फारूक अब्बास। आज कल की जनरेशन में गेम को लेकर काफी उत्सुकता है। अब आउटडोर के गेम्स खत्म होकर उनकी जगह इनडोर गेम्स यानी वीडियो गेम प्रचलन ...
फारूक अब्बास। आज कल की जनरेशन में गेम को लेकर काफी उत्सुकता है। अब आउटडोर के गेम्स खत्म होकर उनकी जगह इनडोर गेम्स यानी वीडियो गेम प्रचलन में आ गये हैं। वहीं मोबाइल क्रान्ति के बाद से मोबाइल गेमिंग का भी क्रेज काफी बढ गया है। इसको ध्यान में रखते हैं गेम डेपलपिंग में सुनहरे भविष्य की अपार सम्भावनाऐं हैं।
जिस रफ्तार से आईटी सेक्टर बढ रहा है उसी रफ्तार से ही गेमिंग का क्रेज बढ रहा है और उसी के साथ साथ बढ रही है गेम डेवलपर्स की माॅंग। गेम डेवलपर मूल रूप से एक साॅफ्टवेयर इंजीनियर होता है। लेकिन उसकी यूनिक सोच उसे गेम डेवलपर बना देती है। अगर आप भी गेम डेवलपर बनना चाहते हो तो आपके पास हुनर के साथ साथ गेम्स से लगाव भी होना चाहिये।
कैसे बनें गेम डेवलपर
एक गेम डेवलपर बननें के लिये आमतौर पर इंजीनियरिंग, कम्पयूटर या विज्ञान या आईटी सम्बन्धित क्षेत्र की डिग्री की आवश्यकता होती है। इसके अतिरिक्त अगर आप के अन्दर जज्बा है तो आप कुछ आॅनलाइन बेबसाइट की मदद से भी गेम डेवलपिंग सीख सकते हो या फिर आप गेम डेवलपिंग के किसी अच्छे संस्थान से शाॅर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हो। आम तौर पर यह कोर्स 2 माह से लेकर 12 माह तक के होते हैं।
कैसे होती है इनकम
मोबाइल गेमिंग में दो तरीके से इनकम होती है अगर आप अपनें गेम को फ्री यूजर्स के लिये बनाते हो तो आप उसमें किसी अच्छे एडवर्डटाइजर से सम्पर्क करके अपनें गेम में विज्ञापन लगा कर पैसे कमा सकते हो। वहीं अगर आप को एप्प ज्यादा अच्छा है तो आप उसके बदलें में कुछ पैसे चार्ज कर सकते हो। हाॅलांिक ऐसे लोगों की सख्या बहुत कम हैं जो गेम को पैसे देकर डाउनलोड करते हों लेकिन फिर भी इससे अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हो। इसके अलावा किसी कम्पनी के लिये गेम बनाकर भी पैसे कमा सकते हो। आप फ्रीलाॅन्सिंग काम भी कर सकते हो।
कितनी होगी इनकम
यदि आप किसी कम्पनी में बतौर गेम डेवलपर जाॅब करते हो तो आपकी शुरूआती इनकम 15 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह होगी। लेकिन 3 से 5 साल के अनुभव के बाद आपको 50 हजार रूपये तक आसानी से मिल जाऐंगे। इसके अलावा अगर आपका कोई प्रोजेक्ट सुपर हिट साबित होता है तो आप एक ही गेम से करोडो रूपये कमा सकते हो।
