फारूक अब्बास । अगर आप कोई एमएलएम प्रोग्राम करते हो और उसमें मनमाफिक सफलता नही मिल पा रही है तो ये खबर आपके लिये हैं। अगर आप एमएलएम में सफल...
फारूक अब्बास। अगर आप कोई एमएलएम प्रोग्राम करते हो और उसमें मनमाफिक सफलता नही मिल पा रही है तो ये खबर आपके लिये हैं। अगर आप एमएलएम में सफल होना चाहते हो तो इस खबर को पूरा पढें। इस पोस्ट में आपको ऐसी ट्रिक बतानें जा रहे हैं जिससे आप अपनें बिजनिस प्लान को बूस्टर तरीके से प्रमोट कर पाओगे।
क्यों होते हैं एमएलएम में असफल
सबसे पहले यह कारण जानना चाहिये कि इतना मजबूत बिजनिस प्लान व गारण्टीड इनकम होनें के बाद भी आखिर क्यों ज्यादातर लोग इसमें असफल हो जाते हैं इसका एक ही कारण हैं कि लोग एमएलएम से जुडना ही नही चाहते। क्योंकि कुछ कम्पनियों नें एमएलएम की शाख खराब करके रखी है। और जो लोग जुडना चाहते हैं उन तक सही कम्पनी की जानकारी नही पहुॅच पाती है। जिसके कारण हम लोग अपनी टीम को बडा नही कर पाते।
हाॅलांकि जब से लोगों की पहुॅच इण्टनेट तक पहुॅची है तब से लोगों में जागरूकता बडी है। लोगों को अपने बिजनिस प्लान शेयर करनें के लिये एक मंच मिला है। लेकिन फिर भी बडा नेटवर्क न होनें के कारण लोग आपके बिजनिस प्लान तक पहुॅच नही पाते हैं।
आॅनलाइन एडवर्डटाइजिंग से जगी है लोगों में उम्मीद
एमएलएम की दुनिया में एक नया ट्रैंड चला है। लोग अपनें प्लान को अब डोर टू डोर शेयर न करके आॅनलाइन ही शेयर करते हैं। जहाॅ से उन्हें अच्छा रिस्पाॅन्स भी मिलता है। इसके लिये लोग व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्विटर, ओएलएक्स आदि का सहारा लेते हैं।
लेकिन इसमें में भी सीमित डेटाबेस या काॅन्टेक्ट होने के कारण लोग अपना प्लान ज्यादा लोगों के बीच में नही रख पाते हैं। एमएलएम की इसी समस्या का हल बिजनिस साइट अर्नमेट्रो डाॅट इन ने निकाला है। जिसके तहत थोडी सा निवेश करके आप किसी भी एमएलएम प्लान में मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते हो।
क्या है अर्नमेट्रो डाॅट इन का प्लान
अर्नमेट्रो डाॅट इन एक बिजनिस बेबसाइट है जो लोगों को नऐ नऐ बिजनिस प्लान के बारें में बताती है। और हजारों लोग यहाॅ बिजनिस प्लान को पढनें आते हैं। जिसको देखते हुये इस बेबसाइट नें एक प्रमोटिंग स्कीम लाॅच की है। इस स्कीम के तहत आप अपनें किसी भी एमएलएम प्लान को यहाॅ प्रमोट कर सकते हो। यहाॅ आपके प्लान के बारें में विस्तृत रूप से बताया जाऐगा। और उसमें आपका रेफरेन्स और मोबाइल नम्बर भी दिया जाऐगा। जिससे आपके प्लान से जुडने का इच्छुक व्यक्ति सीधे आपसे जुड सके। इसमें आपकी रेफर आईडी भी प्रमोट की जाऐगी।
क्या होगा फायदा
इस तरह से आपके बिजनिस प्लान को काफी फायदा होगा। आप अपनें बिजनिस प्लान को उन लोगों के बीच तक पहुॅचा पाओगे जो लोग आपके सम्पर्क से बाहर हैं। या यू कहें कि इस तरीके से आप अपनें प्लान को पूरे वल्र्ड के सामनें प्रमोट कर पाओगे।
चूंकि इसमें आपकी रेफरेन्स व मोबाइल नम्बर होगा इसलिये लोग सीधे आपसे जुडेंगे। और आपको ज्यादा से ज्यादा ज्वाइनिंग मिलेंगी। एक बार बेबसाइट पर प्लान पब्लिश होनें के बाद वो लाइफ टाइम तक यहाॅ लगेगा रहेगा और आपको ज्वाइनिंग मिलेगी।
निशुल्क है प्रमोशन
इस स्कीम के तहत अर्नमेट्रो नें 20 प्लान निशुल्क प्रकाशित करने का लक्ष्य तय किया है। इसके बाद सभी प्लान को 1000 रूपये की राशि लेकर प्रकाशित किया जाऐगा। अगर आप भी अपनें प्लान को प्रकाशित करवाना चाहते हो तो आप +91 701 748 5153 पर व्हाटस एप पर काॅन्टेक्ट कर सकते हो।
