फारूक अब्बास । गर्मियों का मौसम में आईस्क्रीम की डिमाण्ड बढ जाती है। इसलिये गर्मियों के मौसम में आइसक्रीम से जुडे बिजनिस में भी ज्यादा मुन...
फारूक अब्बास। गर्मियों का मौसम में आईस्क्रीम की डिमाण्ड बढ जाती है। इसलिये गर्मियों के मौसम में आइसक्रीम से जुडे बिजनिस में भी ज्यादा मुनाफा होता है। अगर आप इन गर्मियों में कोई बिजनिस शुरू करनें की सोच रहे हो तो आप के पास एक बेहतर विकल्प है आइस्क्रीम पार्लर खोलनें का। आइये जानते हैं इस बिजनिस के बारें में विस्तार से।
अगर आईस्क्रीम ब्राॅण्ड की बात करें तो अमूल लम्बे समय से एक अच्छे ब्राॅण्ड के रूप में बना हुआ है। अगर आप अमूल कियोस्क, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल आउटलेट खोलना चाहते हैं तो आप को एक छोटी सी 100 से 150 वर्ग फुट की दुकान किराये पर ले सकते हो और मात्र एक से दो लाख रूपये के इन्वेस्ट में आप अमूल की फ्रैन्चाइजी ले सकते हो।
अमूल ब्राॅण्ड डिपोजिट के रूप में 25 हजार रूपये की स्क्यिोरिटी जमा करवाता है जो कि तीन साल तक रिफण्ड नही होती है। आप 3 साल बाद इस सिक्योरिटी को रिफण्ड करवा सकते हैं। इसके अलावा रेफ्रिजरेटर, डीप फ्रीजर आदि में करीब 70 हजार रूपये का खर्चा आता है। एक बार सेट आप लग जानें के बाद आप अमूल से प्रोडक्ट मॅगवाकर बेच सकते हो। आपको अमूल के प्रोडक्टस पर 20 फीसदी तक रिर्टन मिलता है।
अमूल ब्राॅण्ड डिपोजिट के रूप में 25 हजार रूपये की स्क्यिोरिटी जमा करवाता है जो कि तीन साल तक रिफण्ड नही होती है। आप 3 साल बाद इस सिक्योरिटी को रिफण्ड करवा सकते हैं। इसके अलावा रेफ्रिजरेटर, डीप फ्रीजर आदि में करीब 70 हजार रूपये का खर्चा आता है। एक बार सेट आप लग जानें के बाद आप अमूल से प्रोडक्ट मॅगवाकर बेच सकते हो। आपको अमूल के प्रोडक्टस पर 20 फीसदी तक रिर्टन मिलता है।
अगर आपके पास थोडा सा ज्यादा बजट है तो आप अमूल का स्कूपिंग पार्लर भी खोल सकते हो। इसमें आपको करीब 6 लाख रूपये तक का निवेश करना पडता है और 300 वर्गफुट का स्पेस आपको चाहिये। स्कूपिंग पार्लर में आपको अमूल के रेसिपी प्रोडक्टस 50 फीसदी व आईस्क्रीम पर 20 फीसदी मार्जिन मिलता है।
अगर किसी वजह से आपको अमूल की फ्रैंचाइजी नही मिल पाती है तो आप क्वालिटी वाल्स या वादीलाल का पार्लर खोल सकते हो। भारत में क्वालिटी के 300 से ज्यादा पार्लर हैं। फैंचाइजी इण्डिया के मुताबिक क्वालिटी वाल्स के पार्लर के लिये 2 लाख रूपये का इन्वेस्ट आपको करना होगा। कम्पनी आपको फुल ट्रैनिंग व मार्केटिंग व प्रमोशनल सर्पोट प्रोवाइट करवाऐगी। वहीं वादीलाल की फ्रैंचाइजी के लिये आपको 400 वर्ग फुट का स्पेश चाहिये और 5 लाख तक निवेश आपको करना होगा।
अगर आप के पास पैसा कम हैं तो आप मल्टी ब्राॅण्ड की आइस्क्रीम भी सेल कर सकते है। इसमें आपके दो फायदे हैं पहला यह है कि आप अपनी मर्जी के अनुसार बजट बनाकर इनवेस्ट कर सकते हो दूसरा यह कि आप के पास हर ब्राॅण्ड के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। अगर आप मल्टी ब्राॅण्ड के प्रोडक्टस के साथ यह बिजनिस शुरू करना चाहते हो तो आप 1 से 2 लाख रूपये में ये बिजनिस शुरू कर सकते हो।
