फारूक अब्बास । जब बात ऑनलाइन इनकम की होती है तो एक नाम सबसे पहले जहन में अाता है वो है Google Adsense गूगल एडसेन्स को लेकर लोगों के मन म...
फारूक अब्बास। जब बात ऑनलाइन इनकम की होती है तो एक नाम सबसे पहले जहन में अाता है वो है Google Adsense गूगल एडसेन्स को लेकर लोगों के मन में तमाम सबाल होते हैं। गूगल एडसेन्स के अकाउण्ट को लेकर ज्यादातर लोग भ्रमित रहते हैंं। आइये जानते हैैं गूगल एडसेन्स केे बारें में विस्तार से।
गूगल एडसेन्स गूगल की एक सर्विस है जो पबलिशर्स को विज्ञापन प्रकाशित करनें के बदले पैसा देती हैैै। गूगल एडसेन्स गूगल एडवर्ड का सहायक हैैै। दरअसल गूगल एडवर्ड मार्केट से विज्ञापन और पैसों को कलेक्ट करता है और गूगल एडवर्ड उन्ही विज्ञापनों को पब्लिशर्स में बॉटता देता हैैै और अपनी कमीशन काट कर पैसा पब्लिशर्स को दे देता हैैै।
वैसे तो लोगों मेें गूूूूगल एडसेन्स को लेकर बहुत भ्रम हैैं और लोग ज्यादातर गूगल एडसेन्स के अकाउण्ट के लेकर चितिन्त रहता है लेकिन अगर एक बार गूगल एडसेन्स की पालिसी अगर समझ ली जाऐं तो कोई भी दिक्कत की बात नही होती हैैै।
क्या गूगल एडसेन्स से पैसे कमाऐं जा सकते हैंं
अगर आप एक अच्छे पब्लिशर हो यानी आपके पास एक अच्छा ब्लॉग या बेबसाइट है तो गूगल एडसेन्स से आप आसानी से पैसे कमा सकते हो। इसके लिये आपको सिर्फ गूगल के कुछ कोडस अपने ब्लॉग या बेबसाइट पर लगानें होंगे जिससे गूगल एडसेन्स के विज्ञापन आपके ब्लॉग पर दिखाऐं देने लगेंगे और आपकी इनकम शुरू हो जाऐगी। गूगल एडसेन्स अपने विज्ञापन पर होने वाले हर क्लिक के बदलें मेें आपको पैसा देता हैैै। इसके अलावा आपको आपके विजीटर के हिसाब से भी पैसे देेेेता हैैै।
कैसे मिलता है गूगल एडसेन्स का अकाउण्ट
गूगल एडसेन्स का अकाउण्ट लेने के लिये आपके पास एक गूगल अकाउण्ट (जीमेल अकाउण्ट) होना चाहिये और दूसरा आपके पास एक अच्छा ब्लॉग या बेबसाइट होना चाहिये। आवेदन के समय आपको अपना ब्लाॅॅॅग या यूआरएल को सबमिट करना होगा। फिर गूगल एडसेन्स की टीम आपके ब्लॉग को देखेगी उसको अपने पैरामीटर्स पर परखेगी अगर अाप का ब्लॉग उनके पैरामीटर्स पर खरा उतरता है तो आपको अप्रूवल िमिल जाऐगा। जिसके बाद आप आसानी से गूगल से पैसे कमा सकते हो।
गूगल एडसेन्स से कितनी कमाई होती है
ज्यादातर लोगों का एक यही सवाल रहता है कि आखिर गूगल एडसेन्स से कितनी इनकम हो सकती हैैै। दोस्तो वैसे तो यह आपके ब्लॉग के कन्टेण्ट, लोकप्रियता और पाठकों की लोकेशन के हिसाब से तय होता है लेकिन फिर भी अगर अाप एक अच्छा ब्लॉग या बेबसाइट चलाते हो उसकी लोकप्रियता ज्यादा है तो आप आसानी से 50 से 60 हजार रूपये महीनें कमा सकते हो। वैसे कई लोग गूगल एडसेन्स से एक एक महीनें में 4-5 लाख रूपये कमाते हैं लेकिन उस स्टेज तक पहूचनें के लिये कडी मेहनत और एक निश्चित समय लगता है आप पहले दिन से अगर इतनी इनकम करना चाहते हो आप गूगल एडसेन्स को भूल जाइये।
फ्री की इनकम की जुुगाड नही हैं गूगल एडसेन्स
जो लोग गूगल एडसेन्स को फ्री की इनकम का तरीका मानते हैं तो वो एक बात समझ लें आज कल बैठे ििबिठाये कोई पैसा नही देता हैैै। अगर आप गूूूूगल एडसेन्स से वास्ततिक इनकम करना चाहते हो तो आपको भी हार्डवर्क करना होगा सिर्फ सपनें देखनें से कुछ नही होगा। बहुत से नऐ नऐ ब्लॉगर्स आते हैैं गूूूूगल एडसेन्स से पैसे कमानें के चक्कर में और कब गायब हो जाते हैं पता नही चलता। गूगल एडसेन्स से वे लोग ही पैसा कमा पाते है जो कुछ नया करनें का जुनून रखते हैं और ब्लॉगिंंग करनें के साथ साथ सही मार्केटिंग स्ट्रैटजी पर भी ध्यान रखते हैं।
डॉलर मेें होती है कमाई
गूगल एडसेन्स की खास बात यह है कि गूगल की इनकम डालर्स में होती है इसलिये भारतीयों में इसका क्रेज ज्यादा है क्योंकि डॉलर मेें कम इनकम भी जब रूपये में कनवर्ट होती है तो यह बहुत हो जाती है और आपको एक अच्छी इनकम मिल पाती हैैै।
एडसेन्स पैसा कैसे देती है
गूगल एडसेन्स वायर ट्रान्सफर तकनीकि के जरिये सीधे आपके बैंक खाते में पैसे देती है। गूगल का पेमेन्ट हर महीनें की एक निश्चित तारीख को आपके बैंक अकाउण्ट में िमिल जाता है। लेकिन इसके लिये आपको अपनी KYC गूगल मेें सवमिट करनी होगी।

COMMENTS