फारूक अब्बास । पेटीएम से जुडे उपभोक्ताओं के लिये एक बडी खबर है। जो लोग पेटीएम चलाते हैं तो आप के लिये यह जान लेना जरूरी है। दरअसल पेटीएम क...
फारूक अब्बास। पेटीएम से जुडे उपभोक्ताओं के लिये एक बडी खबर है। जो लोग पेटीएम चलाते हैं तो आप के लिये यह जान लेना जरूरी है। दरअसल पेटीएम को अब भारतीय रिजर्ब बैंक द्वारा पेमेंन्ट बैंक का लाइसेन्स दिया गया।
पेटीएम द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार अब पेटीएम 23 मई 2017 से पेमेन्ट बैंक संचालन शुरू करने जा रहा है। इससे पहले पेटीएम एक वैलेट के रूप में काम कर रहा था और नोटबन्दी के बाद से भारतीयों का सबसे पसन्दीदा वैलेट बन कर उभरा था। नोटबन्दी में पेटीएम नें लोगों को बहुत सहारा दिया था।
भारतीय रिजर्ब बैंक के निर्देशों के अनुसार, कम्पनी अपनें वैलेट बिजनिस को एक नए निगमित पेमेन्ट बैंक कम्पनी में परिवर्तित कर रही है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड का लाइसेंस भारतीय नागरिक व कम्पनी के फाउण्डर विजय शेखर शर्मा को मिला है।
आप के लिये यह जान लेना जरूरी है कि अगर आपने 23 मई से पहले कम्पनी को कोई सूचना नही दी है तो आपको पेटीएम वैलेट अपनी उसी क्षमता के साथ पेटीएम पेमेंटस बैंक लिमिटेड में चला जाऐगा।
यदि आप पेटीएम वैलेट का लाभ आगे नही उठाना चाहते हो तो आपको कम्पनी को help@paytm.com पर मेल करके सूचित करना होगा या फिर paytm.com/care पर जाकर आॅनलाइन रिक्वेस्ट दर्ज करनी होगी। ऐसा करनें से आपका पेटीएम वाॅलेट बन्द करके आपकी बची हुई रकम को आपके खाते में भेज दिया जाएगा।
