फारूक अब्बास । गूगल एडसेन्स की पाॅलिसी को लेकर ज्यादतर लोग भ्रमित रहते हैं। कई बार हमारी गलतियों की वजह से गूगल एडसेन्स का अकाउण्ट बन्द हो...
फारूक अब्बास। गूगल एडसेन्स की पाॅलिसी को लेकर ज्यादतर लोग भ्रमित रहते हैं। कई बार हमारी गलतियों की वजह से गूगल एडसेन्स का अकाउण्ट बन्द हो जाता है और हमें इसके पता भी नही चलता। गूगल एडसेन्स की पाॅलिसी अंग्रेजी में होनी की बजह से हम उन्हे ठीक से समझ नही पाते हैं। आज हम आपको बतानें जा रहे हैं गूगल एडसेन्स की पाॅलिसी के बारें में। जिन्हे जानकर आप अपनें गूगल अकाउण्ट को बचा सकते हो।
1. खुद की बेबसाइट पर लगे एड पर कभी क्लिक न करें
खुद की बेबसाइट पर लगे विज्ञापनों पर कभी भी भूल कर क्लिक न करें और नही अपनें दोस्तो से क्लिक करनें को कहें। आपके द्वारा या आपको दोस्तों के द्वारा किये गये क्लिक का पता गूगल एडसेन्स लगा लेता है और वो अवैध क्लिक्स में गिनें जाते हैं।
2. एक यूजर की तरह सोचो
आप खुद को एक विजीटर की तरह सोचो। ऐसा करनें से आप अपने ब्लाॅग के लिये क्वालिटी कन्टेन्ट लिख पाओगे। इससे आपके ब्लाॅग की रैकिंग अच्छी होगी और आपको रेवेन्यू भी ज्यादा मिलेगा। अगर आप की ब्लाॅग पर काम की जानकारी नही हैं तो यूजर द्वारा आपके ब्लाॅग पर नही आऐगा। इससे आपके ब्लाॅग की रैंक और आपकी इनकम दोनों घट जाऐंगी।
3. कन्टेन्ट साफ सुथरा रखें
यहाॅ साफ सुथरे से मतलब ऐसे कन्टेन्ट से हैं जो यूजफुल है उसके साथ साथ ही अश्लील न हो। गूगल की कन्टेन्ट गाइडलाइन के मुताबिक अश्लील कन्टेन्ट पूरी तरह से प्रतिबन्धित है।
4. विज्ञापन से ज्यादा कन्टेन्ट रखें
बहुत से ब्लाॅगर के ब्लाॅग पर कन्टेन्ट तो नाम के लिये होता है। लेकिन एडसेन्स के एड यूनिट बहुत ज्यादा होते हैं। लेकिन गूगल इस चीज को पसन्द नही करता है। इसलिये कोशिश करें कि एक पेज पर ज्यादा से ज्यादा कन्टेन्ट हो न कि ज्यादा से ज्यादा एड यूनिट
5. अटपटे ले आउट से बचें
कई टेम्पलेट में ऐसे लेआउट हैं जिनमें एड ऐसी जगह होता है जहाॅ गलती से क्लिक होनें की सम्भावना ज्यादा होती है। गूगल एडसेन्स चाहता है कि यूजर उसके विज्ञापन पर क्लिक अपनी मर्जी से करें न कि किसी लालच या गलती से। क्योंकि लालच या गलती से किये गये क्लिक्स से एडवर्डटाइजर को कोई फायदा नही होता है। इसलिये अब टेम्पलेट चुनने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें।
6. चोरी किये कन्टेन्ट का इस्तेमाल न करें
अगर आप किसी दूसरे के चोरी किये गये कन्टेन्ट का इस्तेमाल करते हैं या तोड मरोड कर कन्टेन्ट लिखते हैं तो संभल जाइये। गूगल इसे बिल्कुल पसन्द नही करता। ऐसा करनें पर आपका एडसेन्स अकाउण्ट तो सस्पेण्ड होगा ही साथ साथ गूगल आपकी बेबसाइट को भी बैन कर सकता है।
7. अवैध तरीकें से ट्रैफिक जुटानें की कोशिश न करें
आप अपनें ब्लाॅग का ट्रैफिक बढानें के लिये अगर किसी अवैध तरीके का इस्तेमाल करतें हैं तो अब ऐसा करना बन्द कर दीजिये। गूगल पाॅलिसी के तहत आपके पास आनें वाले सभी विजीटर 100 प्रतिशत रियल होने चाहिये।
ज्यादातर नये यूजर्स गूगल की पाॅलिसी को नजर अंदाज कर देते हैं जिसकी वजह से उनका गूगल एडसेन्स अकाउण्ट बन्द हो जाता है। अगर आप भी गूगल एडसेन्स की पाॅलिसी से अंजान हैं तो इस पोस्ट में ली गई बातों को ध्यान में रखकर काम करें।

COMMENTS