फारूक अब्बास । अगर आप सबसे सफल व्यक्तियों की खूबियों का मिलान करें तो एक खूबी सबके अन्दर मिलेगी वो है शिष्टाचार। शिष्टाचार न कि हमें आगे ...
फारूक अब्बास। अगर आप सबसे सफल व्यक्तियों की खूबियों का मिलान करें तो एक खूबी सबके अन्दर मिलेगी वो है शिष्टाचार। शिष्टाचार न कि हमें आगे बढने के मौके देा है बल्कि लोगों के मन में हमारे लिये प्यार व इज्जत की भावना उत्पन्न करता है। अगर हम उदाहरण के तौर पर देखें तो कौन बनैगा करोडपति में अमिताभ बच्चन हाॅट सीट पर बैठनें वाले हर व्यक्ति से इस तरह से बात करते हैं कि सामनें वाले व्यक्ति को महसूस ही नही होता कि वो सदी के महानायक के सामनें बैठा हुआ है।
शिष्टाचार बनाता है महान
किसी भी व्यक्ति को महान बनानें में शिष्टाचार की अहम भूमिका होती है। शोध के मुताबिक शिष्ठ व्यक्ति जिन्दगी में जल्दी कामयाब होता है। जो व्यक्ति सभी के साथ शिष्टाचार से पेश आते हैं उनका दोस्तों का दायरा ज्यादा बढता है। लोग उनकी बात पर विश्वास करते हैं व सहयोग करते हैं।
शिष्टाचार के लिये किसी भी प्रकार के ग्रन्थ पढनें की आवश्यकता नही हैं बस लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करों कि उनको अच्छा लगे। कभी किसी के साथ कटु वार्तालाप मत करो।
मिलती है प्रसन्नता
डा0 विलियम फ्रेंक के अनुसार शिष्ट व्यवहार वाले लोग प्राय खुश मिजाज होते हैं। ये सुखी लोगों में से होते हैं। क्योंकि हर परिस्थिति में इनके साथ देने वाले लोग होते हैं। इनके विरोधी कोई नही होता है अगर होता भी है तो न के बराबर। इन्हे लोग मान सम्मान व भरपूर प्यार देते हैं।
स्वास्थ्यय के लिये भी जरूरी है शिष्टाचार
चिकित्सा विज्ञान भी यह साबित कर चुका है कि शिष्टाचार स्वास्थ्य के लिये भी फायदेमंनद है। आपके अच्छे विचारों से आपका मन ही खुश नही रहता बल्कि आपके तन भी सुकून में रहता है। शिष्टाचार आपके जीवन में होने वाली जटिलताओं से आपको बचाता है।
मिलती है लोकप्रियता
शिष्टाचार से आपको लोकप्रियता भी मिलती है। आप जहाॅ पर भी जाते हो लोग आपसे मिलनें को आतुर होते हैं। आपके पहुॅचनें से पहले ही आपकी तारीफ वहाॅ पहुॅच जाती है। जब लोग आपसे प्यार और आपकी इज्जत करनें लगें तो लोकप्रियता बढनें में जरा भी समय नही लगता।

COMMENTS