिस शुरू ...
फारूक अब्बास। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बननें के बाद खादी का प्रचलन तेजी से बढा है। ऐसे में अगर खादी की फ्रेंचाइजी लेकर बिजनिस शुरू किया जाऐ तो ये फायदे का बिजनिस साबित हो सकता है। मिनस्टिरी आॅफ एमएसएमई के अन्तगर्त काम कर रहे खादी एवं विलेज इण्डस्ट्रीज कमीशन नें इस साल से खादी की फ्रैंचाइजी देना शुरू किया है। बस थोडी सी शर्तों को पूरी करनें के बाद कोई भी इसकी फ्रैंचाइजी ले सकता है।
क्या है शर्तें
अगर आप भी खादी की फैंचाइजी लेना चाहते हो तो आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। आपके पास कम से कम तीन साल तक की आईटीआर होनी चाहिये। कम से कम 1000 वर्गफुट का एसी शोरूम की जगह होनी चाहिये। आप शोरूम किराये पर भी ले सकते हो। इसके अलावा गारमेन्ट के बिजनिस का अुनभव भी होना चाहिये।
कौन ले सकता है फ्रैंचाइजी
खादी एण्ड विलेज इण्डस्ट्रीज के अुनसार कोई भी इण्डीविजुअल, प्रोपराइटर, प्राइवेट लिमिटेड या पार्टनरशिप फर्म के लिये अप्पलाई कर सकता है।
कितना निवेश करना होगा।
फ्रैंचाइजनी के लिये आपको कम से कम 10 लाख रूपये की सिक्योरिटी जमा करनी होगी। और आपको 8 लाख तक प्रोडक्ट सेल करनें के लिये दिये जाऐंगे। अगर आप भी इस फ्रैंचाइजी को लेना चाहते हैं तो खादी एण्ड विलेज इण्टडस्ट्रीज के डायरेक्टर द्वारा जारी फाॅमेट में आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिये आप इसकी अधिकारिक बेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं। इसकी अधिक विस्तरित जानकारी के लिये यहाॅ क्लिक करें।
