फारूक अब्बास । रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया नें प्राइवेट सेक्टर से डिप्टी गर्वनर के लिये आवेदन माॅगे हैं। आरबीआई नें इस पोस्ट के लिये विज्ञापन ...
फारूक अब्बास। रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया नें प्राइवेट सेक्टर से डिप्टी गर्वनर के लिये आवेदन माॅगे हैं। आरबीआई नें इस पोस्ट के लिये विज्ञापन दिया है। इस पद के लिये जरूरी नियम व शर्तें पूरी करनें वाला कोई भी व्यक्ति आरबीआई का डिप्टी गर्वनर पद के लिये अप्पलाई कर सकता है। सरकार नें पहली बार इस पद के लिये विज्ञापन जारी किया है।
रिजर्व बैंक की और से जारी विज्ञापन के अनुसार बैकिंग और फाइनेशियल मार्केट आपरेशंस में कम से कम 15 साल का अनुभव रखनें वाले लोग इस पद के लिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास फुल टाइम डायरेक्टर या बोर्ड मेम्बर का अनुभव होना चाहिये। इसके साथ ही फाइनेशियल मार्केट में सीनीयर लेवल पर सुपर विजन व कम्पलाॅयन्स की जानकारी होनी चाहिये।
आरबीआई के जारी विज्ञापन के अनुसार चुने गये डिप्टी गर्वनर की नियुक्ति 3 साल के लिये होगी। इसके लिये 2.25 लाख रूपये के फिक्स सैलरी व अलाउन्स मिलेंगे। इस पद पर आवेदन करनें की अधिकतम आयु सीमा 60 साल तय की गई है। 31 जुलाई 2017 को आवेदक की उम्र 60 साल से ज्यादा नही होनी चाहिये।
इस पद पर आवेदन करनें की अन्तिम तिथि 21 जून 2017 है। इस पद पर नियुक्ति 3 साल के लिये होगी। नियुक्त कैंडिडेट दोबार नियुक्ति पानें का पात्र होगा। एप्पलीकेशन फार्म वित मंत्रालय की अधिकारिक बेबसाइट http://financialservices.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
