फारूक अब्बास । मॅंहगाई के इस दौर में पार्टटाइम जाॅब लोगों की जरूरत बन गई है। इसके अलावा अगर आप एक स्टूडेन्ट या ग्रहणी हो तो भी जेब खर्च क...
फारूक अब्बास। मॅंहगाई के इस दौर में पार्टटाइम जाॅब लोगों की जरूरत बन गई है। इसके अलावा अगर आप एक स्टूडेन्ट या ग्रहणी हो तो भी जेब खर्च के लिये पार्टटाइम जाॅब आपके लिये एक बेहतर विकल्प है। आइये जानते हैं 10 पार्टटाइम जाॅब के बेस्ट आॅप्शन। अगर आप में वाकई हुनर है तो आप 30 से 40 हजार रूपये इन पार्टटाइम जाॅब से आसानी से कमा सकते हो।
साॅफ्टवेयर डेवलपर
अगर आप पर प्रोग्राममिंग आती है तो आप एक साॅफ्टवेयर डेवलपर के रूप में पार्टटाइम काम कर सकते हो। इसके लिये आप किसी भी कम्पनी से काॅन्ट्रेक्ट कर सकते हो। आज कल साॅफ्टवेयर डेवलपर्स की मार्केट में बहुत डिमाण्ड है। आप पार्टटाइम या प्रोजेक्ट बेस दोनों तरीकों से काम कर सकते हो।
इस जाॅब मेें आप को डेवलपिंग से सम्बन्धित काम जैसे बेबसाइट, एप या कोई साॅफ्टवेयर डेवलप करना आदि कार्य करनें होंगे।इस पार्ट टाइम जाॅब में आप 1500 से 2000 रूपये प्रति घण्टे तक कमा सकते हो।
काॅपी एडिटर/राइटर
इस काम के लिये आपका काॅपी एडिटिंग और राइटिंग में कुशल होना जरूरी है। इसके साथ ही आपकी रूचि भी इस फील्ड में होनी चाहिये। अन्यथा आप बहुत जल्दी ही इस काम से ऊब जाओगे।
इसमें आपको कटेन्ट एडिटर के तौर पर ग्रामर व स्पेलिंग या सेन्टेन्स को ठीक करना व एडिट करना होगा। इस कार्य में शब्दों व पेज के हिसाब से पेमेन्ट मिलता है। अमूमन आप 1100 रूपये प्रति घण्टे तक कमा सकते हो।
फ्रीलाॅन्स फोटोग्राफी
अगर आप को फोटोग्राफी का शौक है तो आप इसे अपनें पार्टटाइम करियर के रूप में भी उपयोग कर सकते हो। आपको बस फोटोग्राफी की कुछ बेसिक चीजें जैसे फोटोशाॅप, डिजाइनिंग व इण्टरनेट टूल्स की जानकारी होनी चाहिये।
इसमें आप किसी बेबसाइट, न्यूज ऐजेन्सी, संस्था या किसी व्यक्ति के लिये फोटोग्राफी का काम कर सकते हो। इस काम में भी आपको प्रति घण्टे के हिसाब से पैसे मिल जाता है। अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर हो तो आप आसानी से 1400 रूपये प्रति घण्टे तक कमा सकते हो।
सोशल मीडिया असिस्टेन्ट
इस काम में आपको सोशल मीडिया पर बतौर असिस्टेट काम करते किसी अन्य व्यक्ति, न्यूज चैनल, संस्था के सोशल अकाउण्टस जैसे फेसबुक टिवटर आदि को मैनेज करना होगा। इस काम के भी आपको अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं। आप 1000 रूपये घण्टा तक चार्ज कर सकते हो।
डेटा एण्ट्री आॅपरेटर
इस काम में आप को आॅनलाइन डेटा एण्ट्री का काम मिलेगा। आप को अगर अच्छे से टाइपिंग आती है तो यह काम आपके लिये बेस्ट है। इस काम में आपको कागजों में दर्ज आॅकडों को कम्प्यूटर में उतारना होता है। कई कम्पनियाॅ आपको आॅनलाइन डेटा एण्ट्री का वर्क प्रोवाइड करवाती हैं।
इस काम में आप अपनी स्पीड के हिसाब से पैसा कमा सकते हो। आपकी स्पीड जितना ज्यादा अच्छी होगी आप उतना ज्यादा पैसा कमा पाओगे। इस काम में आपको प्रति शब्द के हिसाब से लेकर प्रति एण्ट्री तक का पैसा मिलता है। इस काम में आप आसानी से 500 से 700 रूपये प्रति घण्टा तक कमा सकते हो।
