फारूक अब्बास । जब ब्लाॅग से अर्निंग की बात आती है तो गूगल एडसेन्स का नाम जहन में सबसे पहले आता है। लेकिन इसके साथ यह ख्याल भी आता है कि क्...
फारूक अब्बास। जब ब्लाॅग से अर्निंग की बात आती है तो गूगल एडसेन्स का नाम जहन में सबसे पहले आता है। लेकिन इसके साथ यह ख्याल भी आता है कि क्या कोई गूगल के अल्टरनेटिव भी है। क्या कोई ऐसा दूसरा प्रोग्राम भी है जो गूगल की तरह ही हमारें ब्लाॅग को एडवर्डटाइज प्रोवाइट कराता है।
दोस्तो बेशक गूगल एडसेन्स एक अच्छा विकल्प है अपनें ब्लाॅग की इनकम करनें के लिये। लेकिन जब गूगल एडसेन्स के अप्रूवल की बात आती है तो ज्यादातर लोग गूगल की पोलिसी का पूरा नही कर पाते और उनका एडसेन्स डिसअप्रूव हो जाता है। उसके बाद वो विज्ञापन के किसी दूसरे विकल्प को तलाशना शुरू कर देते है। ऐसे लोगों के लिये एक दूसरी बेबसाइट है ADNOW.COM
ADNOW.COM गूगल एडसेन्स की तरह ही एक एडवर्डटाइजिंग ऐजेन्सी है। हाॅलांकि गूगल एक बेहतर सर्विस है लेकिन सीपीसी के मामलें यह गूगल से आगे है। यानी अगर आपके ब्लाॅग पर ज्यादा क्लिक आते हैं तो एडनाऊ का इस्तेमाल करना न भूलें।
दिसम्बर 2015 में शुरू हुई यह कम्पनी बहुत ही कम समय में पब्लिशर्स के बीच अपनी पहचान बना चुकी है। ये मल्टीनेशनल कम्पनी है जो 107 देशों में काम कर रही है। अपनें 15000 से ज्यादा पब्लिशर्स और 1700 से ज्यादा एडवर्डटाइजर्स के साथ यह कम्पनी बेहतर काम कर रही है।
हिन्दी ब्लाॅगर्स के लिये ये गूगल एडसेन्स से ज्यादा फायदेमन्द साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें नेटिव ऐड्स आते हैं। जिन पर क्लिक करनें की सम्भावना ज्यादा रहती है। वहीं इसका सीपीसी भी गूगल एडसेन्स से ज्यादा है। लेकिन यह कुछ खास विषय के ब्लाॅग के लिये इतना अच्छा नही रहता है। ज्यादातर जोक्स, शायरी, स्टोरी, हेल्थ व लाइफस्टाइल वाले ब्लाॅग पर ज्यादा फायदेमन्द रहता है। सभी बडी बात है इसमें ऐडवर्डटाइज भी हिन्दी भाषा में ही मिलेंगे।
क्या एडसेन्स के साथ भी काम करता है।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या ये एडसेन्स के साथ भी काम करता है। तो इसका सीधा सा जबाब है हाॅ आप इसे अपने ऐडसेन्स के एड के साथ भी लगा सकते हो। यानी अगर आपके पास ऐडसेन्स है तो भी आप एडनाऊ की एड यूनिट लगाकर एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हो। वहीं ऐसे ब्लाॅग जिन पर एडसेन्स बैन या डिसअप्रूव हो गया है उन ब्लाॅग के लिये यह ऐडसेन्स के अतिरिक्त अच्छा विकल्प है।
कैसे करें ज्वाइन
इसे ज्वाइन करना बेहद ही आसान है आप यहाॅ क्लिक करके इसकी अधिकारिक बेबसाइट पर जाकर इसे ज्वाइन कर सकते हो। यह बेबसाइट आपको पेपाल अकाउण्ट पर पेमेन्ट देती है। पेमेन्ट सिस्टम भी एकदम दमदार व विश्वसनीय है।
