फारूक अब्बास। करोडपति बनना तो हर कोई चाहता है। लेकिन निवेश की सही जानकारी व मार्गदर्शन न मिलनें के कारण करोडपति बनने का सपना सपना ही रह ज...
फारूक अब्बास। करोडपति बनना तो हर कोई चाहता है। लेकिन निवेश की सही जानकारी व मार्गदर्शन न मिलनें के कारण करोडपति बनने का सपना सपना ही रह जाता है। लोगों को लगता है कि करोडपति बननें के लिये बहुत सी मेहनत और बडे बडे काम करनें होते हैं। लेकिन सही बात तो यह है कि छोटा सी प्लानिंग से आप करोडपति बन सकते हो।
करोडपति बननें का कोई शाॅर्टकट नही हैं। अगर आप सही समय पर सही जगह पर निवेश करते हो तो आप कम समय में अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करते हुये भी आसानी से करोडपति बन सकते हो। लेकिन इसके लिये आपको सही रणनीति अपनानी होगी।
हर माह 5000 का करना होगा निवेश
अगर आप रोजाना 170 रूपये की सेविंग करते हो तो आप पूरे महीनें में 5100 रूपये बचा लेते हो। आपको हर माह 5000 रूपये 30 साल के लिये निवेश करने होंगे आप 30 साल बाद करोडपति बन जाओगे। इसके लिये आपको सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेन्ट प्लान यानी एसआईपी में इनवेस्ट करना होगा। एसआईपी में एक लम्बी टाइम पीरियड के इन्वेस्टमेंन्ट में आपको 12 प्रतिशत सालाना सालाना रिर्टन मिलेगा।
अगर आप 30 साल के लिये 5000 रूपये महीनें का निवेश करते हो तो अनुमानित 12 फीसदी सालाना रिर्टन के हिसाब से आपको करीब 1.74 करोड रूपये का रिर्टन प्राप्त होगा। जबकि 30 साल में आपके सिर्फ 1800000 रूपये का निवेश होगा। यानी आपके इनवेस्टमेन्ट का 9 गुना रिर्टन आपको 30 साल में मिल जाऐगा। जोकि आपके किसी अन्य निवेश से कहीं ज्यादा है।
वहीं अगर आप 10 हजार रूपये महीनें का निवेश करते हो तो 25 साल में आपको लगभग 2 करोड रूपये का रिर्टन मिलेगा। जबकि 22000 हजार रूपये महीनें के निवेश में आप 20 साल में 2.27 करोड रूपये के मालिक बन जाओगे।
इसके अलावा आप अगर 5500 रूपये महीनें की बैंक में आरडी भी खुलवाओंगे तो 9 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से आप 30 साल में 1 करोड रूपये से ज्यादा की रकम प्राप्त कर लोगे।
